परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय में राजद प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में राजद कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से ओमप्रकाश गुप्ता को बसंतपुर नगर पंचायत का अध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर राजकिशोर राय, देवीलाल शर्मा, प्रेमशंकर यादव, कृष्णाजी, रामाशंकर यादव, मधुसेन कुशवाहा, अंबिका राय, भुवाली यादव, वीरेंद्र प्रसाद, सत्येंद्र कुमार यादव आदि उपस्थित थे।
बसंतपुर: शराब के मामले में दो गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाने की टीम ने छह दिसंबर की शाम सिपाह गांव में छापेमारी कर शराब मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शराब तस्करी मामले में सिपाह निवासी राजेश प्रसाद को तथा शराब के नशे में सुनील प्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायालय जेल भेज दिया गया।
भगवानपुर हाट: दस लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाने की टीम ने रविवार की शाम नगवां गांव में छापेमारी कर 10 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर नगवां निवासी विक्रमा राय को सोमवार को न्यायालय भेज दिया गया।
सिसवन: शराब पीने के आरोप में दो गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाने की पुलिस ने शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में सिसवन निवासी विजय बहादुर सिंह तथा रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गभीरार निवासी सुजीत सिंह शामिल है।
लकड़ी नबीगंज: महिला के साथ मारपीट करने के मामले में दो गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के पड़ौली गांव में पांच जनवरी को आपसी विवाद में अकबर अली की पत्नी हसबुन बीबी घायल हो गई थी।
इस मामले में पीड़िता ने ओपी में आवेदन देकर पड़ोसी मन्नान मियां एवं एजाजुल मियां समेत अन्य लोगों को आरोपित किया था। इस मामले में पुलिस ने मन्नान मियां एवं एजाजुल मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
हसनपुरा: संदेहास्पद स्थिति में मासूम की मौत
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना के महुअल महाल में रविवार की शाम संदेहास्पद स्थिति में एक मासूम की मौत हो गई। मृतक की पहचान महुअल महाल निवासी मुकेश साह के आठ वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है। स्वजनों ने बताया कि रविवार को उसकी अचानक तबीयत खराब हुई।
उसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मासूम की मौत के बाद मां दुर्गावती देवी समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक एक बहन व तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था।
आंदर: बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के रकौती स्थित उत्क्रमित मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार सिंह की अध्यक्षता में कक्षा एक एवं दो के छात्र- छात्राओं के शिक्षक- अभिभावक की बैठक हुई। बैठक के दौरान विद्यालय में छात्र छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति, मेन्यू के आधार पर नियमित मध्याह्न भोजन, गतिविधि, साफ-सफाई, समय से बच्चों को विद्यालय भेजना समेत आदि मुद्दों विचार विमर्श किया गया।
वहीं प्राधानाध्यापक ने अभिभावकों से अपील की कि अपने-अपने बच्चों को समय से विद्यालय ड्रेस में भेजें। इस मौके पर शिक्षक धर्मवीर सिंह, रंजू कुमारी, सुदक्षिणा कुमारी, प्रीति कुमारी, नीलम गुप्ता, आदि उपस्थित थे।
महाराजगंज: डीएम को ज्ञापन देकर लाटरी कराने की मांग
परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज छपरा अधीक्षण अभियंता द्वारा महाराजगंज नगर पंचायत में जलजीवन हरियाली अभियान और योजना का लाटरी कराने को लेकर महाराजगंज नगर पंचायत की मुख्य पार्षद शारदा देवी ने जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता को ज्ञापन दिया है। अपने दिए ज्ञापन में कहा है कि विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार 25 लाख के ऊपर की योजना का निविदा और लाटरी अधीक्षण अभियंता छपरा द्वारा किया जाता है।
नगर पंचायत महाराजगंज के कुल 41 योजना तथा जलजीवन हरियाली मिशन के तहत चार तालाब का टेंडर समाचार पत्र में निकला था। इसमें कुछ योजना और एक तालाब की लाटरी सिवान में हो गया है। इनमें से कुछ योजना और तीन तालाब जो 25 लाख के ऊपर का है जिनकी लाटरी छपरा अधीक्षण अभियंता कार्यालय द्वारा किया जाना है जो अभी तक नहीं हुई है। इसके कारण नगर पंचायत में विकास कार्य बाधित हो रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से यथाशीघ्र टेंडर को लेकर लाटरी कराने की मांग की है।
हुसैनगंज: कुख्यात दीपक हत्याकांड के चारों अभियुक्तों को जेल,22 जनवरी को होगी सुनवाई
✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
कुख्यात दीपक हत्याकांड से जुड़े मामले के चारों अभियुक्त अमन यादव, सोनू कुमार यादव, सलमान खान एवं मिनहाज को अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेजे जाने का आदेश सोमवार को पारित कर दिया।अपर मुख्य दंडाधिकारी अभिषेक कुमार की अदालत में पुलिस ने दीपक हत्याकांड के नामजद चारों अभियुक्तों को सोमवार को प्रस्तुत किया जहां अदालत ने गिरफ्तारी के समय आदि को लेकर कुछ प्रश्न किया,तत्पश्चात रिमांड आफिसर संगीता की उपस्थिति में रिमांड की कार्रवाई पूरी की गई।
अदालत के आदेश पर पुलिस ने चारों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया। मृतक दीपक कुमार के पिता सुरेश प्रसाद द्वारा दर्ज कराई गई हुसैनगंज थाना कांड संख्या 10/2024 के अंतर्गत पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्तियों को कोर्ट में प्रस्तुत किया। संक्षिप्त कार्रवाई के पश्चात न्यायालय ने उपरोक्त आदेश पारित कर दिया।मामले में पुन: सुनवाई हेतु 22 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है।
रघुनाथपुर: सड़क दुर्घटना में घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित चैनपुर स्टैंड के समीप सोमवार की दोपहर बाइक व ई रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दौरान बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए उसे रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसकी स्थिति गंभीर बता चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल आने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी विद्या सागर राम के पुत्र युवराज राम के रूप में हुई है।
वह इस वर्ष इंटर की परीक्षा देने वाला था। स्वजनों ने बताया कि युवराज खरीदारी करने रघुनाथपुर बाजार गया था जहां तेज गति से आ रही ई रिक्शा ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी इससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना के बाद ई रिक्शा चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृत युवराज दो भाइयों में सबसे छोटा था। स्वजनों ने बताया कि उसका बड़ा भाई कुंदन कुमार राम झारखंड पुलिस में तैनात है। युवराज भी पढ़ाई के साथ पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था।

















