परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के जीरादेई मोड़ पर गुरुवार की सुबह कार की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया. घायल को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल की पहचान मैरवा निवासी राजन कुमार के रूप में हुई. घायल राजन ने बताया कि मैरवा से बाइक पर सवार होकर पचरूखी जा रहा था. तभी एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में धक्का मारकर फरार हो गया.
नौतन: उत्पाद विभाग के वाहन की ठोकर से युवक की मौत
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के अंगौता गांव में उत्पाद विभाग के वाहन के ठोकर से एक युवक की गुरुवार की संध्या मौत हो गई. मृतक गांव निवासी लालन शाही का पुत्र शैलेश शाही बताया जा रहा हैं. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार की संध्या उत्पाद विभाग टीम की वाहन काफी तेज रफ्तार से शराब की सूचना पर छापेमारी करने जा रही थी. इसी बीच टीम की वाहन ने शैलेश को ठोकर मार दिया. जिसमें शैलेश की मौत हो गई. जिसके बाद टीम वाहन लेकर फरार हो गई.इधर परिजनों ने उत्पाद विभाग की टीम पर लापरवाही बरतने के साथ हत्या का आरोप लगाया है. इधर मौत के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है.
मामले में उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने बताया की उत्पाद विभाग की टीम के वाहन से कोई दुर्घटना नहीं हुई है. टीम के सभी पदाधिकारी कार्यालय में हैं.हाल ही में जेपी चौक के समीप भी हुई थी घटना.बताते चलें कि हाल ही में जेपी चौक के समीप भी उत्पाद विभाग की वाहन और बाइक की टक्कर हुई थी.जिसमें हाथापाई भी हुई थी और जवान और पदाधिकारी वाहन छोड़ फरार हो गये थे. वहीं लोगों का कहना है कि उत्पाद विभाग निजी चालकों को रखती है. जिस कारण चालक अपने आप को उत्पाद अधिकारी ही समझते हैं. यहीं कारण है कि उत्पाद विभाग की वहां जब छापेमारी करने के लिए निकलती है तो हूटरों की आवाज से पूरा शहर गुंजयमान हो जाता है. यही नहीं वाहनों की रफ्तार इतनी तेज होती है कि कई बार लोग वाहन के चपेट में आने से बाल बाल बच जाते हैं.
दरौंदा: प्रमुख व उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज होगी चर्चा
बीडीओ ने पत्र जारी कर दी जानकारी
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए गुरूवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र के सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक होगी. बता दें कि प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख द्वारा बैठक की तिथि निर्धारित करने का समय सीमा समाप्त होने के बाद बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बैठक की तिथि निर्धारित की थी. इस संबंध में बीडीओ ने बताया था कि प्रखंड प्रमुख विनय कुमार सिंह एवं उप प्रमुख सुशांति देवी पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बाद अब इस पर चर्चा के लिए 29 फरवरी को प्रखंड मुख्यालय स्थित सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र के सभागार में बैठक की तिथि निर्धारित की गई थी.प्रमुख विनय कुमार सिंह के विरुद्ध पूर्व में 16 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लगाया था.
इसके बाद फिर 16 पंचायत समिति सदस्यों ने पंचायत समिति सदस्य गुड़िया सिंह के नेतृत्व में 29 दिसंबर 2023 को प्रखंड प्रमुख विनय कुमार सिंह एवं उप प्रमुख सुशांति देवी पर कई आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लगाया था. जिसके बाद से ही बैठक की तिथि निर्धारित करने के लिए इन पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा मांग की जा रही थी, जहां मामला उच्च न्यायालय पटना तक जाने के बाद फिर जिला के डीएम को अविश्वास प्रस्ताव का मामला निपटाने के लिए निर्देशित किया गया था. इस दौरान पंचायती राज अधिनियम के नियमानुसार प्रखंड प्रमुख विनय कुमार सिंह एवं उप प्रमुख सुशांति देवी के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बैठक की तिथि निर्धारित करने का समय सीमा समाप्त होने के बाद बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी ने 20 फरवरी को पंचायत समिति सदस्यों को पत्र देकर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बैठक की तिथि 29 फरवरी निर्धारित की थी.
बड़हरिया: दुष्कर्म के अभियुक्त सहित दो चोर गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के उमवि बभनबारा में चोरी करते वक्त ग्रामीणों ने दो चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया.उसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी.पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों चोर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पश्चिम पट्टी के बताये जाते हैं.
इन चोरों में एक प्रदीप कुमार शर्मा नरेश शर्मा का पुत्र व दूसरा विनय कुमार दिलीप कुमार का पुत्र बताये जाते हैं.वहीं पीएसआइ स्नेहा कुमारी ने जामो थाना क्षेत्र के रामपुर में छापेमारी कर दुष्कर्म के अभियुक्त अमित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
दरौंदा: हथियार के साथ युवक का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
परवेज अख्तर/सिवान: हथियार के साथ एक युवक का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. शिकायत करने पर पुलिस आरोपित को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है.बुधवार को दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुन्दीपुर में एक युवक का अवैध हथियार के साथ वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने की पुलिस को जानकारी मिली. वायरल वीडियो में युवक हाथ में पिस्टल लिए हुए खड़ा है.पिस्टल को अवैध बताया जा रहा है.
इंटरनेट मीडिया पर लोगों ने पोस्ट कर पुलिस से आरोपित युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.इस संबंध मे महाराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने कहा कि वीडियो वायरल का मामला उनके सज्ञान में है. इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक दिखाई दे रहा है. आरोपित युवक को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. आरोपित शीघ्र पुलिस गिरफ्त में होगा.
सिवान: नवलपुर ईदगाह के समीप प्रॉपर्टी डीलर को अपराधियों ने मारी गोली, मौत
- जमीन पर चार दिवारी निर्माण के दौरान बाइक सवार अपराधियों दिया घटना को अंजाम
- हत्या मामले में नगर थाना पुलिस मृतक के एक दोस्त से की सघन पूछताछ
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना क्षेत्र के नवलपुर ईदगाह के समीप मंगलवार की रात्रि लगभग 9 बजे जमीन दखली के दौरान अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या कर दी .मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़का टड़वा गांव निवासी आजाद खान का पुत्र सेराज खान है .घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक सेराज रात्रि तकरीबन 8 बजे किसी का फोन आने के बाद घर से नवलपुर के लिये निकला.जहां वह एक जमीन का चार दिवारी का काम करवा रहा था. तभी तकरीबन 9 बजे दो बाइक पर सवार चार की संख्या में अपराधी आये और फायरिंग करने लगे.जिससे सेराज के सीने में गोली लग गई .
सेराज घटनास्थल पर ही अचेत होकर गिर पड़ा.जिसके बाद उसके साथियों ने उसे उसके घर लेकर चले गये.जहां परिजनो ने देखा की सेराज जिंदा है और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.इधर घटना के बाद पूरे सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी .इधर मौत के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया हैं.तभी किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.इस पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई.
घटना के बाद तरह तरह की चल रही गई चर्चाएं
घटना के बाद क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं चल रही हैं.किसी का कहना है कि सेराज के करीबीयोंं ने ही गोली मार उसकी हत्या कर दी.जबकि कुछ लोगों का कहना है की अपराधियों की गोली से सेराज की मौत हुई हैं.घटना के बाद एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने रात्रि में ही उसके एक मित्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की.हालांकि बुधवार की दोपहर तक परिजनों ने आवेदन नही दिया था.पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही हैं.
छोटी बच्चियों का रो रो कर बुरा हाल
मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था.जो परिवार का पालन पोषण करता था.इधर सेराज के मौत के बाद उसकी चार छोटी छोटी बच्चियों के सिर से पिता का साया उठ चुका है.अपने पिता की याद में चारों का रोते रोते बुरा हाल हो गया है.इधर मंगलवार की रात्रि जैसे ही सेराज का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके घर पहुंचा कि सबकी आंखे नम हो गई.सेराज के मौत के बाद परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोगों की भीड़ बुधवार को उमड़ी रही.
किसने मारी गोली सबसे होगी पूछताछ
बताते चलें की जिस वक्त सेराज को गोली लगी उस समय वहां अन्य लोग भी मौजूद थे.लेकिन घटना के बाद कोई भी मुंह खोलने को तैयार नही है.इधर पुलिस सूत्रों की माने तो घटना के संबंध में उसके एक मित्र से पूछताछ चल रही है.वहीं घटना के समय मौजूद सभी लोगों से पुलिस घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है.
गुठनी: नहर निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने रोका कार्य, विरोध प्रदर्शन
- सैकड़ों ग्रामीणों ने नहर निर्माण कार्य को करने से मजदूरों को रोका
- पुलिया निर्माण नही होने से करीब तीन हजार हेक्टेयर भूमि पर होगा
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय के किसनपुरा गांव में बुधवार की दोपहर मुखिया श्रीनिवास गुप्ता के नेतृत्व में नहर निर्माण कार्य में अनिमियता को लेकर ग्रामीणों ने नहर कार्य रोक विरोध जताया. उनका कहना था कि मानक के अनुसार काम नही किया जा रहा है. वहीं ग्रामीण इस बात से नाराज दिखे की नहर निर्माण कार्य में कही पर भी पुलिया का निमार्ण कार्य को नही कराया जा रहा है. जिससे कई तरह की समस्या उत्पन्न हो जाएगी. ग्रामीण क्षेत्रों में रबी और खरीफ फसल की सिंचाई का एक मात्र विकल्प नहर है. वावजूद उसके निर्माण कार्य में दशकों तक उदासीनता बरती गई. जब निर्माण कार्य हो रहा है तो विभाग गांव और खेतों के समीप पुलिया निमार्ण ही नही किया. जिससे नाराज होकर ग्रामीण निर्माण कार्य को रोक दिया. ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि जेई, एसडीओ, कार्यपालक अभियंता जब तक इस मामले को नही सुलझाएंगे. तब तक किसी भी तरह का निर्माण कार्य नही होने दिया जाएगा.
पुलिया निर्माण नही होने से करीब तीन हजार हेक्टेयर भूमि पर होगा असर
प्रखण्ड मुख्यालय के किसनपुरा गांव में चल रहे नहर निर्माण में अनिमियता को लेकर ग्रामीणों ने आरोप लगाया. उनका कहना था की निर्माण कार्य में मानक के अनुसार काम नही किया जा रहा है. वही ग्रामीणों ने विभाग पर आरोप लगाया कि पुलिया निर्माण नहीं होने से कृषि संबंधित संसाधन खेतों तक नहीं पहुंच सकता जिससे किसानों की लगभग तीन हजार हेक्टेयर भूमि पर असर पड़ेगा.लोगो में मुखिया श्री निवास गुप्ता, सरपंच राजेश कुमार, शेष नाथ यादव, राजू यादव, जहांगीर अंसारी, बैजनाथ यादव, धर्म देव यादव, राजनाथ यादव, अनिरुद्ध यादव, बंका यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.
क्या कहते हैं कार्यपालक अभियंता
सारण नहर प्रमंडल मैरवा के कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार ने बताया की स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बात हुई है. विभाग वहां एनओसी देकर पुलिया निर्माण कार्य कराने में मदद करेगा.
बड़हरिया: प्रेमी युगल ने थाना परिसर में रचायी शादी, दोनों ने एक साथ जीने की खायी कसमें
परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया आखिर प्रेम परवान चढ़ने पर अपना मुकाम हासिल कर ही लेता है. प्रेमी-प्रेमियों के बीच प्यार के चढ़ने के बाद एक दूजे के होकर रह गए.घर वालों के विरोध के बावजूद नीरज व प्रीति थाना परिसर स्थित भगवान शंकर के मंदिर के सामने एक दूजे के हो गए. उन्होंने भगवान शंकर को साक्षी मानकर शादी के बंधन में बंध कर दांपत्य जीवन की शुरूआत की है.विदित हो कि बड़हरिया के कैलगढ़ जोगापुर गांव के युवक व युवती आपस में प्रेम करते थे व घर से फरार होने के चक्कर में थे.हालांकि वे फरार हो ही गए थे.तब तक घर वालों को इसकी भनक लग लगी व पुलिस को खबर किया गया. पुलिस इस मामले में सक्रिय हुई व प्रेमी जुगल को पकड़कर थाने में लाया गया. काफी मान मनौवल के बाद दोनों परिवारों ने रजामंदी दे दी.
लेकिन ऊपर के मन से दिए हुए रजामंदी के बाद दोनों की शादी कराई गई. जानकारी के अनुसार जोगापुर गांव के गोरख प्रसाद के पुत्री प्रीति कुमारी व उसी गांव के राजेश कुमार के प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि प्रेमी युगल आपसी रजामंदी से घर छोड़ने पर मजबूर हो गए. घर के लोगों ने विरोध किया व आसपास के लोगों ने पहरा बिठाया.फिर भी प्रेमी युगल नहीं माने और घर से फरार हो गए. जब सूचना घर वालों को मिली तो घर वाले बेचैन हो उठे. इस मामले में उन्होंने पुलिस की सहायता ली गई. दोनों को बरामद किया गया.
थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा अपने सहयोगियों के साथ दोनों को बरामद किया. अब मामला दर्ज करने को ही हुआ कि आपसी रजामंदी से दोनों परिवार शादी करने को राजी हो गए क्योंकि दोनों एक ही बिरादरी से आते थे. एक ही बिरादरी के होने के नाते दोनों परिवार के रजामंदी हुई. दोनों शादी के बंधन में बंध गए.जैसे ही दोनों परिवार शादी को रजामंद हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि मुखिया रामबालक साह सहित कई लोगों की उपस्थिति में बड़हरिया थाना परिसर में भगवान भोलेनाथ के मंदिर के सामने भगवान भोलेनाथ को साक्षी मानकर शादी संपन्न हुआ.दोनों एक दूसरे को माला पहनकर सिंदुरदान किया व एक दूजे के हो गए.
हुसैनगंज: हथियार व 17 पुड़िया स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपियां नहर वाली सड़क पुल के पास से मंगलवार की रात्रि में तीन अपराधी को स्थानीय थाना की पुलिस छापेमारी करते हुए हथियार व स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. वहीं दो अपराधी अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि सुचना के आधार पर थाना से एसआई अंजोर अकेला, मनीष कुमार तथा पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर घेराबंदी करते हुए छापेमारी किया गया. छापेमारी के क्रम में तीन अपराधियों को धर दबोचा गया.
गिरफ्तार अपराधियों के जांच पड़ताल में हथियार, गोली, 17 स्मैक की पुड़िया, दो बाईक व मोबाइल जब्त किया गया. थानाध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में धनौती थाना के मोजाहिदा निवासी विजय शर्मा, बगड़ा लक्ष्मीपुर निवासी सदीम उर्फ शीबू व हुसैनगंज थाना के सहुली निवासी गोल्डन है. वहीं फरार अपराधियों में पचरुखी थाना के रसुलपुर निवासी जावेद आलम व दरौंदा थाना के बगौरा बाज़ार निवासी भोला सोनी है.अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया.
बसंतपुर: मृतक के बेटे के बयान पर दर्ज की गई प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के रामपुर में एनएच 331 पर मंगलवार की शाम अज्ञात वाहन की जोरदार ठोकर से घटनास्थल पर हुई उमाशंकर पाठक की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. मृतक के बेटे बबलू कुमार पाठक के बयान पर दर्ज कांड संख्या 82/24 में कहा गया है की मंगलवार की शाम मेरे पिता उमाशंकर पाठक घर के बाहर सड़क किनारे टहल रहे थे.
तभी मदारपुर की तरफ से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने मेरे पिता को टक्कर मार दिया. जिससे मेरे पिता की मौत हो गई. वहीं मौके का फायदा उठा अज्ञात वाहन का चालक वाहन समेत मलमलिया की तरफ भाग गया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी है.
















