43.1 C
Siwān
Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 6

बरहनी चंवर: डंपर व कार की टक्कर में तीन की मौत, एक घायल

0
Accident

परवेज़ अख्तर/सिवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहनी चंवर के समीप बड़हरिया-सिवान मुख्य मार्ग पर गुरुवार की सुबह कार व डंपर की आमने सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने कार जब्त कर थाना लेकर आई।जबकि एक युवक घायल हो गया। सभी को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टर ने तीन को मृत घोषित कर दिया।

जबकि एक घायल को स्थित गंभीर को देखकर पटना रेफर कर दिया। पुलिस ने एक शव का पोस्टमार्टम कराया जबकि दो शव को स्वजन लेकर चले गए। मृतकों की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के कर्बला निवासी मासूम अंसारी उर्फ जैन, छाका टोला निवासी मोहम्मद फैशल के रूप में हुई। जबकि एक घायल व एक मृतक की पहचान शुक्रवार की देर शाम तक नहीं हो पाई थी। जानकारी के अनुसार सभी किसी कार्य को लेकर शहर जा रहे थे, तभी बरहनी में सिवान की तरफ से आ रहे डंपर की चपेट में कार आ गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पचरुखी: चाकू से वार कर दुकानदार को किया घायल

0
chaku

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरूखी थाना क्षेत्र के अरजल बाजार पर शुक्रवार की दोपहर एक व्यक्ति ने दुकानदार पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से घाय को स्वजन इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए जहां उसका इलाज हुआ। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी।

घायल की पहचान कृष्णा प्रसाद के रूप में हुई। घायल दुकानदार की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। इस मामले में घायल दुकानदार की पत्नी शोभा देवी के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी की है। इसमें दरौंदा थाना के कोलुहा गांव निवासी नीतीश राम पर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: आरपीएफ के निरीक्षक सहित कई पदाधिकारी हुए सम्मानित

0

परवेज अख्तर/सिवान: रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा, उप निरीक्षक संजय कुमार पांडेय, सहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार पांडेय, एएसआई मयंक कुमार तिवारी, कांस्टेबल जगतपाल यादव, कांस्टेबल परमिंदर राय, कांस्टेबल रामकुमार यादव को सराहनीय कार्य के लिए वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी द्वारा प्रशस्ति पत्र देखकर पुरस्कृत किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में उक्त पुरस्कार दिया गया। वहीं आपरेशन यात्री सुरक्षा टीम को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया।

बताया गया कि यात्री सामानों की चोरी की घटनाओं की रोकथाम और अपराधियों की धर-पकड़ हेतु आठ जून को छपरा-सिवान रेल खंड में गठित टास्क टीम द्वारा अब तक यात्री सामानों की चोरी करने वाले 13 बदमाशों द्वारा चोरी किए गए दो लाख 57 हजार रुपया व कीमती सामानों से संबंधित थानों में नौ मामले पंजीकृत कराया गया। टीम के प्रत्येक सदस्य का कार्य सराहनीय रहा। सम्मानित होने में आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा, इंस्पेक्टर छपरा मुकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक संजय कुमार राय, सउनि शैलेंद्र कुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल धर्मप्रकाश मिश्रा, परमेंद्र राय, संजय यादव व रामकृपाल यादव भी शामिल हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: अगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख

0
Aag lagi

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के फतेपुर स्थित बाई पास रोड में गुरुवार की सुबह दो दुकानों में लगी भीषण आग से लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की चार से पांच गाड़ियों ने पहुंचकर काबू पाया। इस दौरान घटना स्थल पर कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति बन गई थी। बाद में पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से स्थिति को सामान्य किया गया। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह बिजली के शार्ट सर्किट के कारण एक इलेक्ट्रिक दुकान में आग लग गई।

इसके बाद देखते ही देखते आग की लपटों ने बगल में कपड़े की दुकान को भी अपने आगोश में ले लिया। आग की लपटों को देख स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन आग की लपटें तेज होने के कारण महाराजगंज से भी दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाना पड़ा। घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। अगलगी में दोनों दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: पंचायत समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर हुई चर्चा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज व दारौंदा प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को नवगठित पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न योजनाओं के संचालन पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान अनुपस्थित पदाधिकारियों के प्रति नाराजगी भी व्यक्त की गई। जानकारी के अनुसार महाराजगंज प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड प्रमुख बच्ची देवी बैठक की अध्यक्षता में बैठक हुई। बीडीओ सह पंचायत समिति के ईओ डा. रवि रंजन ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में विकास से संबंधित नई योजनाओं की प्रविष्टियों पर चर्चा की गई। साथ ही 15वें वित्त आयोग से प्रस्तावित योजनाओं व कार्यों की अनुशंसा की गई, इसके बाद पंचायतों में योजनाओं को लिया जाएगा। बैठक में बीईओ राजकिशोर उपाध्याय, बीपीआरओ गोल्डी कुमारी, उपप्रमुख योगेंद्र राय, मुखिया आलोक सिंह, शेषनाथ सिंह, मुकेश कुमार, अखिलेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र मिश्रा, मुकेश मांझी, मुन्ना ठाकुर आदि उपस्थित थे।

वहीं दूसरी ओर दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित आइटी भवन सभागार में प्रखंड प्रमुख गुड़िया सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें मनरेगा विभाग द्वारा कार्य वितरण में पक्षपात करने को लेकर पंचायत समिति सदस्यों ने हंगामा किया। इस दौरान प्रमुख ने पदाधिकारियों पर पंचायत जनप्रतिनिधियों का काल करने पर मोबाइल रिसीव नहीं करने का भी आरोप लगाया। साथ ही बैठक में कई पदाधिकारियों के अनुपस्थिति पर नाराजगी भी व्यक्त की गई। बीडीओ सह कार्यपालक अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमूल्य नवीन ने सदन को योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सभी राशनकार्ड धारकों को समय सीमा के अंदर इसके लिए जागरूक करने में सहयोग करें। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवजी महतो ने कहा कि विभागीय निर्देश पर भवनहीन विद्यालयों को दूसरे विद्यालयों में समाहित करने की प्रक्रिया चल रही है।

प्रखंड कृषि पदाधिकारी विक्रमा मांझी ने बीज वितरण संबंधी जानकारी सदन को दी। राजस्व अधिकारी स्वर्णिम कुमारी ने कहा कि कोई भी समस्या हो सीधे संपर्क करें, जिसका समाधान शीघ्र किया जाएगा। वहीं सदस्यों ने पशु भ्रमणशील चिकित्सा पदाधिकारी पर क्षेत्र में सुचारू रूप से भ्रमण नहीं करने का आरोप लगाया। प्रमुख ने पिछले बैठक की समीक्षा करते हुए सर्वसम्मति से महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित पर चर्चा की। बैठक में उप प्रमुख हरेश यादव, बीपीआरओ कुमार कार्तिकेय, प्रशिक्षु बीडीओ जूही कुमारी, भ्रमण शील पशु चिकित्सा पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हरिशंकर सिंह, सीडीपीओ उषा सिंह, बीडीसी किरण देवी, मुखिया रामकृष्ण सिंह काका, निरंजन सिंह, मीरा देवी, नईमुल हक सिद्दीेकी, मंसूर अंसारी, मो. सरफुद्दीन आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हसनपुरा में अनूप की हत्या के बाद दूसरे दिन गांव में शोक का माहौल

0

परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना के रामपुर निवासी अजय राम के पुत्र अनूप कुमार की मैरवा में हुई हत्या की घटना के दूसरे दिन शनिवार को भी गांव में सन्नाटा पसरा रहा। स्वजनों के रोने से माहौल गमगीन हो गया। मृतक के घर से रोने बिलखने की आवाज सुन बर्बश लोगों की आंखें नम हो जा रही थी। शुक्रवार की देर शाम मृतक के माता- पिता सहित अन्य स्वजन पैतृक गांव पहुंचे थे। लोग यह कह रहे थे कि आखिर अनूप ने किसी का क्या बिगाड़ा था, बदमाशों ने हत्या क्यों की, यह बात स्वजनों के समझ से परे है। स्वजनों की मानें तो अनूप माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसका नेवी में चयन हो गया था। घर पर ज्वाइनिंग लेटर भी आ गया था। मगर मां ने अनूप को इकलौते बेटे होने कारण नेवी में नौकरी नहीं करने दिया, लेकिन इधर होनी को कुछ और ही मंजूर था।

शनिवार की सुबह अनूप का अंतिम संस्कार जई छपरा स्थित श्मशान घाट पर किया गया। मृतक तीन बहनों में घर का इकलौता पुत्र था। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। मंझली बहन की शादी की तिथि अगले सात जुलाई को निर्धारित थी, जिसको ले शादी की तैयारी के लिए अनूप दिल्ली से अपने घर रामपुर आ रहा था। लेकिन ट्रेन पकड़ने के अगले दिन जब वह घर नहीं पहुंचा तो स्वजनों को चिंता हुई। वे चारों तरफ खोजबीन करने लगे। तभी शुक्रवार की सुबह मैरवा में रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना मिली। जहां भागे भागे स्वजन वहां पहुंचे तो देखा कि अनूप की नग्न अवस्था में शव पड़ा था। पेट और पीठ पर चाकू और जांघ पर गोली लगने के निशान थे। वहीं अनूप की मौत की घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है।

अनूप हत्याकांड की जांच कर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

एमएच नगर थाना के रामपुर निवासी अजय राम के पुत्र अनूप की मैरवा में हत्या कर शव को रेलवे ट्रेक पर फेंकने के मामले में जिला पार्षद ब्रजेश सिंह ने जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर इसमें संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। जिला पार्षद ने कहा कि वह अपनी बहन की शादी समारोह की तैयारी के लिए घर आ रहा था। तभी बदमाशों ने उसकी हत्या कर मैरवा में शव को नग्न स्थिति में फेंक दिया था। उन्होंने एसपी से इसकी गहनता से जांच करा कार्रवाई की मांग की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बसंतपुर: मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने कराई प्राथमिकी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में पांच जून को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी कराई है। शुक्रवार को एक पक्ष के रंजीत कुमार राम और दूसरे पक्ष के मुकेश राम के बयान पर कुल नौ लोगों को आरोपित किया गया है। प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हसनपुरा: नरेंद्र मोदी को एनडीए के नेता चुने जाने पर खुशी

0
narendra-modi

परवेज अख्तर/सिवान: नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुने जाने पर हसनपुरा प्रखंड के भाजपा, जदयू, हम, सेकुलर एवं लोजपा आर पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। सभी ने एनडीए के सर्वमान्य नेता नरेंद्र मोदी को चुने जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।

साथ ही कहा है कि अब तक लगातार तीन बार प्रधानमंत्री पद का शपथ लेकर पूरे दुनिया में यह संदेश देने का काम करेंगे कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने से अब कोई रोक नहीं सकता। बधाई देने वालों में विजय सिंह कुशवाहा, भाजपा के लक्ष्मीकांत पाठक, दुर्गालाल सोनी, बबीता सोनी, अर्जुन कुमार, श्यामबाबू यादव, नीतीश यादव, वीरेंद्र राम आदि शामिल हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बड़हरिया: भूमि विवाद निपटारा शिविर में दो मामले का निष्पादन

0

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को सीओ सरफराज अहमद एवं थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में भूमि विवाद निपटारा शिविर का आयोजन किया गया।

इसमें दो मामले की सुनवाई की गई। सीओ ने बताया कि शनिवार को भूमि विवाद शिविर में दो मामले आए, जिनका निष्पादन कर दिया गया। इस मौके पर पीटीसी संध्या कुमारी, अंचल लिपिक चंदन एवं फरियादी उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लकड़ी नबीगंज: बाइक चोरी मामले में प्राथमिक

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के खवासपुर गांव से पांच जून को घर के बरामदा में रखी बाइक अज्ञात चोरों ने चुरा ली। इस मामले में बाइक मालिक खवासपुर निवासी अख्तर हुसैन के पुत्र फैयाज अहमद ने शनिवार को थाना में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध बाइक चोरी की प्राथमिकी कराई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!