12.5 C
Siwān
Wednesday, December 24, 2025
Home Blog Page 41

महाराजगंज: नहीं पहुंची कथा वाचिका, आयोजन समिति के सदस्यों में आक्रोश

0

समिति की तैयारी रह गई धरी की धरीफोटो.20. सुनसान पड़ा पंडाल

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज मुख्यालय के रामेश्वर धाम शिव मंदिर के वार्षिकोत्सव को ले आयोजित श्रीराम कथा एवं ज्ञान यज्ञ सप्ताह में कथावचिका पंडित गौरांगी गौरी नहीं पहुंची. जिसके चलते आयोजन समिति के सदस्यों में आक्रोश व्याप्त है. आयोजन समिति के सदस्य अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पंडित गौरंगी गौरी जी को श्री राम कथा वाचन के लिए बुलाया गया था. लेकिन वे महाराजगंज नहीं पहुंची. जिससे आयोजन समिति को लाखों का नुकसान हुआ है. बताया कि आयोजन को ले छह माह गौरंगी जी को अग्रिम भुगतान किया गया था. उनके अनुसार सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी.

श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह की तैयारी के हर पहलू से उन्हें प्रतिदिन परिचित कराया जाता था. जिससे वह संतुष्ट नजर आयीं. जिसके बाद आयोजन समिति को पूर्ण विश्वास हो गया कि वे राम कथा करने पहुंचेंगी. लेकिन शुक्रवार को कथा प्रारंभ होने के समय समिति से उन्होंने संपर्क करना छोड़ दिया. आयोजन के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई कथावाचिका नहीं पहुंची. आयोजन को ले प्रचार प्रसार व व्यवस्था करने में 5 लाख का नुकसान हुआ है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज: सभी पीडीएस दुकानों पर नहीं पहुंचे आयुष्मान कार्ड बनाने वाले

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड क्षेत्र के सभी पीडीएस दुकानों पर 2 मार्च से आयुष्मान कार्ड बनाना था. महाराजगंज प्रखंड क्षेत्र में 100 पीडीएस दुकान हैं. जिसमें दो दुकान रद्द है. आठ पीडीएस दुकानदार की मृत्यु हो गई है. आठ दुकानदार का दुकान नजदीक के दुकानदार से टैग है. वर्तमान में नब्बे दुकान चालू हैं. जिसमें मात्र 35 दुकान पर हीं कुछ समय के लिए कार्ड बनाने वाले पहुंचे थे. जो पहुंचे थे वे एक दो घंटे ठहर कर चले गये. आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्डधारी पीडीएस दुकान का चक्कर काटते रहे. 2 मार्च को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना को लांच की जा चुकी है. सभी कॉमन सर्विस सेंटर, पीडीएस डीलर को आयुष्मान कार्ड बनाने की जिम्मेवारी दी गई है. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से बचे हुए लाभार्थी को मुख्यमंत्री जन-आरोग्य योजना में जोड़ा गया है. जिससे प्रत्येक राशन कार्डधारी को 5 लाख तक इलाज का सुविधा दी जायेगी. चिह्नित लाभुक अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड व आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर के साथ अपना कार्ड बनवा सकते हैं. 2 मार्च से विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक चिह्नित लाभुकों को आयुष्मान कार्ड से आच्छादित करना है. इस अभियान के तहत 2 मार्च के बाद लगातार पीडीएस डीलर की दुकान पर आयुष्मान कार्ड बनाए जायेंगे.

क्या कहते हैं अधिकारी:

2 मार्च से सभी पीडीएस दुकान पर कॉमन सर्विस सेंटर को पहुंच कर कार्ड बनाना है. लेकिन प्रथम दिन मात्र 35 पीडीएस दुकान पर हीं कॉमन सर्विस सेंटर के लोग पहुंचे थे. जो नहीं पहुंचे हैं उसके खिलाफ रिपोर्ट की जायेगी.

रंजन कुमार, एमओ, महाराजगंज

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दरौंदा: जनता दरबार में दो जमीनी मामलों का हुआ निपटारा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा थाना परिसर में जमीनी मामलों की सुनवाई के लिए शनिवारी जनता दरबार लागाया गया. जनता दरबार में अपनी समस्या को लेकर बारह फरियादी पहुंचे हुए थे.

जिसमें अंचलाधिकारी मोहित राज, थाना अध्यक्ष छोटन कुमार एवं आरओ के नेतृत्व में कुल 12 मामलों को देखा गया. जिसमें दो मामलों की सुनवाई की गई और बाकी मामलों को जांच में रखा गया. मौके पर राजस्व कर्मचारी शक्ति कुमार एवं फरियादी मौजूद रहे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: बाइक से 120 बोतल शराब बरामद

0

परवेज अख्तर/सिवान: मुफस्सिल थाना की गश्त दल ने ललित बस स्टैंड से 120 बोतल शराब को बरामद किया. वहीं एक बाइक को जब्त किया. जबकि पुलिस को देखकर तस्कर फरार होने में सफल रहा. मामले में थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ललित बस स्टैंड में छापेमारी कर एक बाइक से 120 बोतल शराब को बरामद किया गया. हालांकि तस्कर फरार होने में सफल रहा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: सेराज हत्याकांड मामले में नामजदों की गिरफ्तारी के लिए हुई छापेमारी

0

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना क्षेत्र के नवलपुर ईदगाह में 27 फरवरी की देर रात भूमि विवाद में बदमाशों ने प्रापर्टी डीलर सह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टड़वा गांव निवासी आजाद खान के पुत्र सेराज खान की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक के पिता आजाद खान के फर्द बयान पर नगर थाना में चार नामजद प्राथमिकी हुई थी. शनिवार को नगर थाना की पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हालांकि देर शाम तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी.

मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम ने बताया कि सेराज हत्याकांड मामले में एक नामजद आसी नगर निवासी शेखू को गिरफ्तार किया गया था. वहीं अन्य नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें कि मृत सेराज के पिता आजाद खान ने नई किला निवासी नवाबुल, सराय निवासी बटला पिन्टू, आजाद बस्ती निवासी नेहाल, आसी नगर निवासी शेखू को नामजद किया था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों का फोटो चस्पा नहीं होने पर बीइपी ने जतायी नाराजगी, मांगी रिपोर्ट

0
school

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने 5 मार्च तक डीइओ मांगी रिपोर्ट

परवेज अख्तर/सिवान: सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों का फोटो चस्पा नहीं होने व ब्लैक बोर्ड के कालीकरण नहीं करने के मामले में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने काफी गंभीरता से लिया है. मामले में परिषद ने 4 मार्च तक सूबे के सभी डीइओ व डीपीओ एसएसए से प्रगति रिपोर्ट मांगी है. बताते चलें कि राज्य के सभी सरकारी प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में सभी शिक्षकों का रंगीन फोटो के साथ नाम, पदनाग, नवनियुक्त बीपीएससी द्वारा चयनित शिक्षक (टीआरई-1 एवं टीआरई-02 स्पष्ट अंकित हो) एवं मोबाइल नंबर फ्लैक्स बोर्ड पर चिपकाने के साथ ही त्रैमासिक ब्लैक बोर्ड का कालीकरण कराने निर्देशित किया गया था.

परंतु विभागीय समीक्षा के क्रम में जिला से जो प्रतिवेदन भेजा गया है, उसमें शत्-प्रतिशत विद्यालयों में कार्य का संपादन नहीं किया गया है, जिसके बाद बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से नाराजगी व्यक्त करते हुये सूबे के सभी डीइओ व डीपीओ से 5 मार्च तक रिपोर्ट देने का निर्देश राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने दिया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों का फोटो चस्पा नहीं होने पर बीइपी ने जतायी नाराजगी, मांगी रिपोर्ट

0
school

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने 5 मार्च तक डीइओ मांगी रिपोर्ट

परवेज अख्तर/सिवान: सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों का फोटो चस्पा नहीं होने व ब्लैक बोर्ड के कालीकरण नहीं करने के मामले में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने काफी गंभीरता से लिया है. मामले में परिषद ने 4 मार्च तक सूबे के सभी डीइओ व डीपीओ एसएसए से प्रगति रिपोर्ट मांगी है. बताते चलें कि राज्य के सभी सरकारी प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में सभी शिक्षकों का रंगीन फोटो के साथ नाम, पदनाग, नवनियुक्त बीपीएससी द्वारा चयनित शिक्षक (टीआरई-1 एवं टीआरई-02 स्पष्ट अंकित हो) एवं मोबाइल नंबर फ्लैक्स बोर्ड पर चिपकाने के साथ ही त्रैमासिक ब्लैक बोर्ड का कालीकरण कराने निर्देशित किया गया था. परंतु विभागीय समीक्षा के क्रम में जिला से जो प्रतिवेदन भेजा गया है, उसमें शत्-प्रतिशत विद्यालयों में कार्य का संपादन नहीं किया गया है, जिसके बाद बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से नाराजगी व्यक्त करते हुये सूबे के सभी डीइओ व डीपीओ से 5 मार्च तक रिपोर्ट देने का निर्देश राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने दिया है.

प्राक्सी शिक्षक से मिलेगा छुटकारा

प्रारंभिक स्कूलों से लेकर हाई व इंटर स्कूलों में प्राक्सी शिक्षकों पर लगाम लगाने तथा शिक्षकों की स्कूल व कक्षाओं में उपस्थिति बढ़ाने के लिए नोटिस बोर्ड पर वरीयता के क्रम में रंगीन फोटो लगाई जानी है. यहीं नहीं फोटो के साथ उनके नाम, पोस्ट और उनका मोबाइल नंबर भी लिखाना है. ताकि छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक शिक्षकों को पहचान सकें. इसके साथ ही शिक्षक की स्कूलों में नियमित रूप से पूरे दिन की उपस्थिति सुनिश्चित करनी है. इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने फोटो चस्पा करने का निदेश पूर्व में दे रखा है. इधर निर्देश के बावजूद अधिकांश विद्यालयों द्वारा शिक्षकों के फोटो चिपकाने संबंधित शत प्रतिशत रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई गई है. अब इसको गंभीरता से लेते हुए पुन: निर्देशों का पालन करने की बात राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने दिया है. और मामले में 5 मार्च तक शत प्रतिशत रिपोर्ट तलब किया है.

नोटिस बोर्ड पर वरीयता के क्रम में रंगीन फोटो लगाए जाने से छात्र-छात्राएं और अभिभावकों को शिक्षकों की पहचान करने में सहूलियत मिलेगी. साथ ही शिक्षक की स्कूलों में नियमित रूप से पूरे दिन की उपस्थिति सुनिश्चित की जा सकेगी. इसके माध्यम से शिक्षकों की अनियमितता पर भी लगाम लगाई जा सकेगी. इस संबंध में सभी बीइओ को निर्देश देते हुये 4 मार्च तक रिपोर्ट तलब किया गया है.

राजेंद्र सिंह, डीइओ, सीवान

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: डॉ जितेश बने भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के संयोजक

0
bjp

परवेज अख्तर/सिवान: भारतीय जनता पार्टी शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. जितेश कुमार सिंह को मनोनीत किया गया है. इसके बाद डॉ जितेश ने संगठन का विस्तार कर दिया है. उन्होंने जिला पदाधिकारियों की सूची भी जारी कर दी है. कहा कि शैक्षणिक माहौल को बेहतरीन बनाने के लिए भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ कार्य कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का चौमुखी विकास हो रहा है.

जिला संयोजक ने बताया कि सह संयोजक दीनानाथ पांडे, प्रो विकास आनंद, वींरेंद्र कुशवाहा, मनमोहन प्रसाद, प्रवक्ता रामाकांत सिंह, मनोज सिंह, दिनेश सिंह, अभिषेक दीक्षित, अनुमंडल प्रभारी राम अवधेश सिंह, राजीव कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी जितेंद्र चौरसिया, सोशल मीडिया प्रभारी सच्चितानंद तिवारी, कार्यालय मंत्री सुजीत कुमार राय, प्रो नंदकिशोर प्रसाद, प्रो रामकृष्ण कुमार, प्रो रूपम कुमारी, उमेश कुमार व मुन्ना प्रसाद को कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किया गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बड़हरिया: शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठा को ले निकली भव्य कलश यात्रा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड की कैलगढ़ दक्षिणी पंचायत के रोहड़ा कला के प्राचीन काली मंदिर परिसर में नवनिर्मित शिवमंदिर व अन्य मंदिर में शिवशक्ति प्राण प्रतिष्ठा के तत्वावधान में श्रीमद. भागवत पुराण महायज्ञ को लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. विदित हो कि श्रीमद्भागवत पुराण महायज्ञ का आयोजन 29 फ़रवरी से आठ मार्च तक किया गया. इस महायज्ञ का शुभारंभ 2201 कन्याओं,युवतियों, महिलाओं-पुरुषों के कलश यात्रा के साथ किया गया. यज्ञस्थल से 2201 कन्याओं,स्त्री पुरुषों के साथ करीब पांच हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं के कलशयात्रा बदरजीमी स्थित बाणगंगा (दाहा नदी) के तट पर पहुंची. जहां यज्ञाचार्य श्रीश्री 108 महामंडलेश्वर अखिलेश्वर दास महाराज व सुप्रसिद्ध कथावाचक श्रीदास जी महाराज की उपस्थिति में आचार्य पं ज्ञानेंद्र तिवारी व आचार्य पं मनोज शास्त्री के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलभराव किया गया.

इस मौके पर मुख्य यज्ञमान रमेश प्रसाद, जीतेंद्र प्रसाद, रामसगर प्रसाद, मुन्ना प्रसाद व अनिल प्रसाद सपत्नीक उपस्थित थे. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता आनंद सिंह, जिला पार्षद योगेंद्र साह,पूर्व जिला पार्षद संजय राम, शंभू प्रसाद, कृष्णा सिंह,सुभाष सिंह, राजेश्वर सिंह,राजेंद्र साह,मदन प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद के साथ ही मुनू कुमार,गुड्डू कुमार, विश्वजीत, रविरंजन, नीतेश, दीपक, प्रदीप सहित अन्य श्रद्धालु सक्रिय भूमिका में नजर आये. जिला पार्षद योगेंद्र साह ने बताया कि इस महायज्ञ में मीना बाजार, झूला, खेल- तमाशे का इंतजाम किया गया है. प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से दो बजे तक व संध्या छह से नौ बजे तक भागवत कथा का कार्यक्रम हो रहा है.नौ बजे रात्रि के पश्चात अयोध्या से आये हुए कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाता है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नौतन: 20 साल बाद भी जगदीशपुर साईं टोला वासी को नहीं मिली सड़क की सुविधा

0
sadak

प्रशासन व प्रतिनिधियों की उपेक्षा है मुख्य कारण

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन प्रखंड के जगदीशपुर साईं टोला के नरसंहार पीड़ित परिवारों को 20 साल बाद भी सड़क की सुविधा मिल सकी है. प्रशासन से लेकर प्रतिनिधि तक इस बात को नजरअंदाज करते रहे हैं. इस मुहल्ले में लगभग दर्जन भर परिवार अति पिछड़े वर्ग के हैं, जिनमें लगभग 10 परिवार यहां रहता है. सबसे बड़ी बात यह है कि उक्त मोहल्ले में रहने वाले परिवार 2004 के जगदीशपुर साईं टोला के नरसंहार पीड़ित परिवार है. जिन्हें नरसंहार के बाद प्रशासन द्वारा यहा विस्थापित करा दिया गया था. इन लोगों के पुनर्वास के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रशासन द्वारा पट्टा बनाकर जंगल-झाड़ी वाली जमीन दी गई, जिसे साफ सफाई के बाद लोगों ने झोपड़ी वगैरह डालकर रहना शुरू कर दिया. इसके बाद इन पीड़ित लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास की राशि दी गई, जिससे लोगों ने जैसे-तैसे करके आवास बना लिया. लेकिन विस्थापन के 20 साल बाद भी इस मुहल्ले आने जाने के लिए रास्ता नहीं बन सका है.

जगदीशपुर साईं टोला में रहने वाले लोगों का रहन-सहन तथा इस मोहल्ले की स्थिति दयनीय है. प्रशासन द्वारा इनके आवास की भूमि आवंटित करने के समय ही रास्ते के लिए भी जमीन दिया गया. आवास तथा सड़क की जमीन का नजरी नक्शा भी उन्हें दिया गया, जिसके अनुसार कई आवास व सड़क की जमीन का पैमाइश भी हुआ. लेकिन प्रशासन और प्रतिनिधियों की लापरवाही व नजरअंदाज करने के कारण ही आज भी इस मोहल्ले में जाने के लिए लोग खेतों व पगडंडियों का उपयोग करते हैं. हालांकि मोहल्ले के अंदर कुछ दूर तक सड़क पर मिट्टीकरण व ईंटकरण वर्षों पहले हुआ. लेकिन मुख्य सड़क से अंदर मोहल्ले में घुसने के लिए लगभग डेढ़ सौ फीट तक सड़क की जमीन लगभग तीन-चार फिट नीची है, जिस पर मिट्टीकरण के बाद पहली बरसात ही उसे पूर्ववत स्थिति में पहुंचा देती है. कुछ वर्ष पहले भी तत्कालीन मुखिया द्वारा सड़क के इस हिस्से पर मिट्टीकरण कराया गया. लेकिन बरसात आते ही फिर मिट्टी बह गई और रास्ता बंद हो गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!