13.3 C
Siwān
Thursday, December 25, 2025
Home Blog Page 52

जीरादेई: पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मनी पुण्यतिथि

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड के तितिरा गांव में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके आदर्शों को आत्मसात करने पर बल दिया गया। इस मौके पर आज की राजनीतिक संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में उसके महत्व पर विचार विमर्श किया गया। इस पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सृजन अभियान के महासचिव डा. ललितेश्वर कुमार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री शुचिता, सादगी और सरलता के प्रतिमूर्ति थे। अपने सरल और सादगी मय व्यक्तित्व से देश की राजनीतिक संस्कृति को एक नई दिशा दी।

आज की राजनीतिक संस्कृति को शास्त्री जी से सीख लेते हुए देश की जनता के संवेदनापूर्ण सेवा के लिए प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर बौद्धिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक डा. गणेश दत्त पाठक, जिलाध्यक्ष अशोक कुमार राय, राजन तिवारी, अजीत तिवारी, डा. प्रेम शर्मा, रेयाजुल हक, धर्मनाथ साह, मनोज कुमार आदि ने भी अपना-अपना विचार व्यक्त किया। डा. गणेश दत्त पाठक ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री सदैव कहा करते थे कि हम सभी को अपने– अपने क्षेत्रों में उसी समर्पण, उसी उत्साह और उसी संकल्प तथा उसी भावना के साथ काम करना होगा, जो रणभूमि में एक योद्धा को प्रेरित और उत्साहित करती है। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिसवन: शराब पीने के आरोप में दो गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाने की टीम ने बुधवार की शाम शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया तथा मेडिकल जांच कराने के बाद गुरुवार को न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में कचनार निवासी पिंटू बीन एवं किशुनबारी निवासी संतोष यादव शामिल हैं

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवानपुर हाट: आपसी विवाद में हुई मारपीट में महिला घायल, रेफर

0
marpit

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के रतन पड़ौली में गुरुवार को आपसी विवाद को ले दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें रामदेव महतो की पत्नी सीमा देवी घायल हो गई। स्वजन घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां से चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिसवन: सीओ ने की विभिन्न योजनाओं की जांच

0

परवेज अख्तर/सिवान: सिसवन वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर सीओ सतीश कुमार एवं बीसीओ रेयाज अहमद ने गुरुवार को पंचायत में चल रहे विभिन्न योजनाओं की जांच की। इस दौरान सीओ ने संबंधित कर्मियों को कई दिशानिर्देश भी दिए।

सीओ ने बताया कि नल जल, नली गली, विद्यालय, आंगनबाडी केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत सरकार भवन सहित विभिन्न गरीब हितैषी योजनाओं की गहन जांच की गई है। इस मौके पर पंचायत सचिव रामअयोध्या प्रसाद, राजस्व कर्मचारी समेत अन्य लाेग मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज: श्रीराम सेवा समिति के सचिव बने नीरज

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज श्रीराम सेवा समिति महाराजगंज के सचिव पद पर नीरज बर्णवाल की नियुक्ति हुई है। यह जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष श्रीनिवास सिंह ने बताया कि श्रीराम सेवा समिति के वरीय सदस्य वासुदेव कुमार के निवास पर बुधवार को बैठक हुई।

बैठक में सर्वसम्मति से नीरज बर्णवाल को समिति ट्रस्ट का सचिव चुना गया। इस मौके पर सुधीर कुमार, विक्की कसेरा, कृष्णगोपाल गुप्ता, चंदन दुबे, संजय बाबा, सोना गुप्ता, बबलू कुशवाहा, प्रदीप बर्णवाल, अंबर बर्णवाल, गोविंद सोनी, उज्ज्वल बर्णवाल, किशन बरनवाल, राकेश चौरसिया आदि सदस्य उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लकड़ी नबीगंज: बीडीएस पब्लिक स्कूल में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

0

परवेज अख्तर/सिवान: लकड़ी नबीगंज जिला कबड्डी संघ व बीडीएस पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को बिहार राज्य जोनल बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन सिवान जिला कबड्डी संघ के सचिव मनोरंजन सिंह, बीडीएस पब्लिक स्कूल के निदेशक अनूप तिवारी, कबड्डी संघ के रविकांत ने संयुक्त रूप से फीता काट व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस प्रतियोगिता में सिवान, सारण, गोपालगंज, वैशाली की बालिका टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सिवान की टीम विजय रही है। इस मौके पर विजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अन्य खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दो जमीन कारोबारियों की ली जान

0

पुलिस ने कहा मृत दोनों व्यक्तियों का है आपराधिक इतिहास

✍️परवेज अख्तर/सिवान:
शहर से सटे सराय ओपी थाना क्षेत्र के माहपुर दलित टोला में गुरुवार की सुबह 8:45 बजे अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दो जमीन के कारोबारियों मौत के घाट उतार दिया. गोलियों की तड़तड़ाहत की आवाज सुनकर माहपुर गांव के लोग सहम गये. घटना की सूचना मिलते ही सराय ओपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि आपसी विवाद में दोनों की हत्या हुई है. दोनों मृतकों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है.मृतकों में सराय ओपी थाना क्षेत्र के बिजली कॉलोनी निवासी शंकर बांसफोर का पुत्र धर्मेंद्र बांसफोर एवं माहपुर निवासी रामजी प्रसाद के पुत्र कालीचरण शामिल है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक धर्मेंद्र एवं कालीचरण दोनों मिलकर जमीन का कारोबार करते थे. जमीन कारोबार को लेकर माहपुर गांव के एक दूसरे जमीन कारोबारी से पहले से विवाद चल रहा था. धर्मेंद्र के परिजनों का कहना है कि माहपुर गांव के उसे जमीन कारोबारी द्वारा धर्मेंद्र को कई बार धमकी दी गई थी.

WhatsApp Image 2024 01 11 at 8.12.20 PM

परिजनों ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने एवं एसपी से की थी. बताया जाता है कि धर्मेंद्र बांफोर एवं कालीचरण माहपुर कोई जमीन का प्लाट देखने गए तो अपराधियों ने पीछा कर अंधाधुंध फायरिंग कर दोनों की हत्या कर दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सराय ओपी थाने की पुलिस को घटनास्थल से दो जिंदा एवं दो खोखा तथा मृतक धर्मेंद्र के पॉकेट से प्लास्टिक में बंधा आठ जिंदा गोली बरामद किया. अंदेशा व्यक्त की जा रही है कि हत्या करने के बाद अपराधियों ने धर्मेंद्र की पिस्टल भी लूट लिया. थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने बताया कि घटना में 6 व्यक्तियों को नामजद आरोपित किया गया है. एसपी ने बताया कि घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. पुलिस अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान में लोकसभा चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था पर दें ध्यान: डीआईजी

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान:
सारण प्रक्षेत्र के नवागत पुलिस महानिरीक्षक विकास बर्मन अपने पहले दौरे में सीवान पहुंचे. यहां समाहरणालय में डीआईजी श्री बर्मन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.उन्होंने एसपी शैलेश कुमार सिन्हा सहित एसडीपीओ सदर फ़िरोज आलम व एसडीपीओ महाराजगंज राकेश कुमार रंजन के साथ बैठक कर अपराध की समीक्षा की.डीआजी ने बताया कि वे औचक क्षेत्र भ्रमण पर आये थे. जिले की विधि व्यवस्था के सम्बंध में जानकारी ली.आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में विधि व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरतने और आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई का आदेश डीआईजी ने दिया.

WhatsApp Image 2024 01 11 at 8.12.22 PM

उन्होंने पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देशों का कहा तक पालन हुआ है इसकी समीक्षा भी की और एसपी को कड़ा निर्देश दिया. जिले के आपराधिक स्थिति के साथ ही चर्चित कांडों के सम्बंध में जानकारी ली.डीआईजी ने कहा कि थाना पहुंचने वाले पीड़ितों की बात तत्काल सुनकर उसपर कार्रवाई की जानी चाहिये, इसमे कोताही बरतने पर कड़ी कार्रवाई होगी.

WhatsApp Image 2024 01 11 at 8.12.24 PM 1

समीक्षा के दौरान यह जानकारी हासिल की गई हैं कि कार्य प्रणाली में कहां-कहां सुधार की आवश्यकता है.डीआईजी ने बताया कि अगली बार वे वृहत स्तर पर जिले में कानून व्यवस्था आदि की समीक्षा करेंगे जिनमे थानावार समीक्षा होगी.डीआईजी 25 जून 2014 से 2 अगस्त 2015 तक यहां एसपी रह चुके हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गुठनी: 60 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के डरैला गांव स्थित तीन मुहानी के समीप मंगलवार की दोपहर पुलिस ने गुप्त सूचना पर बाइक पर लदो 60 लीटर देसी शराब बरामद की।

इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में पचरुखी थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी राममूरत महतो व भोलू मोहम्मद शामिल हैं। दोनों को न्यायालय भेज दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रघुनाथपुर: शार्ट सर्किट से अगलगी में तीन झोपड़ीनुमा घर जले

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बाजार में मंगलवार की दोपहर में शार्ट सर्किट से तीन झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गए। बाद में ग्रामीणों के प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। इस अगलगी में कपड़ा, अनाज सहित अन्य सामान जल कर राख हो गए। विकास मित्र विनय कुमार ने बताया कि पीड़ितों में रामेश्वर तुरहा, जिगर तुरहा व दशवतिया देवी शामिल हैं। समाचार प्रेषण तक क्षति का आंकलन नहीं किया जा सका था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!