36 C
Siwān
Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 3743

दरौंदा में रामगढ़ा में अधेड़ को मारी गोली, रेफर

0
firing in siwan

प्रवेज़ अख्तर/सिवान- जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के रामगढा गांव में बुधवार की देर शाम गोली मारकर एक अधेड़ घायल कर दिया गया। घायल रामगढा निवासी इंद्रदेव सिंह सिंह को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। जहां वह इलाजरत बताया जाता है। सीवान सदर अस्पताल में नगर थाना के एसआई बालदाउ सिंह को दिये फर्द बयान में कमलेश्वर सिंह ने गांव के ही विजय सिंह, संजय सिंह व कमलेश्वर सिंह को आरोपित किया है। बयान में कहा है कि तीन आदमी मेरे दरवाजे पर पहुंचे और गोली मार दी। गोली मारने के बाद तीनों वहां से भाग गये। गोली लगने के बाद परिजन घर से बाहर निकले और दरौंदा थाना को भी सूचित किया।

firing in siwan

थाना क्षेत्र के रामगढ़ा गांव की है घटना

पुलिस टीम के साथ इलाज के लिये घायल को नजदीकी रेफरल अस्पताल महाराजगंज भरती कराया गया जहां से उन्हें सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में इलाज के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिये पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। इस संबंध में दरौंदा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि फर्द बयान मिला है पुलिस इस मामले में जांच व कार्रवायी में जुटी है इन दोनों परिवारों के बीच जमीनी विवाद है जिसको लेकर हीं यह घटना हो सकती है।

यह भी पढ़े- सड़क हादसे में बाइक सवार डॉक्टर समेत दो की दर्दनाक मौत

घायल का पीएमसीएच में चल रहा इलाज

जहां तक गांव व क्षेत्र में भी इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं है क्षेत्र के लोग इसे प्लांट की कार्रवायी भी बता रहे है। लोगों का यह भी कहना है कि अगर जान लेने के नियत से गोली मारी जाती तो हाथ में ही गोली क्यो लगती वहीं कुछ लोगों का कहना है कि जमीनी विवाद में कुछ भी हो सकता है बहरहाल पुलिस की जांच से ही मामला पूरी तरह साफ हो सकेगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अपहृता को तरवारा से किया बरामद

0

प्रवेज़ अख्तर/सिवान- जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से लगभग 6 माह पहले शादी की नियत से अपहरण की गई 16 वर्षीय लड़की को बसंतपुर थाने की पुलिस ने तरवारा से बरामद कर लिया जिसे पुलिस गुरुवार को 164 के बयान हेतु सीवान कोर्ट ले गई। बता दें कि 25 अगस्त 17 को थाने के एक गांव से 16 वर्षीय लड़की को शादी के नियत से अपहरण कर लेने मामले में पिता के बयान पर कांड संख्या 300/17 दर्ज की गई थी। जिसमें जानकी नगर के शिव चरण शर्मा समेत 4 लोगो को नामजद किया गया था।

एक दिन पहले लापता छात्रा का शव बरामद, सनसनी

जिले के बड़हरिया थाना छेत्र के लकड़ी – मीरगंज रोड के लकड़ी दरगाह बाजार से एक किलोमीटर पष्चिम रमेश चौधरी के घर के बगल और सड़क के दखिन बृहस्पतिवार की सुबह 7 बजे के लगभग 20 वर्षीय छात्रा का मृत लाश को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया।मृतका थाना छेत्र के लकड़ी दरगाह टोले गुलाम गौस निवासी स्वर्गीय खेदन साह की 20 वर्षीय पुत्री सुमन कुमारी बताई जाती है।

लकड़ी दरगाह बाजार से एक किमी दूर मिला शव

मृतक के बड़े भाई नागेंद्र साह ने बताया कि सुमन कुमारी इंटर तक पढ़ाई करने के बाद गोपालगज जिला के मीरगंज बाजार स्थित एक कम्प्यूटर में कम्प्यूटर की पढ़ाई कर रही थी।उन्होंने बताया कि सुमन अन्य दिनों की तरह बुधवार के दिन भी अपने गांव के सहेली शारदा कुमारी पिता प्रह्लालाद साह के साथ मीरगंज कम्प्यूटर के क्लास करने घर से 10 बजे दिन में लगभग पैदल गयी।शाम तक जब आपस घर नही आई तो खोज बिन और पूछताछ शुरू हुआ।इसी क्रम में मृतक सुमन कुमारी की गांव की सहेली शारदा कुमारी घर आ गयी थी।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिश जांच में जुटी

उससे पूछताछ किया गया तो वह नही बता सकी बोली कि हमारे साथ घर से जाने के बाद वह एकले कम्प्यूटर क्लास करने चली गयी ।उसके बाद उससे मेरी मुलाकात नही हुई और मैं एकले ही घर चली आयी।उन्होंने बताया कि उसके बाद मैं सिवान और मेरा छोटा भाई हरेंद्र साह मीरगंज ढूढने निकल गए।काफी खोज बिन और पूछताछ करने बाद 8,30 बजे रात में हमदोनो भाई घर वापस आ गये, लेकिन सुमन का पता नही चल सका।उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को बड़हरिया थाना में गुमशुदगी की सूचना दुगा ।आज सुबह स्थानीय चौकीदार मुन्ना मिया ने खबर दिया कि सुमन का मृत लाश मिला है ,आकर देखो।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सड़क हादसे में बाइक सवार डॉक्टर समेत दो की दर्दनाक मौत

0

प्रवेज़ अख्तर/सिवान- सीवान से बड़ी दुःखद खबर है यहाँ के प्रसिद्ध वैद्य वीरेंद्र उपाध्याय के बड़े लड़के डॉ किसलय की गुरूवार की शाम एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी इस भीषण सड़क हादसे में किसलय के साथ उसके एक मित्र की भी सोपत डेथ हुयी है। दोनों के मौत की खबर जैसे ही आई पूरा सीवान जिला शोकाकुल हो उठा सदर अस्पताल से लेकर वैद्य वीरेंद्र उपाध्याय के घर तक लोगों का तांता लग गया।

bikehadsainsiwan

मिली जानकारी के अनुसार, सीवान शहर के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के नयी बस्ती मालवीय नगर मुहल्ला निवासी और बिहार के प्रसिद्द वैद्याचार्य वैद्य वीरेंद्र उपाध्याय के बड़े पुत्र डॉ किसलय अपने मित्र व मुहल्ला निवासी पंकज रस्तोगी के साथ किसी न्योता में गये। जहाँ से शाम में वापस लौटने के समय गौतम बुद्ध नगर तरवारा थाना क्षेत्र के माधोपुर स्थित विद्यालय के पास उनकी बाइक को एक अनियंत्रित स्कॉर्पियों ने टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी वहीं एक का शव स्कुल की इमारत के दो मंजिले पर जा कर फंस गया।

bikehadsa

घटना की जानकारी मिलने के बाद गौतम बुद्ध नगर तरवारा थाना पुलिस ने मौके पर पहुँच दोनों क्षत-विक्षत हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा। अस्पताल में शवो के आते ही पुरे शहर में मातम छा गया. जिले भर के लोगों के लिए अति सम्मानित वैद्य जी के पुत्र की हादसे में मौत से पूरा शहर शोकाकुल हो गया और लोग ढाडस बधाने अस्पताल और वैद्य जी के घर पहुँचने लगे. मृतक डॉ किसलय की डेढ़ साल पूर्व ही शादी हुयी थी. उनकी मौत से परिजनों का हाल बेहाल है. जहाँ माँ पत्नी और बहन रोते रोते मुर्च्छित हो जा रहीं हैं।

bikehadsainsiwann

वहीं छोटा भाई डॉ शशांक अचेतावस्था में चले गये हैं जबकि वैद्य जी इस कदर सदमे हैं कि अपने पोते को गोद में लिए कुर्सी से जड़ हो गये हैं. बता दें कि दुर्घटना में स्कार्पियो चालक और उसमे सवार एक कैंसर के मरीज समेत कुल तीन लोग भी चोटिल हुए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बसतपुर में लोगों ने बाइक चोर को दबोचा, भेजा गया जेल

0
bike chore in siwan

बसतपुर हाईस्कूल के समीप ग्रामीणों ने शनिवार की शाम खदेड़कर तीन बाइक चोरों में से दो को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया चोर डेरनी थाने के पिराड़ी गांव का बब्लू सिंह व डेरनी थाने के बजराहां गांव का दीपक कुमार शामिल हैं। तीसरा चोर पिराड़ी गांव के ही कमल राम भागने में सफल रहा।

bike chore in siwan

थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस संध्या पहर गश्ती पर निकली हुई थी तभी गुप्त सूचना मिली कि बसतपुर हाईस्कूल के समीप एक बाइक लेकर तीन लड़के खड़े हैं और तीनों चोरी की बाइक के फेरे में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच दो चोरों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इनके पास से चोरी की एक बजाज डिस्कवर व एक मास्टर की भी बरामद की है। थाना प्रभारी ने बताया कि तीसरे चोर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुछ-ताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।

bike thief in siwan

 

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गणतंत्र दिवस के अवसर पर 9:05 बजे होगा राजेंद्र स्टेडियम में झंडोतोलन

0

सिवान में गणतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह कार्यक्रम राजेंद्र स्टेडियम में सुबह 9:05 मिनट पर आयोजित होगा। इस साल 2018 में प्रभारी पर्यटन मंत्री द्वारा झंडोतोलन का कार्यक्रम होगा। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि समाहरणालय में 10:30 बजे झंडोतोलन किया जाएगा। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में 10:40, अनुमंडल कार्यालय सिवान में 10:50, जिला परिषद परिसर में 11:00 बजे , बिहार गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय परिसर में 11:10 बजे ,पुलिस लाइन मैदान में 11:25 बजे, झंडोतोलन किया जाएगा। इस दिन राजेंद्र स्टेडियम में एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है जो दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा।

republic day in siwan

टाउन हॉल में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है

26 जनवरी गणतंत्र दिवस (Republic Day celebration in siwan) के अवसर पर शहर के VM हाई स्कूल में झंडोतोलन तथा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इस आशय की जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य कात्यायनी कुमारी ने बताया इसके लिए सभी बच्चों को पूर्व सूचना दे दी गई है प्रधानाध्यापक ने अभी बताया कि सुबह 7:15 बजे से 8:15 बजे के बीच छात्र विद्यालय से प्रभात फेरी निकालेंगे। प्रभात फेरी में तख्तियों पर गणतंत्र दिवस, शराबबंदी, बाल विवाह, एवं दहेज मुक्त बिहार उन्मूलन से संबंधित नारे लिखे रहेंगे।

यह भी पढ़े- हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सरस्वती पूजा

republic day in siwan rajendra stadium

NCC के छात्रों द्वारा परेड भी किया जाएगा। NCC अध्यापक सैयद अलाउद्दीन ने बताया कि पहले से ही गणतंत्र दिवस के लिए छात्रों ने पूर्वाभ्यास शुरू कर दिया है।

Siwan news.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सरस्वती पूजा

1

सिवान में प्रत्येक विद्यालय कॉलेज तथा कोचिंग संस्थानों में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया गया। इसके साथ ही छात्र-छात्राएं अपने अपने मोहल्ले में भी सरस्वती पूजा का आयोजन किए हुए थे। सिवान के विद्यालय जैसे – महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, संघमित्रा पब्लिक स्कूल, DAV पब्लिक स्कूल, लिटिल फ्लावर हाई स्कूल, ZAI इस्लामिया कॉलेज, DAV PG कॉलेज, DAV इंटरमीडिएट कॉलेज, VM मिडिल स्कूल,VM हाई स्कूल के साथ साथ सक्सेस मिरर साइंस कोचिंग सेंटर, संस्कार केमिस्ट्री क्लासेस, AIM ट्यूटोरियल, लाइफ लाइन कोचिंग क्लासेस, मे सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया गया इसके साथियों मैरवा के तमाम स्कूल में भी सरस्वती पूजा को लेकर संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

latestsiwannews

जिले के हसनपुरा प्रखड क्षेत्र में भी श्रद्धा भ्‍ाक्ति के साथ विद्या के देवी मां सरस्‍वती की पूजा अर्चना की जा रही है। रजनपुरा गाँव में बच्चों का उत्साह कड़ाके ठड में भी देखा गया। आकर्षक पंडाल बनाये हुए हैं। बसंत पचमी को श्री पंचमी और ज्ञान पंचमी भी कहा जाता है। भारत में ज्ञान पचंमी का त्योहारी काफी साल से मनाया जा रहा है। मान्यता है कि इस दिन माता सरस्वती का जन्म हुआ था। इसलिए बसंत पचमी के दिन सरस्वती माता की विशेष पूजा किया जाता है।

यह भी पढ़ेबाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ बनाई गई मानव श्रृंखला

siwannews

हे वीणावादिनी सरस्वती,हंसवाहिनी सरस्वती। विद्यादायिनी सरस्वती,नारायणी नमोस्तुते। पूरे रघुनाथपुर प्रखण्ड से सरस्वती पूजा की धुम, श्रद्धा व पूजा पाठ की खबर प्राप्त हो रही है।सभी सरकारी व निजी विद्यालयों के अलावा टोलो और कस्बो से युवको द्वारा पूजा पंडाल का निर्माण कर सरस्वती माता की प्रतिमा स्थापित कर पूरे विधि विधान से मंत्रोचारण कर प्रतिमा का पट खोल दिया गया ।रघुनाथपुर के सारंग डुमरी में फोम व खर से बना पंडाल निर्माण का नजारा अद्भुत दिख रहा था और सभी बच्चों द्वारा की गई कारीगरी की भूरी भूरी प्रशंसा करते नही थक रहे थे।रघुनाथपुर बाजार ने सुपर बालक सद्भावना ग्रुप द्वारा भी कड़ाके की ठंड में स्वयं की कारीगरी व मेहनत की बदौलत भव्य व अतिसुन्दर पंडाल बनाया गया है।

siwan

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ बनाई गई मानव श्रृंखला

0

सिवान में मानव श्रृंखला पूरी तरह सफल रही। ठंड पर लोगों का उत्साह भारी पड़ा और लोग एक दूसरे का हाथ थाम कर दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसे कुरीतियों से दूर रहने की शपथ ली। बिहार के सिवान में मानव श्रृंखला को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से मुश्तैद दिखी। इस दौरान पूरा प्रशासनिक बलो को सड़कों पर उतर गया था।

manav shrinkhlayatrainsiwan

शहर के बबुनीया मोड़ से होकर JP चौक होते हुए श्रीनगर तक मानव श्रृंखला बनी रही। इस दौरान सिवान के DM महेंद्र कुमार SP नवीन चंद्र झा समेत कई बरिय अधिकारीयो का साथ मिला। सिवान में करीब 320 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई। पूरे बिहार की तरह सिवान में भी इस सामाजिक बुराई से लड़ने के लिए गजब का उत्साह दिखा।

यह भी पढ़े- चुनाव को लेकर शहर में दिनभर लगा रहा जाम- swain news

siwan latest news

इस कड़ाके की ठंड के बावजूद पूरे बिहार के लोगों में गजब का उत्साह दिखा। इतने कड़ाके की ठंड के बावजूद सिवान के लोग निर्धारित समय पर सड़कों पर आकर मानव श्रृंखला में शामिल हुए। जिला अधिकारी महेंद्र कुमार अपने प्रशासनिक बालों के साथ जेपी चौक से बबुनिया मोड़ तक पैदल मार्च किया तथा स्कूली बच्चों से मिले आपको बता दें कि हर चौक चौराहे तथा मोड़ पर पेयजल तथा खाद्य पदार्थ की व्यवस्था की गई खास करके इसमें रेट सिवान के रेड क्रॉस सोसाइटी का प्रमुख योगदान रहा सिवान स्थित नाट्य संघ द्वारा बाल विवाह तथा दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के खिलाफ नाटक का आयोजन भी किया गया।-Siwan News.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चुनाव को लेकर शहर में दिनभर लगा रहा जाम- swain news

0

सिवान| आज सुबह होते ही सिवान शहर के टाउन हॉल मे कोऑपरेटिव का चुनाव शुरु हो गया। चुनाव के चलते पूरे शहर में दिनभर जाम लगा रहा। इधर श्रीनगर से लेकर jp चौक तक वाहनों का जाम लग रहा। जाम के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। खास करके ऑफिस आने जाने वाले लोगों को, क्योंकि 10:00 बजते हैं सभी लोग अपने ऑफिस आने के लिए घर से जैसे नहीं निकले सड़क पे आते ही जाम को देखकर सब के पसीने छूट पड़े। स्कूल कॉलेज शहर को भी जाने वाले छात्रों को भी काफी परेशानियों का सामना करना। पड़ा हालांकि प्रशासन की तरफ से जाम से निपटने की पूरी व्यवस्था की गई थी। DM महेंद्र कुमार और SP नवीन चंद्र झा मतदान केंद्र के दिन भर गश्ती करते रहे। खबर मिलने तक चुनाव शांतिपूर्वक चल रहा था।

jam in siwan siwan news e1516281195776

यह भी पढ़े- पप्पू की हत्या में प्रयुक्त हुई अपाची बाइक बरामद

चुनाव को लेकर पीसीसीपी,स्टैटिक, जोनल भंडारी गाड़ी के अलावा पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को फोन किया गया था। बूथ एवं मतदान केंद्र एवं संपूर्ण परिसर को कैमरे की निगरानी में रखा गया था। मतदान केंद्र के 200 की परिधि में धारा 144 लागू कर दी गई थी।मतदान सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 3:00 बजे तक चलेगा। आपको बता दें कि आज शाम 3:00 बजे के बाद मतों की गिनती शुरु हो जाएगी।

siwan news.

 

 

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हंगरी के बारे में ये रोचक बातें आप नहीं जानते होंगे

3
interesting facts of hungary

हंगरी यूरोप का बहुत ही खूबसूरत देश

यूरोप का एक छोटा सा देश हंगरी के बारे में लोग बहुत ही कम जानते हैं लेकिन हंगरी में कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो दुनिया के किसी भी जगह नहीं होती आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Hungary के बारे में कुछ ऐसी बातें जो शायद आपको नहीं मालूम होगी। हंगरी यूरोप के पूर्व में स्थित एक छोटा सा देश है जिसे एक बहुत ही प्राचीन देश माना जाता है और एक समय में यह देश रोमन साम्राज्य का हिस्सा था। एक समय पर ऐसा दौर आया की इस देश पर हंस नामक प्रजाति ने आक्रमण कर दिया और तब से यह देश हंगरी के नाम से जाना जाता है। हुंगरी में बोले जाने वाली भाषा हंगेरियन (Hungarian) है जो हंस प्रजाति से काफी प्रभावित माना जाता है। हंगरी एक ऐसा देश है जिसके पास कुल 13 नोबेल प्राइज (Nobel Prize) मौजूद है जोकि जापान,भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से भी अधिक है। हंगरी में पैदा होने वाले बच्चे का नाम खुद से नहीं रखा जा सकता हंगरी सरकार के द्वारा एक लिस्ट निकाला जाता है और माता पिता को अपने बच्चे का नाम उसी लिस्ट में से रखना होता है।

interesting fact about hungary

हंगरी के ज्यादातर लोग एक दूसरे को नाम से नहीं बुलाते और नाम के जगह यहां पर सरनेम का इस्तेमाल बहुत ही अधिक होता  है Hungary  दुनिया एकमात्र देश है जहां पर सबसे बड़ा संख्या वाला नोट निकाला गया और यह इतना बड़ा है कि इसको लिखने के लिए एक के बाद 18 शून्य बैठाना होता है। हंगरी का नाम उन देशों में आता है जहां दुनिया में सबसे पहले मेट्रो का शुरूआत किया गया। हंगरी का पार्लियामेंट बिल्डिंग दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा parliament building है और यह बिल्डिंग हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट (Budapest) का सबसे बड़ा बिल्डिंग माना जाता है। हंगरी का आदमी प्रति इनकम और यहां के लोगों का रहन सहन काफी अच्छा माना जाता है लेकिन फिर भी यहां पर आत्महत्या की संख्या बहुत ही ज्यादा है और यह एक ऐसा देश है जहां पर आदमी प्रति सबसे ज्यादा आत्महत्या होता है। बहुत सारे लोगों का मानना है कि यहां के ज्यादातर लोग बहुत उदास होने की वजह से आत्महत्या करते हैं और बहुत सारे लोगों का मानना है कि यहां के लोग कैंसर की वजह से आत्महत्या करते हैं लेकिन ज्यादातर लोगों का यही मानना है कि जहां दुनिया में आत्महत्या को कायरता का प्रतीक माना जाता है वही हंगरी में इसे वीरता का प्रतीक माना जाता है।

यह भी पढ़े :- रोमानिया एक काले जादू का देश

interesting facts of hungary

हंगरी में चलने वाली मुद्रा हंगेरियन फ़ोरिंट (hungarian forint) है और एक हंगेरियन फ़ोरिंट भारत का लगभग 0.24 भारतीय रुपए होते है एक समय पर Hungary सोवियत संघ का हिस्सा माना जाता था। और उस वक्त हंगरी का आदमी प्रति इनकम काफी अधिक था हंगरी में ज्यादातर लोग ईसाई धर्म का पालन करते है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रोमानिया एक काले जादू का देश

4
Romania country

Romania के बारे में में कुछ ऐसी बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे

रोमानिया यूरोप के बलकान क्षेत्र में स्थित एक बहुत ही सुंदर देश Romania के बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे रोमानिया पूर्वी यूरोप में स्थित एक देश है जिसे प्राकृतिक नजरिये से बहुत ही खूबसूरत देश माना जाता है और यहां का झरना दुनिया में सबसे खूबसूरत झरना माना जाता है। इसके अलावा भी इस देश का ऐतिहासिक किला पूरी दुनिया में बहुत ही प्रसिद्ध है इसके लिए हर साल यहां पर लाखो टूरिस्ट आते हैं। और यहां का इनकम का एक बड़ा हिस्सा टूरिज्म से आता है। Romania दुनिया का एक ऐसा देश है जहां पर जादू टोना या ब्लैक मैजिक करने के लिए सरकार के तरफ से टैक्स लिया जाता है।

Romania country

Romania में एक रास्ता पाया जाता है जो दिखने में अंग्रेजी अक्सर X जैसा दिखता है और यहां पर कर्व की संख्या बहुत ही ज्यादा है। इसीलिए इस रास्ते को कुछ लोग खूबसूरत, कुछ आकर्षणीय और कुछ खतरनाक मानते हैं। रोमानिया भालू के लिए बहुत ही प्रसिद्ध माना जाता है और यहां पर भालुओं की संख्या काफी ज्यादा है रोमानिया एक ऐसा देश है जहां पर सिगरेट का स्मगलिंग होता है। दुनिया का सबसे विशाल बिल्डिंग रोमानिया के पार्लियामेंट को माना जाता है और इस इमारत को बनाने में लगभग 22000 करोड रुपए का खर्चा आया था। रोमानिया के लोग बहुत ही ज्यादा अल्कोहल पीते हैं और इस तरह से रोमानिया दुनिया अल्कोहल पीने वाले देश में पांचवें नंबर पर आता है रोमानिया का शहर तिमिसवारा यूरोप का पहला ऐसा शहर है जहां पर आमतौर से पूरे शहर में सड़क लाइट लगाया गया सिर्फ यही नहीं आधुनिक जेट इंजन का अविष्कारक एक रोमानियन थे। इसके अलावा 4G स्पीड के तरफ से रोमानिया चौथे नंबर पर आता है और यहां पर 4G की स्पीड लगभग 35 mbps है रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट (Bucharest) है और यहां की लाइब्रेरी को दुनिया का सबसे खूबसूरत लाइब्रेरी माना जाता है।

beauti of romania

Romania में मरने के बाद लोगों के कब्र को बहुत ही अच्छे तरीके से सजाया जाता है। रोमानिया एक विकसित देश है। जिसको पूर्वी यूरोप का टाइगर भी कहा जाता है और यहां की आधी से ज्यादा आबादी शहरों में रहती है फिर भी इस देश में यूरोप के अन्य देशों के मुकाबले कम सुविधाएं उपलब्ध है। सोना संरक्षण के तरफ से रोमानिया यूरोप का सबसे धनी देश है और यहां पर यूरोप का एकमात्र गोल्ड म्यूजियम पाया जाता है यहां की currency रोमानियन लेउ(Romanian LEU) है और रोमानिया का एक लेउ भारत का लगभग ₹15 होता है बाल्कान क्षेत्र में स्थित होने के वजह से रोमानिया की लड़कियां बहुत ही खूबसूरत और आकर्षणीय मानी जाती है और यहां पर लड़कों के मुकाबले लड़कियों की मात्रा बहुत ही अधिक पाई जाती है। इस देश का कुल आबादी लगभग दो करोड़ है और यहां के ज्यादातर लोग रोमानियन भाषा में बात करते हैं यह एक secular country है लेकिन यहां के लगभग 90% लोग ईसाई धर्म का पालन करते हैं और दूसरे धर्म के लोग यहां पर बहुत ही कम पाए जाते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!