13.3 C
Siwān
Thursday, December 25, 2025
Home Blog Page 51

सिवान: विधानसभा अध्यक्ष की पत्नी की मनी सातवीं पुण्यतिथि

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के लखरांव स्थित बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी के आवास पर रविवार को उनकी धर्मपत्नी चंद्रपति देवी की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान प्रार्थना सभा आयोजित कर उनके तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रारंभिक हवन-पूजन से किया गया। इस अवसर पर सुरुचि भाेज का आयोजन किया गया। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि वे अपना अधिकांश समय आमलोगों के बीच बताते थे, इसके बावजूद भी उनकी दिवंगत धर्मपत्नी लोगों के सुख-दुख में शामिल हाेने के लिए प्रेरित करती रहती थी।

उन्हाेंने कहा कि उनकी सभी उपलब्धियों में दिवंगत धर्मपत्नी का अहम योगदान रहा है। माैके पर विधान पार्षद विरेंद्र नारायण यादव, पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, हेमनारायण साह, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, डा. लालबाबू राय, डा.राजेश रंजन, प्रो. महमूद हसन अंसारी, प्रो. हारून शैलेंद्र, डा.विद्याभूषण राय, समाजसेवी मुन्ना चौधरी, डा. शरद चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, बाबुद्दीन आजाद, हरेंद्र सिंह पटेल, गब्बर यादव, ई. रमेश कुमार सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: हर्षोल्लास के साथ मना माध्यमिक शिक्षक संघ का 99वां स्थापना दिवस

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के निराला नगर स्थित संघ भवन में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का 99वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष वागिंद्र नाथ पाठक की अध्यक्षता में संकल्प सभा का आयोजन किया गया। सचिव वीरेंद्र कुमार ने झंडोताेलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान कोषाध्यक्ष मनन प्रसाद सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि संघ का इतिहास स्वर्णिम रहा हैं। अपने एकता और संगठन के बल पर संघ ने बहुत कुछ प्राप्त किया है।

कहा कि 21 जनवरी 1925 को जमाल रोड पटना में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की स्थापना की गई थी। यह बिहार राज्य का शिक्षक संगठन है, जो अपने स्थापना काल से ही शिक्षकों के हक व अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रहा है। कार्यक्रम में प्रमंडलीय सचिव संतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय, अभय सिंह, संयुक्त सचिव संतोष कुमार, परीक्षा अध्यक्ष वीरेंद्र राम, संयुक्त सचिव रामाकांत पांडेय, अनुमंडल अध्यक्ष शशिकांत प्रसाद, अमित सिंह, बाबूलाल यादव, हरिओम पाडेय, प्रधानाचार्य परवेज़ अहमद, सतीश तिवारी सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

असांव: अधेड़ का शव मिलने से सनसनी पुलिस कर रही जांच

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के पतार गांव स्थित सरयू नदी के किनारे गुरुवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना असांव थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। शव की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया के मनियर थाना क्षेत्र के आटमपुर निवासी छोटेलाल यादव के रूप में हुई। बताया जाता है कि ग्रामीण गुरुवार की सुबह सरयू नदी तट की ओर किसी काम से गए थे। तभी एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया। शव मिलने की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना असांव थाने को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली। बताया जाता है कि बदमाशों द्वारा व्यक्ति की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए यहां फेंक दिया गया होगा। हालांकि हत्या कैसे हुई है इसकी पुष्टि पुलिस द्वारा नहीं की जा सकी है। मृतक के पूरी शरीर पर खून लगा हुआ था। शव मिलने की सूचना पर मृतक के स्वजन घटनास्थल पर पहुंच शव की पहचान कर रोने लगे। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं हत्या को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवानपुर हाट: पदाधिकारियों ने किया बड़कागांव पंचायत में विद्यालय सहित अन्य संस्थाओं का औचक निरीक्षण

0
nirikshan

परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर सीओ रणधीर कुमार ने गुरुवार बड़कागांव पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय शाह टोला बलहां, बड़कागांव पैक्स, आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण से पंचायत क्षेत्र के विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में हड़कंप देखा गया । राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय शाह टोला बलहा में कड़ाके की ठंड के बीच भी 300 में 200 से अधिक बच्चों की उपस्थिति थी, वहीं आठ शिक्षकों में सात शिक्षक उपस्थित थे। सीओ ने बताया कि विद्यालय निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापिका मंजू कुमारी, मुकेश कुमार, प्रियंका कुमारी, मनोज राम, श्रुति कुमारी आदि शिक्षक उपस्थित थे जबकि एक शिक्षिका शबनम खातून अवकाश पर थीं। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 37 के निरीक्षण के दौरान मात्र 13 बच्चे उपस्थित पाए गए।

उन्होंने बताया कि यह केंद्र भाड़े के एस्बेस्टस के शेड में संचालित हो रहे हैं जो सुरक्षा की दृष्टिकोण से उचित नहीं है। बड़कागांव पैक्स की जांच के दौरान सात लाट धान क्रय के लक्ष्य के विरुद्ध में मात्र दो लाट धान क्रय किए जाने की बात बताई। वहीं दूसरी ओर बीडीओ डा. कुंदन ने बनसोही पंचायत भवन में तैनात कार्यपालक सहायक पर स्थानीय लोगों एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा कार्य संपादन के लिए पैसा लेने तथा नियमित नहीं आने की शिकायत पर जांच पड़ताल की तथा शिकायत के आलोक में कार्यपालक सहायक राकेश कुमार से स्पष्टीकरण मांगा। इस दौरान बीडीओ ने कई योजनाओं की जांच भी की। बीडीओ ने बताया कि पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता जयकिशोर सिंह को उचित दर पर सही वजन के साथ सभी उपभोक्ताओं को सामान देने की हिदायत दी गई है। उन्होंने पंचायत के नल जल योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों की भी जांच की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दारौंदा: घर से नकद समेत एक लाख की संपत्ति की चोरी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के कमसड़ा गांव में चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़ कर 10 हजार रुपये नकद समेत एक लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली। इस मामले में गृह मालिक ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। कमसड़ा निवासी शिवनाथ महतो के पुत्र जगदेव महतो ने बताया कि 20 दिन पूर्व मेरी तबीयत खराब हो गई थी। इस कारण इलाज कराने के लिए दिल्ली चला गया।

गुरुवार की दोपहर में दिल्ली से घर लौटा तो घर के मुख्य गेट का ताला तोड़ टूटा हुआ था। जब कमरे में प्रवेश किया तो देखा कि गोदरेज की अलमीरा, बक्सा, अटैची टूटा हुआ है तथा उसमें रखे 10 हजार रुपये नकद, आभूषण, बर्तन समेत करीब एक लाख से अधिक की संपत्ति गायब है। घटना की सूचना आसपास के लोगों को दी। इस घटना को लेकर आसपास के ग्रामीण भी आश्चर्य में पड़ गए। इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दारौंदा: कृषि फार्म में आग लगने से कई सूखे पेड़ जले

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड क्षेत्र के धनौती स्थित कृषि फार्म में गुरुवार की दोपहर में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद जंगल से धुंआ निकलते देख लोगों ने इसकी सूचना कृषि फार्म में कार्यरत कर्मी को दी। वहीं कर्मी ने इसकी सूचना कृषि पदाधिकारी विक्रमा मांझी को दिया। घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। जब तक अग्निशमन विभाग की टीम पहुंचती कृषि फार्म में कई सूखे पेड़ जलकर बर्बाद हो गए।

कृषि समन्वयक रामप्रीत गुप्ता ने बताया कि आग लगने की सूचना पर महाराजगंज, दारौंदा, पचरुखी सहित अन्य प्रखंडों से फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मुस्तफा अंसारी ने बताया कि कृषि फार्म में लगे पेड़ों का टेंडर होने वाला था, तब तक कृषि फार्म में आग लग गई। आग कैसे लगी, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। विदित हो कि कृषि फार्म के कई वर्षों से सूखे पेड़ का टेंडर नहीं होने के कारण कई पेड़ गिरे हुए थे। वहीं कृषि फार्म में चारदीवारी नहीं होने के कारण किसी भी तरफ से लोगों का आना जाना लगा रहता था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रघुनाथपुर: अभिमंत्रित पूजन अक्षत का वितरण कर दीपोत्सव मनाने का आह्वान

0

परवेज अख्तर/सिवान: रघुनाथपुर अयोध्या से आए अभिमंत्रित पूजन अक्षत का वितरण प्रखंड के विभिन्न गांवों में किया गया। इस दौरान लोगों से 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित रामलला मंदिर का उद्धाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए आग्रह किया गया।

साथ ही प्रत्येक गांव में मंदिरों तथा घरों में दीप जलाकर पूजा अर्चना एवं भजन-कीर्तन करने की अपील की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा जय श्रीराम के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान भाजपा नेता योगेंद्र सिंह, अमित चौरसिया, रामनरेश मद्देशिया, अविनाश पांडेय उर्फ गोल्डन पांडेय, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बसंतपुर: दो बाइक की टक्कर में तीन घायल, एक रेफर

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय के समीप गुरुवार को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां एक की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घायलों की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के माहपुर निवासी कमलेश कुमार, बसंतपुर थाना के सरेयां निवासी इस्लामुद्दीन व महमद हुसैन के रूप में हुई है। घायलों में कमलेश कुमार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। समाचार प्रेषण तक घटना की जानकारी पुलिस को जानकारी नहीं थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गोरेयाकोठी: न्यायालय आदेश के आलोक में प्रशासन ने दिलाया जमीन पर कब्जा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के सिसई गांव में न्यायालय के आदेश पर बुधवार को डिग्रीधारक के जमीन पर प्रशासन ने कब्जा दिलवाया। ज्ञात हो कि गांव के व्यासदेव सिंह की 12 कट्ठा जमीन पर वर्षों से मामला सिविल जज( वरीय कोटि) के यहां चल रहा था।

स्थानीय अधिकारियों व जिले से आए पुलिस बल व अधिकारियों की मौजूदगी में देर शाम तक जमीन की दखल दहानी कराई गई। थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि डिग्रीधारक को न्यायालय से मिले आदेश व वरीय अधिकारियों से मिले निर्देश पर जमीन का कब्जा दिलवाया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लकड़ी नबीगंज: वार्ड सदस्यों ने उप मुखिया के खिलाफ लगाए अविश्वास प्रस्ताव

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के भोपतपुर पंचायत के उप मुखिया कौशल्या देवी के विरुद्ध वार्ड सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। इस दौरान संबंधित ज्ञापन पंचायत सेवक एवं प्रखंड कार्यालय में प्रधान सचिव संतोष चौधरी को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान उपमुखिया पर भाई-भतीजावाद करने, विकास कार्यों में अनदेखी व सौतेला रवैया अपनाने आदि आरोप लगाया है।

साथ ही अविश्वास प्रस्ताव के बाद बहुमत हासिल करने के लिए तिथि निर्धारित करने की मांग की है। अविश्वास प्रस्ताव लाने वालों में भोपतपुर पंचायत के वार्ड सदस्य जितेंद्र मांझी, शंकर साह, अफसाना खातून, मो. दाऊद, परमा महतो, राजकुंती देवी, अनीता देवी, अनील मांझी, सोनी देवी, अंजली देवी, पूनम देवी शामिल हैं। वहीं उपमुखिया ने आरोप को निराधार बताया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!