13.8 C
Siwān
Wednesday, December 24, 2025
Home Blog Page 40

बसंतपुर: खेढ़वां में हुई मारपीट व आभूषण छीनने की प्राथमिकी दर्ज

0
fir

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के खेढ़वां में 27 फरवरी को हुई मारपीट व आभूषण छीनने मामले में गांव के ही जयशंकर सिंह की पत्नी राबराउती देवी के बयान पर शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें कहा गया है की 27 फरवरी को मेरे पति व पुत्र अपने जमीन में मिट्टी खुदवा रहे थे.

तभी गांव के ही उपेंद्र सिंह समेत 6 नामजद व 10 से 12 अज्ञात लोग हथियार से लैस हो कर कार्य को रोक दिया. साथ ही मेरे पति व पुत्र के साथ हांथापाई भी की. उसके अगले दिन 28 फरवरी को उक्त नामजद लोगों ने मुझे जोर से धक्का देकर गिरा दिया. जिससे मैं बेहोश हो गई व इसी दौरान मेरे हाथ से सोने का चूड़ी, मंगलसूत्र आदि निकाल लिया गया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लकड़ी नबीगंज: मोटरसाइकिल चोरी की प्राथमिकी दर्ज

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के लखनौरा सब्जी मंडी से मोटरसाइकिल की चोरी कर ली गई है. इस संदर्भ में मोटरसाइकिल मालिक थाना क्षेत्र के किशनपुरा निवासी रामचंद्र सिंह के पुत्र रामसूरत सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में कहा है कि सब्जी खरीदने बाजार में गया था, जहां से मेरी मोटरसाइकिल चोरी कर ली गयी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नौतन: नेवता करने गये युवक की बाइक चोरी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर में नेवता में गए एक युवक की बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर पीड़ित मजिस्टर के पुत्र राजन कुमार सिंह ने बताया कि 29 फरवरी को नारायणपुर गांव के स्वामीनाथ चौधरी के यहां नेवता में अपनी बाइक से गया था. नेवता पश्चात घर लौटने के लिए जब बाइक लेने पहुंचा, तो बाइक वहां पर नहीं थी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नौतन: भूमि विवाद में मारपीट, आधा दर्जन घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के ठाकुर के रामपुर में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें दोनों पक्षों से महिला पुरुष सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया.

इसको लेकर दोनों पक्षों द्वारा थाने में आवेदन देकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप किया गया है.घायलों में एक पक्ष से विलास ठाकुर तथा दूसरे पक्ष से शोभा देवी, अमोद ठाकुर, सुगंधी देवी, विजय ठाकुर सहित लगभग आधा दर्जन लोग शामिल हैं. एक पक्ष से रामायण ठाकुर तथा दूसरे पक्ष से सुंदरपति देवी थाने में आवेदन देकर लगभग दर्जन भर लोगों को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार द्विवेदी ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दरौंदा: भूमि विवाद में हुई मारपीट में एक घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पट्टीदारों में मारपीट हो गई. जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति स्व. शिवजी सिंह के पुत्र रमेश कुमार सिंह है. जिसने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि मेरे बिना पैमाइश कराये जमीन पर दीवाल खड़ा कर रहे थे.

जिसका विरोध करने पर दोनों लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इलाज कराने के लिए मुझे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां पर गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तरवारा: भूमि विवाद में मारपीट कर किया घायल,महिला समेत दो की हालत गंभीर

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के रौजा गौर गांव में जमीन संबंधित विवाद में शनिवार की रात पट्टीदारों ने मारपीट कर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया.दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घायलों में बैद्यनाथ सिंह के पुत्र अजीत कुमार और सत्यम सिंह की पत्नी बबिता देवी शामिल हैं.घटना के संबंध में घायल के पिता बैद्यनाथ सिंह ने बताया कि पट्टीदारों द्वारा मेरा जमीन जबरन कब्जा किया गया हैं.

जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है.लेकिन बार बार मेरे पट्टीदारों द्वारा मारपीट किया जाता है. अब तक पांच बार जानलेवा हमला भी हो चुका हैं.शनिवार को कोर्ट में बुलावा था. हमलोग ससमय कोर्ट पहुंच गये.कोर्ट से वापसी के बाद मेरा पुत्र दरवाजे पर बैठा था कि पट्टीदारों द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया. जिसमें हमलोग घायल हो गये.उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह के मामले को लेकर तीन से बार प्राथमिकी हो चुकी है.कई बार स्थानीय थाना में गुहार लगाने के बावजूद भी अब तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई है.इधर चिकित्सकों द्वारा दोनों घायलों की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिसवन: सीआरपीएफ जवान को सैनिक सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

0
  • चार माह पूर्व छुट्टी पर घर आने पर सड़क हादसे में घायल हुए थे सैनिक राजू
  • कोईलवर से आए 47 बटालियन के जवानों ने दी गार्ड ऑफ ऑनर
  • सीआरपीएफ के पूर्व आईजी ने भी व्यक्त किया श्रद्धांजलि

परवेज़ अख्तर/सिवान: सिसवन प्रखंड के घुरघाट गांव निवासी सीआरपीएफ जवान राजू कुमार शर्मा को रविवार को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदायी दी गयी. चार माह पूर्व सड़क हादसे में राजू घायल हो गये थे. जिनका इलाक के दौरान शनिवार को दिल्ली एम्स में निधन हो गया. शनिवार की रात दिवंगत का पार्थिव शरीर पैतृक गांव घुरघाट लाया गया. तिरंगे में लिपटे मृतक जवान का शव देखकर मां, पत्नी व बच्चों का बुरा हाल हो गया.दूसरे दिन सुबह गांव में अंतिम यात्रा निकाली गई.शरीर तिरंगा में लिपटा हुआ गांव से सिसवन श्मशान घाट पहुंचा. जहां अंतिम संस्कार के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. जिसे देखने के लिए गांव में लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई. सीआरपीएफ कोईलवर 47 बटालियन आरा से सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह के साथ आए हवलदार मनीष कुमार ,चंदन कुमार सिंह,मंटू तिवारी,काजोड़ मल जाट,मुन्ना कुमार साह,संजीव कुमार सहित अन्य सीआरपीएफ के जवानों ने साथी को गार्ड ऑफ ऑनर के बीच अंतिम संस्कार किया.इस दौरान सीआरपीएफ के रिटायर्ड आईजी व स्थानीय निवासी दिनेश कुमार सिंह, पूर्व इंस्पेक्टर सुरेंद्र तिवारी सहित अन्य लोगों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी.इस दौरान भारत माता की जय के नारे लगते रहे.

WhatsApp Image 2024 03 03 at 8.12.50 PM

दो बच्चियों से छूटा पिता का साया

राजू ने 2006 में सीआरपीएफ में ज्वाइन किया.बीते अक्टूबर माह मे वह छुट्टी पर घर आया हुआ था.26 अक्टूबर की देर शाम किसी कार्य से अपने छोटे भाई के साथ बाईक से कही जा रहा था. तभी थाना क्षेत्र के कौली छपरा कचनार सड़क पर गैस एजेंसी के समीप दो बाइक सवार के आमने-सामने टक्कर हो जाने से सीआरपीएफ जवान राजू कुमार शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसका इलाज गोरखपुर के बाद दिल्ली के एम्स में चल रहा था.जवान बेटे के मरने का गम पिता रामईश्वर शर्मा बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं.वहीं पत्नी गुड़िया देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. बेटी निर्जली 10 व सन्नी 7 का इतनी कम उम्र में ही पिता का साया छूट गया.मौत की खबर से आसपास के मोहल्ले में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: लंबे इंतजार के बाद सिवान में 6 थानों को पूर्ण थाना का दर्जा मिला

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: लंबे इंतजार के बाद जिले के 6 थानों को पूर्ण थाना का दर्जा मिला है.कैबिनेट की संस्तुति के बाद एसपी अमितेश कुमार के आदेश के आदेश पर रविवार से सभी 6 ओपी ने थाना के रूप में कार्य करना शुरू कर दिया. एसपी अमितेश कुमार ने महादेवा थाना का फीता काटकर उद्घाटन किया. महादेवा, नबीगंज, एम एच नगर,नबीगंज ,सराय व धनौती थाना को दुल्हन की तरह सजाया गया था.

इसके विधिवत शुभारंभ के अवसर पर पूजा पाठ का भी आयोजन किया गया था.पूर्ण थ्सन का दर्जा मिलने के बाद से आम लोगों के साथ ही थाना कर्मियों में भी खुशी देखी जा रही थी.हालांकि इन थानों को प्राथमिकी दर्ज करने के लिये कुछ दिन का इंतजार करना होगा.इसका कारण है कि इनके क्षेत्र में भी बढ़ोतरी होनी है. इसका नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से प्राथमिकी भी शुरू हो जाएगी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज में कथा वाचिका के खिलाफ थाने में दिया आवेदन

0

अग्रिम राशि लेने के बाद, कथा वाचन में शामिल नहीं होने का लगा आरोप

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
महाराजगंजशहर के रामेश्वर धाम मंदिर पर शिवरात्रि के उपलक्ष में 1 मार्च से 8 मार्च तक श्रीधाम अयोध्या की पूज्य गौरंगी गौरी द्वारा कथा वाचन प्रतिदिन संध्या 6:30 बजे से करना था लेकिन पूजा गौरंगी गौरी ने कथा वाचन स्थल पर निर्धारित तिथि पर नहीं पहुंची थी .श्रद्धालु समिति द्वारा कथा वाचन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं .प्रचार प्रसार भी श्रद्धालुओं द्वारा काफी मेहनत और खर्च के साथ कराया गया था . कथा के श्रोता भी 1 मार्च की संध्या कथा वाचन स्थल पर पहुंच गए थे.लेकिन कथा वाचिका को नहीं पहुंचने पर सारा श्रद्धा का रंग बेरंग हो गया. पूजा व रामेश्वरम धाम मंदिर के वार्षिकोत्सव समिति के अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने इसकी शिकायत महाराजगंज थाने में देकर हजारों हजार श्रद्धालु कथा श्रोताओं व समिति सदस्यों के दिल पर ठेस पहुंचाने वाली पूज्या गौरांगी गौरी कथा वाचिका के खिलाफ कारवाई की मांग की है.आवेदन में कहा हैं कि 1 मार्च से 8 मार्च तक कथा वाचन के लिए 1 लाख 60 हजार रुपए देय था जिसमें 11 हजार रुपए अग्रिम राशि की भुगतान कर दी गई है.बावजूद कथा वाचन में शामिल नहीं होना न्यायोचित नहीं है .

क्या कहते हैं कथा वाचन के टीम सदस्य:

रांची से लौटने के वक्त मेरी गाड़ी रांची के सड़क पर दुर्घटना ग्रस्त हो गई,जिसमें कथा वाचिका समेत टीम के अन्य लोग भी जख्मी हो गए. जिसके कारण हमारी टीम महाराजगंज के रामेश्वरमधाम मंदिर पर नहीं आई. कथा वाचिका टीम के सदस्य रविकांत पांडे.

क्या कहते हैं अधिकारी:

पूजा व कथा आयोजन करता पूरे सबूत का पेपर लगा कर आवेदन देगा तो कथा वाचिका से कारण पृच्छा नोटिस किया जाएगा.

राकेश कुमार

एसडीपीओ, महाराजगंज

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रघुनाथपुर: हथियार के साथ पुलिस ने किया अपराधी को गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के संठी गांव में स्थानीय पुलिस ने वाहन जांच के दौरान जिंदा गोली एंव हथियार के साथ गिरफ्तार बदमाश को रघुनाथपुर पुलिस में रविवार को जेल भेज दिया. इस मामले में इंसपेक्टर सह थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी ने बताया कि शनिवार को देर शाम में संठी गांव में वाहन चेकिंग चलाया जा रहा था.

जिस दौरान एक को दो जिंदा गोली एंव एक हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. जिन्हें संठी निवासी मालिक दुबे उर्फ सुमित को सिवान जेल भेज गया है. थानाध्यक्ष ने बताया की दो अपराधी अंधेरे का फायदा उठा भागने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि फरार बदमाश के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!