परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया बर्मा बौद्ध विहार उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सात जनवरी को आयोजित भारत निर्माण अभियान सेमिनार में मंच साझा करते वरिष्ठ पत्रकार, लेखक एवं यादव शक्ति पत्रिका के संपादक चंद्रभूषण सिंह यादव के साथ राजद प्रदेश उपाध्यक्ष प्रोफेसर वीरेंद्र प्रसाद यादव के ओजस्वी भाषण का लोगों ने काफी सराहना की। इन दोनों गणमान्य लोगों ने अपने भाषण के माध्यम से पाखंड और अंधविश्वास मुक्त भारत बनाने एवं संविधान बचाने की वकालत की। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
सिवान: सहायक लोक अभियोजन पदाधिकारी के निधन पर शोक
परवेज अख्तर/सिवान: सिवान व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित सहायक लोक अभियोजन पदाधिकारी सत्यप्रकाश सिंह के निधन पर सोमवार को अधिवक्ता संघ भवन में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। सहायक लोक अभियाेजन पदाधिकारी के निधन की सूचना पर अधिवक्ता समुदाय स्तब्ध रह गए और उन्हीं के याद में अध्यक्ष शंभूदत्त शुक्ला एवं संघ महासचिव प्रेम कुमार सिंह की उपस्थिति में सोमवार को भोजन अवकाश के समय शोकसभा का आयोजन किया गया। संक्षिप्त शोकसभा में अपने विचार व्यक्त करते हुए संघ के महासचिव प्रेम कुमार सिंह ने कहा कि सत्य प्रकाश बाबू युवा अभियोजन पदाधिकारी थे, उनका व्यक्तित्व काफी प्रभावशाली था, वे हंसमुख स्वभाव के व्यक्ति थे और सभी को सहज उपलब्ध थे।
वह सभी का सम्मान करते थे और कार्य के प्रति समर्पित व्यक्ति थे। उनका असमय चला जाना काफी दुखद है। जानकारी साझा करते हुए उपस्थित कार्यकारिणी सदस्य गणेश राम ने बताया कि सत्य प्रकाश बाबू देवरिया के भटनी के रहने वाले थे, उनको सांस लेने में परेशानी हुई,उन्हें चिकित्सा के लिए देवरिया ले जाया गया जहां हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया। शोकसभा में मुख्य रूप से संघ के उपाध्यक्ष रत्नेश सिंह, पंकज कुमार सिंह समेत संघ के सभी अधिवक्ता एवं सभी लोक अभियोजन पदाधिकारीगण मौजूद थे।
हुसैनगंज के टिकरी नहर के समीप लावारिस हालत में मिली कुख्यात अपराधी दीपक की स्कार्पियो
- दीपक की मौत मामले में गिरफ्तार राहुल निकला असम राइफल का जवान
- पुलिस की पिटाई से कुख्यात दीपक की मौत का लगा आरोप
✍️परवेज अख्तर/सिवान:
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिधवल से रविवार की देर शाम बड़हरिया प्रखंड प्रमुख की काले रंग की स्कार्पियो से नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी सुरेश प्रसाद के पुत्र सह कुख्यात अपराधी दीपक प्रसाद का शव संदिग्ध परिस्थिति में पुलिस ने बरामद किया था। जांच के क्रम में पुलिस ने आम लोगों की सूचना पर सोमवार की अलसुबह हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टिकरी नहर के पास से लावारिस हालत में एक स्कार्पियो को बरामद किया। जांच के दौरान जानकारी मिली कि उक्त स्कार्पियो दीपक की है।गाड़ी से पुलिस को एक बैग मिला इसमें कपड़े थे।वहीं देर शाम पुलिस ने मिन्हाज अहमद उर्फ सल्लू, सैफ अली खान उर्फ सलमान, राहुल कुमार यादव व अमन कुमार यादव को पूछताछ के बाद शाम कोर्ट में पेश किया जहां से न्यायिक हिरासत में उन्हें भेज दिया गया।इस मामले में मृत दीपक के पिता सुरेश प्रसाद के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी हुई है।फर्द बयान में सुरेश प्रसाद ने कहा है कि मिन्हाज अहमद,सलमान,राहुल कुमार यादव व अमन कुमार यादव गाड़ी में मेरे बेटे की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए ले जा रहे थे।तभी सिधवल मोड़ के पास रविवार की दोपहर में गाड़ी से शव बरामद किया गया।उसके शरीर पर किसी भी प्रकार का जख्म नहीं था।मुझे विश्वास है कि उक्त पकड़ाए चारों व अन्य के द्वारा हत्या कर शव को छुपाने का प्रयास कर शव को अन्यत्र जगह ले जा रहे थे।उन्होंने यह बताया कि पूर्व दुश्मनी के चलते यह घटना उक्त लोगों के द्वारा की गई है।
नहीं मिला कुख्यात दीपक के शरीर पर चोट का निशान, नाक से हुआ था रक्त का रिसाव

पुलिस द्वारा जांच में इस बात का खुलासा नहीं हो सका कि दीपक की मौत कैसे हुई ? उसकी हत्या की गई या सामान्य मौत हुई।इसको लेकर कई तथ्य सामने आ रहे हैं।जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम के लिए जिस मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था उसमें शामिल चिकित्सकों ने बताया कि दीपक के सिर में खून का थाक बन गया था और उसके नाक से रक्त का रिसाव हुआ था।उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले थे।प्रथम दृष्टया में जहर खिलाकर मार देने से संबंधित किसी भी प्रकार अंश पोस्टमार्टम रिपोर्ट के दौरान नहीं पाई गई है।इसलिए चिकित्सकों की टीम ने विसरा को रिजर्व करते हुए विधि प्रयोगशाला भेजने की अनुशंसा की है।और उस विसरा रिजर्प को विधि प्रयोगशाला भेजने की तैयारी भी की जा रही है।विसरा रिजर्प की रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा की उसकी मौत किस कारण हुई है।दूसरी ओर गिरफ्तार सलमान के स्वजनों ने आरोप लगाया कि घटना स्थल पर जो लोग उपस्थित थे उन्होंने देखा कि पुलिस द्वारा ही दीपक की पिटाई की गई और उस क्रम में दीपक जमीन पर गिर कर बेहोश हो गया।इसके बाद गाड़ी में सवार अन्य चारों की मदद से दीपक को इलाज के लिए पुलिस सदर अस्पताल लेकर निकल गई।थोड़ी देर बाद यह जानकारी मिली कि दीपक की मौत हो चुकी है।
दीपक की मौत मामले में गिरफ्तार राहुल असम राइफल का है जवान

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिधवल से रविवार की देर शाम बड़हरिया प्रखंड प्रमुख की काले रंग की स्कार्पियो से नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी सुरेश प्रसाद के पुत्र सह कुख्यात अपराधी दीपक प्रसाद का शव बरामद होने के बाद उसकी मौत के मामले में गिरफ्तार मैरवा निवासी राहुल यादव जो असम राइफल में है इसकी पुष्टि हुसैनगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव ने करते हुए बताया कि गिरफ्तार राहुल कुमार यादव असम राइफल में है।जांच की जा रही है कि अभी वह कार्यरत है या नहीं। आगे उन्होंने ने बताया कि राहुल कुमार यादव व अमन कुमार यादव का अभी तक अपराधी इतिहास नहीं मिला है।इधर दीपक की मौत के सुराग पुलिस तलाश रही है, लेकिन 24 घंटे बाद भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।मिली जानकारी के अनुसार कुख्यात दीपक का शव बरामदगी जो भूमि विवाद से जोड़कर देख जा रहा है।लोगों के अनुसार भूमि विवाद में ही कुख्यात दीपक की हत्या हुई है।बतादें कि जिले में भूमि पर कब्जा दिलाने, खरीद फरोख्त को लेकर दो गुट तेजी से काम कर रही है।दोनों गुट भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रही है।पिछले कुछ दिनों में हुई हत्याएं अधिकांश भूमि विवाद और जमीन पर कब्जा को लेकर हुई है।वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाते हुए कहा कि दीपक की मौत पुलिस की पिटाई के कारण हुई है।बहरहाल कुख्यात दीपकी की मौत का राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुल सकेगा।
सिवान रेलवे स्टेशन: यात्री के छूटे थैला आरपीएफ ने सुपुर्द किया
परवेज अख्तर/सिवान: नई दिल्ली से सहरसा को जाने वाली 2554 वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन में छुटे एक यात्री के थैले को ऑपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ ने बरामद का यात्री को पुनः वापस लौटा दिया. आरपीएफ निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गाड़ी संख्या 12554 डाउन में यात्री का थैला छूटने की जानकारी एस्कॉर्ट पार्टी द्वारा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीवान को प्राप्त होने पर बीट ड्यूटी स्टाफ द्वारा यात्री के थैले को सामान्य कोच से बरामद कर पोस्ट पर लाकर जमा किया गया तथा यात्री को सूचना दी गई.
प्राप्त सूचना के आधार पर सोमवार को एक व्यक्ति पोस्ट पर उपस्थित होकर यात्रा बाबत यूटीएस टिकट तथा आधार कार्ड की छाया प्रति प्रस्तुत करते हुए बताया कि उसने भटनी से सीवान तक यात्रा करते हुए आया. सामान अधिक था जिसके कारण उतरते समय मेरा थैला गाड़ी में ही छूट गया. पोस्ट पर जमा थैला को दिखाया गया तो उक्त द्वारा अपना होना बताया.नाम एवं पता पूछने पर उसने अपना नाम अजय कुमार महतो, पुत्र विश्वकर्मा महतो,ग्राम जियांय, थाना मुफस्सिल सीवान जिला सीवान बताया.
महाराजगंज में राज्यपाल के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का डीएम, एसपी व सांसद ने लिया जायजा
परवेज अख्तर/सिवान: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के प्रस्तावित 15 जनवरी के दौरे को लेकर महाराजगंज के बंगरा ग्राम का सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, डीएम मुकुल कुमार गुप्ता व एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में आयोजनकर्ता को मिनट टू मिनट तैयार करने के लिए कहा गया साथ ही मंच पर बैठने वाले गणमान्य व्यक्ति और माननीय से मिलने वाले लोगों तथा स्वतंत्रता सेनानी के परिजन आदि का नाम अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज के माध्यम से जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा मंच के सामने स्थित डी एरिया का बैरिकेटिंग कराने तथा इसकी जांच एवम प्रमाणपत्र के लिए भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निदेशित किया गया.

डीएम द्वारा उक्त अवसर पर आने वाले वाहनों के लिए उपयुक्त पार्किंग स्थल का चयन करने तथा उसका बैरिकेटिंग करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी महाराजगंज को दिया गया. कार्यक्रम स्थल के उपयुक्त स्थानों पर सीसीटीवी का अधिष्ठापन कराने के साथ ही एक कंट्रोल रूम तथा कार्यक्रम स्थल बंगरा ग्राम तक जानेवाले मार्ग की अच्छी साफ सफाई कराने, पुस्तकालय भवन के सामने स्थित राजकीय कन्या विद्यालय बंगरा की बेहतर साफ सफाई कराने निर्देश दिया गया.इस अवसर पर अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी , भूमिसुधार उपसमाहर्ता महाराजगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महाराजगंज, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल,प्रखंड विकास पदाधिकारी महाराजगंज एवम अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे.
मैरवा: शराब के साथ चालक सहित दो तस्कर गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा पुलिस ने धरनी छापर चेकपोस्ट से वाहन जांच के दौरान शराब के साथ एक टेम्पु को पकड़ा लिया.पुलिस ने इस मामले में चालक सहित दो तस्कर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस की जांच में 5 पेटी शराब टेम्पु से बरमाद हुआ है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के सुमित कुमार, शैलेश कुमार, सलीम अंसारी के रूप में हुई है. टेम्पु से शराब यूपी से मैरवा के रास्ते सीवान होते हुए भगवानपुर जा रही थी.
नौतन: पूरानी दुश्मनी में दुकान में लगाई आग
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के पचलखी बाजार में इलेक्ट्रिकल मोटर बाइंडिंग की दूकान में आग लगने से हजारों रुपए मूल्य की संपत्ति सहित लेन-देन के कागजात जलकर राख हो गए. इसको लेकर थाना क्षेत्र के अंगौता हाता गांव निवासी पीड़ित दुकानदार इमामुद्दीन मंसूरी ने आवेदन देकर पूर्व की दुश्मनी को लेकर आग लगाने की बात करते हुए दो लोगों को आरोपित किया है.
आवेदन में कहा आरोप है कि एक सप्ताह पहले आरोपितों द्वारा धमकी दिया गया था कि तुम्हारे दुकान में आग लगाकर जला देंगे, जो बीते रात रविवार को मेरे दुकान में आग लगाकर हजार रुपया मूल्य की संपत्ति जला दिया. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है.
बड़हरिया: प्रधानमंत्री आवास को ले राशि लेने के बावजूद आवास नहीं बनाने पर 60 लाभुकों को नोटिस
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2021- 22 में प्रधानमंत्री आवास योजना में 3975 लाभुकों को प्रथम किस्त दिया गया था। इसमें 3915 लाभुकों ने अपना आवास निर्माण पूर्ण कर लिया है। जबकि 60 साथ लाभुक द्वारा अब तक आवास का निर्माण नहीं किया गया है। इसको देखते हुए बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने 60 लाभुकों नोटिस दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक दिग्विजय कुमार सिंह ने बताया कि 60 लाभुकों ने राशि उठाव कर आवास का निर्माण नहीं कराया है इसलिए उन्हें नोटिस दी गई है। अगर नोटिस के बाद भी लाभुक द्वारा आवास का कार्य चालू नहीं कराया जाता है तो नीलम प्रपत्र दायर करते हुए उसके विरुद्ध प्राथमिकी की कार्रवाई की जाएगी।
महाराजगंज: राज्यपाल के आगमन को ले एसपी ने किया स्थल का निरीक्षण, लिया विधि-व्यवस्था का जायजा
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के बंगरा में 15 जनवरी को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर आगमन को प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है। इस क्रम में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने शनिवार की शाम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने रघुवीर सिंह स्मारक स्थल पर पहुंचकर स्मारक समिति के सदस्यों से कार्यक्रम की रूपरेखा को जाना। साथ ही विधि-व्यवस्था पर चर्चा की।
एसपी ने एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि 15 जनवरी को राज्यपाल बंगरा स्थित शहीद स्मारक में स्मारक भवन का शिलान्यास, जिले के सभी स्वतंत्रता सेनानी, उनके स्वजनों को सम्मानित करेंगे तथा बंगरा गांव में स्थित रघुवीर सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
महाराजगंज: स्वच्छता कर्मियों ने अपनी मांगों को ले प्रदर्शन किया
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के तक्कीपुर पंचायत भवन परिसर के रविवार को मांगों को ले स्वच्छता कर्मियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में कूड़ा उठाव ठेला चालक, आटो चालक व स्वच्छता कर्मी शामिल थे। उनका कहना था कि पंचायत में कचरा प्रबंधन इकाई बनने के बाद हमलोगों को रखा गया। एक वार्ड में ठेला चालक सहित दो स्वच्छता कर्मियों को बहाल किया गया, लेकिन अब हटाया जा रहा है। स्वच्छता कर्मियों ने कहा कि एक वार्ड में एक ही स्वच्छता कर्मी रहेंगे। स्वच्छता कर्मी अवध बिहारी राउत, शैलेंद्र रावत, दाहारी भर, मनोज राम, शमशेर मियां, संतोष राम, मुस्लिम मियां, धनंजय माझी, अरुण महतो, लक्ष्मण महतो, सत्येंद्र मांझी, लक्षमण मांझी, बबन मांझी, राजेंद्र राउत, ओमप्रकाश राम, सुरेश प्रसाद, भगवान राम, विशाल कुमार, विजेंद्र पांडेय, वीरेंद्र पांडेय ने बताया कि पंचायत में कचरा प्रबंधन इकाई के उद्घाटन के बाद एक वार्ड के लिए दो स्वच्छताकर्मी बहाल किए गए।
इसमें एक व्यक्ति ठेला चालक ले रूप में व एक कूड़ा उठाव कर्मी के रूप में बहाल हुए। इस तरह पंचायत के कुल 16 वार्डों में 32 स्वच्छता कर्मी के साथ एक आटो चालक की बहाली हुई। इसके एवज में तीन हजार रुपये प्रतिमाह मिलता है, लेकिन नए नियम के अनुसार अब एक वार्ड में एक स्वच्छताकर्मी रहेंगे। इसके बाद आधा स्वच्छताकर्मियों के सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो गई है। स्वच्छताकर्मियों ने बताया कि सरकार की मनमानी नहीं चलने देंगे। नए नियम को वापस लेने तक पंचायत में कूड़े उठाव नहीं होने देंगे।
मुखिया माधुरी राय व प्रतिनिधि सुनील राय ने बताया कि एक वार्ड में एक स्वच्छता कर्मी को रखने के नए नियम से स्वच्छताकर्मी आक्रोशित हैं। उन्हें अपने रोजी-रोटी पर संकट दिख रहा है। नए नियम के खिलाफ स्वच्छताकर्मियों ने कूड़े उठाव का बहिष्कार कर दिया है। सभी 16 वार्डों में कूड़े का उठाव नहीं हो रहा है। इस कारण पंचायत में कूड़े का अंबार लग गया है। इस संबंध में बीडीओ डा. रवि रंजन ने कहा कि एक वार्ड में एक ही स्वच्छताकर्मी को रखने का आदेश सरकार ने जारी कर दिया है। सरकार के आदेश से पंचायतों में एक वार्ड में एक ही स्वच्छता कर्मी रखे जा रहें हैं।



















