24.1 C
Siwān
Wednesday, December 24, 2025
Home Blog Page 46

बसंतपुर: रामपुर में पोस्टमॉर्टम के बाद बुजुर्ग का शव पहुंचते ही मचा कोहराम

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के रामपुर में सिवान से पोस्टमॉर्टम के बाद बुधवार को सड़क दुर्घटना में मृत हुए बुजुर्ग का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया. मृतक रामपुर के स्व. जनकदेव पाठक के पुत्र उमाशंकर पाठक थे. शव पहुंचने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. मृतक की पत्नी सुनैना देवी, छोटे पुत्र बबलू पाठक व अन्य परिजनों के चीत्कार से जुटे लोग भी अपने आंसू रोक नही पाए.

मृतक काफी मिलनसार व हंसमुख प्रवृति के धनी थे. सबके सुख-दुख में शामिल होना उनका स्वभाव था. मृतक के दो पुत्रों में बड़ा पुत्र सुनील पाठक सपरिवार गुजरात के सूरत में रह कर किसी निजी कंपनी में काम करते है. पिता की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सुन वे गांव के लिए निकल गए है. वहीं मृतक का छोटा बेटा बबलू पाठक गांव पर ही रहता है. मृतक की दो बेटियों की शादी हो गई है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नौतन: पिकअप सहित डेढ़ लाख का शराब बरामद

0

परवेज अख्तर/सिवान: पुलिस ने बुधवार की रात पिकअप सहित डेढ़ लाख का शराब बरामद की.बताया जाता है कि सेमरिया गांव के दक्षिण हनुमान मंदिर के पास नौतन बांका मोड के बीच तस्कर पिकअप से शराब उतारकर गेहूं की फसल में छूपा रहे थे. तभी पुलिस मौके पर पहुंची तो तस्कर और पिकअप चालक मौके से फरार हो गये.

इस दौरान तलाशी करने पर तस्करों द्वारा रखा गया शराब से भरी कार्टून खेत से बरामद किया गया. थाना प्रभारी अशोक कुमार द्विवेदी ने बताया कि शराब तथा पिकअप जप्त कर अज्ञात शराब तस्कर एवं गाड़ी मालिक के विरुद्ध शराब अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है. छापेमारी में सहायक दरोगा मुनी कुमारी, राम बहादुर माली शामिल रहे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

असांव: लूटपाट के दौरान अपराधियों ने युवक को पैर में मारी गोली, घायल

0
  • असांव थाना क्षेत्र के मनिया गांव के समीप दिया घटना को अंजाम
  • पुलिस ने लूटी गयी बाइक किया बरामद,आरोपितों की तलाश जारी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के मनिया रामनगर गांव के नहर के समीप मंगलवार की देर रात एक युवक को गोली मार अपराधियों ने बाइक और नगद की लूटपाट ली.घायल की पहचान बड़वा गांव के रहने वाले तारकेश्वर पाठक के पुत्र राजन पाठक के रूप में हुयी है .राजन बिकउर में आयोजित तिलक समारोह में हिस्सा लेकर वापस लौट रहा था.घटना के संबंध में घायल ने बताया कि मैं किसी काम को लेकर गया था. जहां काम निपटाने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहा था.तभी मनिया राम नगर के नहर के पास अपराधियों ने घेर लिया और बाइक छीनने लगे. जब मैंने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने युवक के पैर में गोली मार दी.

गोली दाहिने पैर के जांघ में जा लगी. जिससे वह खून से लथपथ हो कर गिर पड़ा.वहीं अपराधीयो ने युवक का बाइक और नगद चौदह हजार रूपये का लूट लिया.जहां स्थानीय लोगों ने घायलों का इलाज के लिये आंदर उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया .इधर सदर अस्पताल में भी इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.घटना के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई हैं.

लूटी गई बाइक को पुलिस ने किया बरामद

बताते चलें की जैसे ही पुलिस को मनिया रामनगर में गोली मार कर लूट की घटना की सूचना मिली की पुलिस एक्शन में आ गई.जिसके बाद छापेमारी शुरू की गई जहां पुलिस ने सुबह होते ही बाइक को बरामद कर लिया.हालांकि अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी हैं.असांव थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया की मामले की जांच चल रही है .जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान में 24 को मनेगी संत शिरोमणि रविदास की जयंती

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: सनातन चैंबर आफ कामर्स इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में 24 फरवरी को संत शिरोमणि रविदास की जयंती मनाई जाएगी।इसको लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। इस संबंध में राष्ट्रीय महासचिव ई. प्रमोद कुमार मल्ल ने बताया कि जयंती की पूर्व संध्या पर 23 फरवरी को संत रविदास के व्यक्तित्व व कृतित्व पर एक आडियो वीडियो का लोकार्पण आनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से किया जाएगा। इसमें पूर्व विधान परिषद सदस्य कामेश्वर चौपाल, सूबेदार प्रसाद सहित सामाजिक समरसता पर कार्य करने वाले अनेक विभूति शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि संत रविदास जयंती आयोजन समिति द्वारा 24 फरवरी को शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा दरौली घाट पंचमंदिर से शुरू होकर सिसवन के मेंहदार स्थित महेंद्रानाथ मंदिर परिसर में पहुंचकर संपन्न हो जाएगी। शोभायात्रा का पूरे मार्ग में सामाजिक धार्मिक राजनीतिक संगठनों द्वारा मंच लगाकर स्वागत किया जाएगा।शोभा यात्रा के समापन के पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजन किए जाएंगे। इस दौरान समरसता भोज का आयोजन किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गोरेयाकोठी: सड़क दुर्घटना में वृद्ध घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया.घायल चैनपुर गांव निवासी परमानंद सिंह बताया जा रहा है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि परमानंद सिंह किसी काम को लेकर गये हुए थे .तभी बाइक सवार ने उन्हें ठोकर मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए गये. स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए गोरेयाकोठी पीएचसी में लेकर चले गये. जहां स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान शहर में परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षार्थियों में जमकर मारपीट, दानिश और जीशान गंभीर रूप से घायल

0

मारपीट के दौरान अफरा-तफरी का माहौल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुदर्शन चौक के समीप स्थित डीएवी विद्यालय के परीक्षार्थियों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई है.जिसमें दोनों तरफ से लाठी, डंडा, रॉड जमकर चली.जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में मोहम्मद दानिश और मोहम्मद जीशान शामिल है.जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.घटना के संबंध में मोहम्मद जीशान ने बताया कि मैं मैट्रिक का परीक्षा देने के लिए गया हुआ था.परीक्षा समाप्त होने के बाद बाहर निकाला तभी कुछ लड़कों ने कहा कि यही है . जिसके बाद वे लोग मारने पीटने लगे. तभी मैंने इसकी सूचना अपने साथियों को दी. जहां साथी भी घटना स्थल पहुंचे और दोनों तरफ से मारपीट हुई.

WhatsApp Image 2024 02 21 at 8.04.53 PM

जिसमें हमलोग गंभीररूप से घायल हो गये. इधर मारपीट के क्रम में पुरा सुदर्शन चौक पर भगदड़ मच गया और सभी लोग भागने लगे. इसी क्रम में मोहम्मद दानिश का बाइक दूसरे गुट के परीक्षार्थियों ने ईंट से काफी क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने समझा बूझकर मामले को शांत कराया और दोनों की इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. मोहम्मद दानिश ने कहा कि हमारे बीच उन लोगों से किसी प्रकार का विवाद नहीं था .अचानक वे लोग जीशान को मरने पीटने लगे. जिसका बीच बचाव हम लोग करने गये तो वे लोग मुझे भी मारने लगे जिसको लेकर मारपीट हुई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिहार के 58 लाख परिवारों को मिलेगा 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा, कैबिनेट में 35 एजेंडों पर लगी मुहर

0

पटना: विधानसभा सत्र के दौरान राज्य कैबिनेट की बैठक की गई. इस बैठक में बीते मंगलवार (20 फरवरी) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कुल 35 एजेंडों पर मुहर लगी है. इस बैठक में सबसे बड़ा निर्णय बिहार वासियों को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देने का है. भारत सरकार की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ‘आयुष्मान भारत’ के तर्ज पर बिहार सरकार अपने संसाधन से पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा देगी. इससे करीब 58 लाख परिवारों को फायदा होगा.

कैशलेस होगी सुविधा

मंत्री परिषद में स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया गया, जिसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना से वंचित परिवारों को राज्य सरकार अपने संसाधन से पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा देगी. पांच लाख रुपये का यह बीमा कैशलेस होगा. केंद्र की योजना के तर्ज पर इस योजना से चयनित अस्पतालों में मरीज अपना इलाज करा सकेंगे. बिहार में ऐसे करीब 58 लाख वे परिवार हैं जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे में आते हैं और जिन्हें योजना के तहत पांच किलो सब्सिडी वाली खाद्य सामग्री के अलावा पांच किलोग्राम मुफ्त अनाज दिया जाता है.

इस योजना में केंद्र सरकार का कोई अंश नहीं होगा. इस योजना का लाभ आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 से मिलने लगेगा. भारत सरकार के आयुष्मान भारत योजना के तहत बिहार के एक करोड़ 9 लाख लोगों को जोड़ा गया था. राज्य सरकार के अनुरोध पर केंद्र में इसे संशोधित करके एक करोड़ 21 लाख परिवार को जोड़ दिया है. अभी वर्तमान में बिहार में एक करोड़ 79 लाख ऐसे परिवार हैं जो राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के दायरे में आते हैं. इसको देखते हुए अभी भी 58 लाख परिवार आयुष्मान भारत योजना से वंचित रह गए थे.

किसी कॉलेज में नहीं होगी इंटरमीडिएट की पढ़ाई

वहीं दूसरी ओर अब राज्य के किसी भी कॉलेज में इंटरमीडिएट की पढ़ाई नहीं होगी. पहले पटना विश्वविद्यालय में इंटर की पढ़ाई बंद की गई थी, लेकिन अन्य विश्वविद्यालय में इसकी पढ़ाई हो रही थी. अब सभी विश्वविद्यालय में इस पर रोक लगा दी गई है. इंटर इंटरमीडिएट की पढ़ाई 10+2 स्कूलों में ही होगी.

राज्य कैबिनेट की बैठक में राज्य के प्रारंभिक स्कूलों में 40506 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता भी साफ कर दिया गया है. इन शिक्षकों की नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से होगी. इसके अलावा 176 ओपी (आउट पोस्ट) को थाना में बदलने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है. ये आउट पोस्ट (5 पुलिसकर्मी वाले हैं) अब थाना की तरह काम करने लगेंगे.

 

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लखीसराय में अज्ञात वाहन से हुई ऑटो की टक्कर, 9 लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर

0

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में मंगलवार (20 फरवरी) की देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई. घटना लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित बिहरौरा गांव के समीप की है. किसी अज्ञात वाहन से ऑटो की हुई टक्कर में यह घटना हुई है. इस पर सवार आठ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने लखीसराय सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना में घायल हुए अन्य पांच लोगों की स्थिति गंभीर है. देर रात हुए इस सड़क हादसे के बाद अफरातफरी मच गई.

आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल होने वालों में कई लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही. खबर लिखे जाने तक सभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी. मोबाइल के आधार पुलिस इनकी पहचान करने में जुटी है. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस पहुंची. गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच (पटना) रेफर किया गया है.

हादसे के बाद ऑटो के उड़े परखच्चे

मंगलवार की देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र का है. इस हादसे के बाद आसपास के कुछ लोग दौड़कर पहुंचे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. जानकारी के अनुसार ऑटो में करीब 14 लोग सवार थे. मृतक मुंगेर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मरने वालों में एक व्यक्ति लखीसराय का रहने वाला था. घटना के बाद मृतकों की पहचान करते हुए उनके परिजनों को इसके बारे में सूचना दी जा रही है.

इस मामले में नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि संभवत किसी अनियंत्रित ट्रक से ऑटो की टक्कर हुई है. ऑटो में 13 से 14 लोग करीब सवार थे. आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. छह लोग घायल हैं उनकी हालत गंभीर है. शव को हम लोग पोस्टमार्टम के लिए भेज रहे हैं. कुछ लोगों की पहचान हुई है. मोबाइल मिला है तो उससे उनके परिजनों से संपर्क कर रहे हैं. ये शादी-विवाह या किसी पार्टी से लौट रहे थे. घटना रात के 1.30 से 2 बजे के आसपास की है.

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी मृतक मनोज कुमार के जीजा अनिल मिस्त्री ने बताया कि उनके साले ने ऑटो ड्राइवर से कहा था कि कुछ लोगों को हलसी से लखीसराय लाना है. हलसी से लखीसराय आने के दौरान रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के झूलौना के पास एक ट्रक और सीएनजी ऑटो के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. इसी में यह हादसा हुआ है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तेजस्वी ने कोई नौकरी नहीं दी… पावर नीतीश कुमार के पास था? जीतन राम मांझी खूब बोले

0

पटना: बिहार विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा के तहत बिहार के जिलों में जाकर सभा कर रहे हैं. बुधवार (21 फरवरी) को इस पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को संविधान का ज्ञान भी नहीं है. विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. तेजस्वी यादव विरोधी दल के नेता हैं, उन्हें जनता के मुद्दे को लेकर सदन में रहना जरूरी था. वह सदन छोड़कर विश्वास यात्रा पर निकले हुए हैं.

जीतन राम मांझी ने कहा कि हमारे 44 साल के राजनीतिक जीवन में यह पहला मौका देखने को मिला है कि जब सदन में नेता प्रतिपक्ष सदन को छोड़कर बाहर निकला हुआ हो. तेजस्वी यादव का नारा 17 साल बनाम 17 महीना पर मांझी ने कहा कि तेजस्वी को संविधान का ज्ञान नहीं है. वह कोई मुख्यमंत्री थे क्या जो कहते हैं कि हमने किया है? कोई भी काम मुख्यमंत्री पास करता है. मुख्यमंत्री के आदेश पर होता है. चाहे नौकरी का मामला हो या कोई भी मामला हो, नीतीश कुमार ने किया है. वह उपमुख्यमंत्री थे और उपमुख्यमंत्री का कोई पद होता है क्या? एक सामान्य मंत्री की तरह पद है. पावर तो मुख्यमंत्री के हाथ में होता है. उन्हें संविधान का ज्ञान नहीं है. यही कारण है कि अनाप-शनाप बोल रहे हैं. वह इस मामले में वह पूरी तरह अज्ञानी हैं.

जागरूकता रथ को मांझी ने दिखाई हरी झंडी

23 फरवरी को पटना के बापू सभागार में जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा रैली करने जा रही है. इसको लेकर जीतन राम मांझी ने बुधवार को पंचायत स्तर तक प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जीतन राम मांझी ने कहा कि बापू सभागार में 10000 लोगों की क्षमता है, लेकिन हमारी पार्टी की इस रैली में 15 से 20 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है. इसकी तैयारी हम लोग पूरी तरह कर रहे हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज: पुण्यतिथि पर बच्चों के बीच पठन सामग्री का वितरण

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के बंगरा गांव स्थित रघुवीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर में सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी रघुवीर सिंह की पत्नी बसंती देवी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर सरकारी विद्यालय के बच्चों के बीच पुस्तक का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य धर्मनाथ पांडेय व नागेश्वर पांडेय के वैदिक मंत्रोच्चारण व हवन पूजा के साथ हुई। इस अवसर पर रघुवीर सिंह सेवा संस्थान ट्रस्ट के तत्वावधान में रघुवीर सिंह पुस्तकालय से वाचनालय समिति की ओर से स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह ने सरकारी विद्यालय के बच्चों के बीच कक्षा 10 की पुस्तक का वितरण किया।

स्वतंत्रता सेनानी ने कहा कि रघुवीर सिंह पुस्तकालय समिति का प्रयास गरीब असहाय बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है। समिति के प्रयास से सैकड़ों गरीब परिवार के बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढ़ रहे हैं। साथ ही समिति की ओर से गरीब असहायों के लिए माता की रसोई में भोजन, गर्म कपड़े, च्यवनप्राश व मुफ्त दवा उपलब्ध कराकर सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर डा. त्रिपुरारी शरण, अजय कुमार, कुमार राज कपूर टीपू, कुमार आशुतोष, जलेश्वर सिंह, नवीन सिंह, रामेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!