24.1 C
Siwān
Wednesday, December 24, 2025
Home Blog Page 47

रघुनाथपुर: गिरफ्तार बोलेरो चालक को जेल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के राजपुर मोड़ के समीप से रघुनाथपुर- आंदर मुख्य सड़क पर शराब लदी बोलेरो से धक्का लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने बोलेरो चालक को गाड़ी समेत पकड़ पुलिस को सौंप दिया था। इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार चालक के विरुद्ध प्राथमिकी कर सोमवार को जेल भेज दिया।

गिरफ्तार चालक की पहचान असांव थाना क्षेत्र के कुमटी भिटौली निवासी सुनील कुमार यादव के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि बोलेरो से 252 लीटर देसी शराब बरामद की गई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: चुनाव आयोग के अनुत्तरित प्रश्नों के विरोध में प्रदर्शन

0

परवेज अख्तर/सिवान: सिवान प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर पार्क में संयुक्त मोर्चा जिला इकाई द्वारा सोमवार को अनुत्तरित प्रश्नों के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इसमें सिवान जिला सामाजिक अधिकार मोर्चा, भीम आर्मी, एकता मिशन, भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा सहित कई संगठनों ने भाग लिया। इस दौरान सभी लोगों ने ईवीएम से चुनाव कराने का विरोध करते हुए ईवीएम को हटा कर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की। संयुक्त मोर्चा जिला इकाई सिवान के जिला संयोजक एहसान अहमद ने कहा कि बहुसंख्यक मतदाताओं में ईवीएम से मतदान करने में संशय बना रहता है। टेक्नाजिकल एडवास्ट देश यूरोप, अमेरिका में तथा हाल ही बांगलादेश में भी ईवीएम पर पाबंदी लगाई गई।

देश की 140 करोड़ लोगों को ईवीएम पर भरोसा नहीं है, लेकिन भारत में चुनाव आयोग की मनमानी से ईवीएम द्वारा चुनाव हो रहा है। चुनाव आयोग को भारत की जनता के हितों का ख्याल रखना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलीमुल्लाह अंसारी तथा मंच संचालन भीम आर्मी एकता मिशन के जिलाध्यक्ष रवि आचार्य ने किया। इस मौके पर डा. दिनेश मौर्या, दीपक सम्राट, एमामुल हक, फिरोज खान, पप्पू राम, महबूब आलम, गणेश राम, बीके मांझा, डा. सुनील कुमार यादव आदि उपस्थित थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी फिरोज आलम ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दारौंदा: आपसी विवाद में हुई चाकूबाजी में पिता-पुत्र घायल, दो नामजद

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के दारौंदा गांव में आपसी विवाद को लेकर तीन फरवरी को हुई चाकूबाजी की घटना में पिता-पुत्र घायल हो गए। घायलों की पहचान दारौंदा निवासी हीरा महतो एवं पुत्र उपेंद्र कुमार के रूप में हुई है। इस मामले में घायल के बयान पर दो लोगों को आरोपित किया गया है। पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है। बताया जाता है कि तीन फरवरी की शाम दारौंदा निवासी हीरा महतो एवं रवींद्र मांझी के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई।

इस दौरान हुई चाकूबाजी में चाकू लगने हीरा महतो एवं पुत्र उपेंद्र कुमार घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायल हीरा महतो के बयान पर गांव के ही रवींद्र मांझी एवं विनय मांझी के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि इस मामले में रवींद्र मांझी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: आर्म्स एक्ट का अभियुक्त दोषी करार

0

परवेज अख्तर/सिवान: अपर मुख्य नायक दंडाधिकारी दशम सह अवर न्यायाधीश अष्टम मनीष पांडेय की अदालत ने आर्म्स एक्ट के अभियुक्त को दोषी करार दिया है। सोमवार को अभियोजन एवं बचाव पक्ष को सुनने के पश्चात अदालत ने आर्म्स अधिनियम 25(1 -बी) एवं 26 के अंतर्गत अभियुक्त को दोषी सिद्ध किया। बताया जाता है कि 20 अप्रैल 2012 को गुप्त सूचना के आधार पर तत्कालीन असांव थानाध्यक्ष अनिल कुमार को जानकारी मिली कि असांव थाना अंतर्गत खरादरा गांव निवासी राधाकिशुन सिंह के घर के पास बदमाशों का जमावड़ा लगा है तथा कुछ बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही है। सूचना के आधार पर रात्रि में थानाध्यक्ष ने दलबल के साथ राधाकिशुन सिंह के मकान पर छापा मारा तो सूचना लीक होने की वजह से बदमाश भागने में सफल हुए, लेकिन घटनास्थल से एक कट्ठा और गोली बरामद की गई तथा राधाकिशुन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

आर्म्स एक्ट के मामले में राधाकिशुन सिंह को करीब दो वर्ष जेल में व्यतीत करने के पश्चात उच्च न्यायालय से जमानत प्राप्त हुई थी। अभियोजन पक्ष की ओर से मामले में एपीओ दीपक चौरसिया ने बहस किया तथा कड़ी सजा का निवेदन किया जबकि बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अरुण कुमार शर्मा ने अदालत से निवेदन किया कि अभियुक्त का कोई अपराधी इतिहास नहीं रहा है। वह करीब दो वर्ष की सजा जेल में काट चुका है और स्वास्थ्य भी अनुकूल नहीं है। इसलिए उसकी स्थिति को देखते हुए जेल में बिताए अवधि को ही सजा के रूप में समायोजित करने की अनुरोध किया। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने तथा अभिलेख का संपूर्ण अवलोकन करने के पश्चात जेल में बिताए अवधि को ही सजा के रूप में परिवर्तित करते हुए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश पारित कर दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवानपुर हाट: तलवार से वार को युवक को किया घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मछगरा गांव में बुधवार को आपसी विवाद में दो पक्षों में झड़प हो गया। इस दौरान तलवार लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया जिसका उपचार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।

इस मामले में घायल इश्तेयाक अहमद ने गांव के ही अमीर हजमा उर्फ टीपू खां पर हाथ व गर्दन पर तलवार से हमला कर घायल करने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज: सड़क दुर्घटना में युवक घायल, रेफर

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित मौनिया बाबा स्थान के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बता चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान महाचंवर निवासी लक्ष्मी प्रसाद के पुत्र धीरज कुमार के रूप में हुई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: सेवानिवृत्त होने पर बीईओ व शिक्षकों को समारोह आयोजित कर दी गई विदाई

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने पर उनके सम्मान में समारोह आयाेजित कर विदाई दी गई। इस मौके पर उन्हें माला पहनाकर तथा शाल व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया तथा उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ्य जीवन की कामना की गई।जानकारी के अनुसार लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड महासचिव संजेश कुमार की देखरेख में समारोह आयोजित बीईओ रीता कुमारी को विदाई दी गई। इस दौरान उनके कार्यकाल की सराहना की गई। समारोह की अध्यक्षता पूर्व वरीय शिक्षक शिवनाथ राय और संचालन वरीय शिक्षक अरुण कुमार यादव ने किया। इस मौके पर बीडीओ सुशील कुमार, सीओ अजय कुमार ठाकुर, राजस्व पदाधिकारी रितेश कुमार, गोरेयाकोठी बीईओ कौशल किशोर पांडेय आदि ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए स्वस्थ जीवन की कामना की।

इस मौके पर काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे। वहीं बसंतपुर स्थित आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक सियाराम प्रसाद के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय में समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गई। समारोह की अध्यक्षता प्रो. सूर्यदेव प्रसाद ने की। इस मौके पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने शिक्षक सियाराम प्रसाद को उपहार देककर उनके कार्यकाल की सराहना की तथा उनके स्वस्थ्य जीवन की कामना की। इस मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक वशिष्ठ प्रसाद द्वारा सम्मान पत्र पढ़ा गया तथा फूल-माला के साथ सम्मान पत्र को अवकाश प्राप्त शिक्षक को प्रदान किया गया।

इस मौके पर पूर्व विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह, प्राचार्य हृदयानंद सिंह, जिला पार्षद रेणु यादव, मुल्क मालिक सिंह, राजेंद्र प्रसाद ठाकुर, उर्मिला, डा. प्रदीप कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। वहीं बड़हरिया प्रखंड के भलुआ स्थित बीएसबी आंबेडकर इंटर कालेज के प्रधान सहायक दिनेश कुमार शर्मा तथा प्राथमिक विद्यालय बिशुनपुरा के शिक्षक रामदेव यादव के सेवानिवृत्त होने पर उनके सम्मान में समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। इस मौके पर ई. आलोक कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता जयप्रकाश गुप्ता ने आदि कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ होने की कामना की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: पहले दिन नकलमुक्त हुई परीक्षा, नहीं हुआ एक भी निष्कासन

0
  • 22308 परीक्षार्थियों को पहली पाली व 2569 परीक्षार्थियों को दूसरी पाली में होना था शामिल
  • 219 परीक्षार्थी पहली पाली में रहे अनुपस्थित वहीं दूसरी पाली में 58 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
  • 41 केंद्रों पर परीक्षा संचालन को सख्त दिखे अधिकारी

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अंतर्गत इंटरमीडिएट की परीक्षा गुरुवार से जिले के 41 केंद्रों पर शुरू हो गई। परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में विज्ञान संकाय के जीव विज्ञान व कला संकाय के दर्शनशास्त्र विषय की परीक्षा हुई। वहीं दूसरी पाली में कला व वाणिज्य संकाय के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा ली गई। पहले दिन दोनों पालियों की परीक्षा कदाचारमुक्त हुई। इस दौरान एक भी परीक्षार्थियों का निष्कासन नहीं हुआ। वहीं परीक्षा के दौरान वरीय अधिकारियों की टीम परीक्षा केंद्र का चक्कर काटती रही। पहली पाली की परीक्षा में जहां 22 हजार 308 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। इसमें से 22 हजार 89 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 219 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में जहां कुल 2569 परीक्षार्थियों में से 2511 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 58 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दौरान कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए कर्मियों को सख्त निर्देश दिए। डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, डीडीसी भूपेंद्र प्रसाद यादव, एडीएम जावेद अहसन अंसारी, सदर एसडीओ सुनील कुमार, महाराजगंज एसडीओ रोचना माद्री व एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन सहित अन्य पदाधिकारी सभी केंद्रों का जायजा लेते रहे।

आदर्श केंद्रों पर थी बेहतर व्यवस्था :

केंद्र में प्रवेश के दौरान परीक्षार्थियों की गहन जांच की गई। केंद्र पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा जिला मुख्यालय स्थित राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज व विद्या भवन महिला महाविद्यालय तथा महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित आरबीजीआर कालेज व गोरख सिंह कालेजमें बनाए गए आदर्श केंद्रों को बेहतर ढंग से सजाया गया था। जहां महिला वीक्षकाें से लेकर महिला पुलिस बल की तैनाती रही। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर दो मीटर की परिधि में धारा 144 लागू थी।

पहले दिन केंद्र पर पहले पहुंचने की दिखी होड़ :

इंटरमीडिएट परीक्षा में पहले दिन केंद्र पर समय से पहुंचने की होड़ परीक्षार्थियों में दिखी। सुबह से ही शहर में परीक्षार्थी केंद्र पर पहुंचते देखे गए। केंद्र तक अभिभावकों ने परीक्षार्थियों को पहुंचाकर परीक्षा शुरू होने के पहले चले आए। गेट पर रोल नंबर के अनुसार सीट देखने को लेकर रही गहमागहमी शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर गेट पर रोल कोड, रोल नंबर के अनुसार चस्पाए गए सीट को देखने के लिए परीक्षार्थियों में गहमागहमी का माहौल दिखा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दरौली: पंचायती राज व ग्रामीण विकास मंत्री से भाजपा नेता ने की मुलाकात

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के बभनौली निवासी भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज कुमार राम ने अपने समर्थकों के साथ बेगूसराय के सांसद सह पंचायती राज व ग्रामीण मंत्री गिरिराज सिंह से पटना उनके कार्यालय पहुंचकर औपचारिक मुलाकात की। वहीं भाजपा नेता ने दरौली विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर सूरज कुमार, अजय कुमार, सचिन कुमार दुबे आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवानपुर हाट: समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त आदेशपाल को दी गई विदाई

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में बुधवार की शाम समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त आदेशपाल मोख्तार बैठा को विदाई दी गई। अपने अध्यक्षीय संबोधन में बीईओ श्रवण कुमार ने मोख्तार बैठा को एक कर्त्तव्यनिष्ठ कर्मी बताया। उन्होंने कहा कि मोख्तार बैठा बीआरसी में 18 वर्षों से कार्यरत थे। उनकी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा अनुकरणीय है। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों की प्रशंसा की। मुख्य अतिथि पूर्व बीईओ रास बिहारी दुबे ने कहा कि मोख्तार बैठा आदेशपाल के पद पर कार्यरत रहते हुए विभागीय कार्य के प्रति भी चिंतित रहते थे।

उन्होंने उनके स्वस्थ्य जीवन एवं दीर्घायु होने की कामना की। माहौल तब यादगार पल बना जब माेख्तार बैठा अधिकारियों ने अपने समानांतर कुर्सी पर सम्मान पूर्वक बैठा फुल माला पहना अंग वस्त्र तथा अन्य उपहार देकर सम्मानित किया। अपने सम्मान से भावुक मोख्तार बैठा ने कहा कि उन्हें पदाधिकारी व सभी कर्मियों का स्नेह हमेशा याद रहेगा। इस अवसर पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय कौड़िया बसंती के प्राचार्य डा. सुमन कुमार सिंह, शिक्षक राजीव कुमार श्रीवास्तव, पुष्पा कुमारी, बीआरपी रामनारायण सिंह, विवेक कुमार, बीपीएम आशीष रंजन, अनूप कुमार आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!