28.6 C
Siwān
Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 5

सिवान: 24 केंद्रों पर 8206 अभ्यर्थियों ने दी सिपाही भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा

0

परवेज अख्तर/सिवान: केंद्रीय चयन पर्षद के तहत बिहार पुलिस एवं अन्य इकाइयों में सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए रविवार को तीसरे चरण की लिखित परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित हुई। चयन पर्षद द्वारा जारी शिड्यूल के अनुसार जिले के 24 केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से दो बजे तक परीक्षा का संचालन किया गया। वहीं परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला। हालांकि परीक्षा के दौरान कहीं से भी कोई कदाचार की सूचना नहीं है। जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा में कुल 12 हजार 483 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इसमें 8206 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि चार हजार 278 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बता दें कि 21 को चौथे चरण, 25 को पांचवें चरण तथा 28 अगस्त को छठवें चरण को एक पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित होगी।

डीएम-एसपी सहित अन्य पदाधिकारी लेते रहे परीक्षा केंद्रों का जायजा :

डीएम मुकुल कुमार गुप्ता व एसपी अमितेश कुमार परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे। साथ ही नकलमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर पदाधिकारियों व केंद्राधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। इसके अलावा सदर एसडीओ सुनील कुमार, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह सहित जिला के अन्य वरीय पदाधिकारीगण भी परीक्षा केंद्रों का लगातार निरीक्षण कर रहे थे। वहीं परीक्षा के दौरान पुलिस की नजर ना सिर्फ परीक्षा केंद्रों पर रही। बल्कि स्थानीय लाज, होटल, विवाह भवन सहित कोचिंग संस्थानों व फोटो स्टेट की दुकानों तक सतर्कता रही।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नौतन: दहेज को नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर में शनिवार को एक विवाहिता की ससुराल वालों ने दहेज उत्पीड़न के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान नारायणपुर निवासी विपिन तिवारी के पुत्र नवीन तिवारी उर्फ गोलू की पत्नी नीशु तिवारी उर्फ रानी के रूप में हुई है। इस मामले में इस मामले में मृतका के पिता मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा बंगरा निवासी कन्हैया कुमार चौबे ने नातन थाना में आवेदन देकर पुत्री के ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगा प्राथमिकी कराई है। घटना के बाद सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं।

मृतका के पिता कन्हैया कुमार चौबे ने बताया कि वह अपनी पुत्री नीशु तिवारी उर्फ रानी की शादी 23 अप्रैल 2024 को नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी विपिन तिवारी के पुत्र नवीन तिवारी उर्फ गोलू के साथ हिंदू रीति रिवाज से की थी। शादी के बाद नीशु अपने ससुराल रहती थी। शादी के दो महीना बाद उसके पति नवीन तिवारी उर्फ गोलू तिवारी कमाने के लिए विदेश चला गया। इसके बाद ससुराल वाले दहेज को लेकर अपनी पुत्रवधू नीशु तिवारी को प्रताड़ित करने लगे। इसकी जानकारी नीशु ने फोन कर अपने पिता और मायके के लोगों को दी थी। मृतका के पिता ने नौतन थाना में आवेदन देकर कहा है कि उनकी बेटी को उसकी सास और उसके ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए ताना मारते और तंग करते थे। यहां तक कि विदेश गए उसके पति भी फोन कर दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। 17 अगस्त को किसी ने फोन कर उनकी बेटी की मृत्यु होने की सूचना दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: यातायात थानाध्यक्ष व दुकान मालिक के बीच नोकझोंक

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना क्षेत्र के दरबार रोड में यातायात थानाध्यक्ष व एक दुकानदार के बीच नोकझोंक हो गई। देखते ही देखते काफी संख्या में लोगों भीड़ एकत्रित हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर दरबार रोड स्थित पन्ना मार्केट के सामने बनाए गए डिवाइडर को स्थानीय दुकानदारों द्वारा कुछ दिन पूर्व ही तोड़कर आवाजाही की जा रही थी। इसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी। इधर दोपहर में यातायात डीएसपी शैलेश प्रीतम पूरी टीम के साथ मुख्य सड़क पर गश्त कर रहे थे। इसी बीच पन्ना मार्केट के सामने टूटे डिवाइडर से आवाजाही कर रहे वाहन चालकों को पकड़ा गया।

जहां एक गारमेंट दुकानदार ने विरोध किया और यातायात डीएसपी को नियम कानून का पाठ पढ़ाने लगा। इस मामले में यातायात थानाध्यक्ष अभय नंदन ने बताया कि कुछ दुकानदारों के द्वारा पन्ना मार्केट के सामने डिवाइडर को तोड़ दिया गया है। जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। उसको संज्ञान में लिया गया और इधर-उधर से आने जाने वाले बाइक चालकों को पकड़ा जा रहा था। दुकानदार के द्वारा निजी स्वार्थ के लिए इस तरह का काम किया गया। कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: चोरी की बाइक बरामद

0

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक बरामद की है। चोरी की बाइक उक्त बाइक मालिक के घर से ही बरामद हुई। इस मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम ने बताया कि मार्च में बाइक चोरी होने के मामले में प्राथमिकी हुई थी। गुप्त सूचना मिली कि जिस वाहन मालिक ने बाइक चोरी की प्राथमिकी कराई थीा उसी के घर के बाहर बाइक खड़ी थी। टीम गठित कर कार्रवाई की गई। वाहन मालिक से पूछताछ की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: कार की टक्कर से बाइक सवार दो घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पुरानी किला निवासी सरफराज अहमद व हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रेनुआ निवासी रमेश कुमार के रूप में हुई।

घायलों के स्वजनों ने बताया कि दोनों दोस्त बाइक पर सवार होकर किसी काम से शहर आ रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार मौके से फरार हो गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दारौंदा: दहेज के लिए विवाहिता की मारपीट कर हत्या

0

परवेज़ अख्तर/सिवान: दारौंदा थाना क्षेत्र के रंगड़गंज गांव में 14 अगस्त को दहेज के लिए ससुराल वालों ने एक विवाहिता की मारपीट कर हत्या कर दी। इस मामले में मृतका रीता देवी की मां जामो थाना क्षेत्र के इंदौली निवासी निर्मला कुंवर के बयान पर थाना में प्राथमिकी कराई गई है। इसमें रीता देवी के पति राजकुमार नट समेत ससुराल वालों को आरोपित किया गया है। उसने आरोप लगाया है कि दारौंदा थाना क्षेत्र के रंगडगंज गांव में मेरे दामाद सह रंगड़गंज निवासी राजकुमार नट ने 14 अगस्त को सूचना दी कि रीता देवी की मौत गई है।

इसी सूचना पर जब अपनी पुत्री के ससुराल पहुंची तो उसका शव घर के बेड पर पड़ा हुआ था और परिवार के सभी सदस्य फरार थे। आस-पास के लोगों ने बताया कि रीता देवी को उसके पति एवं ससुराल वालों ने मारपीट कर हत्या कर दी है। हत्या का कारण दहेज बताया गया है। थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी कर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। सभी आरोपित घर बंद कर फरार बताए जा रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: शराब पीने के आरोप में चार गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: सराय थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों से शराब पीने के आरोप में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार की है। इस मामले में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान शराब पीने के आरोप में चार लोगों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारी चांप गांव से की गई है। गिरफ्तारी में सुनील यादव, बड़कागांव निवासी छोटे तिवारी, पपौर गांव निवासी अजय यादव व सहरसा जिला के कंचनपुर कचरा थाना क्षेत्र के कुमार विपुल शामिल है। चारों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मीरापुर गांव: भाजपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

0
Bjp hatya

परवेज़ अख्तर/सिवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरसर व मीरापुर गांव के बीच स्थित एक बगीचा में शुक्रवार की दोपहर बदमाशों ने जिला भाजपा के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मीरापुर निवासी सुरेश कुमार गिरि के पुत्र अरविंद कुमार गिरि के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह व एएफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और घटनास्थल से एक रिवाल्वर व चार गोली बरामद की। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत अरविंद गिरि घर के आगे किराना का दुकान चलाते थे।

Hatya

वह भाजपा के जिला कार्यसमिति सदस्य भी थे। इनकी पत्नी एएनएम हैं। गर्मी के कारण लोग बगीचा में रहते हैं। घर से अरविंद कब बगीचा में आए इसकी किसी को भी जानकारी नहीं हुई और कब बदमाश उन्हें गोली मारकर फरार हो गए। मामले में सदर एसडीपीओ ने बताया कि एक गोलीमार कर अरविंद गिरि की हत्या हुई है। जांच की जांच जा रही है, प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या जैसा भी प्रतीत हो रहा है। घटना स्थल से एक रिवाल्वर व गोली बरामद हुई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तरवारा उसरी: पाक्सो एक्ट मामले में दो गिरफ्तार

0

परवेज़ अख्तर/सिवान: महिला थाना की पुलिस ने पाक्सो एक्ट मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार की है। इस मामले में महिला थानाध्यक्ष कुमारी भारती ने बताया कि दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर कार्रवाई की गई। दोनों आरोपत पर 67/24 के तहत मामला दर्ज हुआ था।

दोनों आरोपितों के घर छापेमारी की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपितों में जीबी नगर थाना क्षेत्र के उसरी गांव निवासी कुंवर शाह का पुत्र दीपक कुमार व रोहित कुमार शामिल है। दोनों से पूछताछ कर जेल भेज दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तरवारा: दो लाख का इनामी कुख्यात बदमाश गोलू सिंह गिरफ्तार

0
Golu Singh Giraftar

परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले का कुख्यात बदमाश सह जीबी नगर थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी गोलू सिंह उर्फ अंशु सिंह को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो गोली, 637 ग्राम चरस, 34 ग्राम स्मैक व दो मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है। कुख्यात गोलू सिंह पर जिले में 21 कांड दर्ज है और उस पर दो लाख का इनाम भी घोषित है। मामले में शुक्रवार को सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने जीबी नगर थाना में प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को बिहार-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र से कुख्यात बदमाश गोलू सिंह उर्फ अंशु सिंह को एसटीएफ व डीआइयू, जीबी नगर थाना के पदाधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार गोलू सिंह द्वारा दिए गए स्वीकारोक्ती ब्यान के आधार पर निशान देही के आधार पर अवैध एक पिस्टल, दो जिंदा गोली, 637 ग्राम चरस, 34 ग्राम स्मैक एवं दो मोबाइल जब्त की गई। बताया कि गिरफ्तार बदमाश गोलू सिंह के विरुद्ध कुल 21 कांड दर्ज है। उस पर जीबी नगर, महाराजगंज सहित अन्य थाना में प्राथमिकी अंकित है। वहीं एसटीएफ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि दो लाख का इनामी कुख्यात बदमाश गोलू सिंह उर्फ अंशु सिंह को एसटीएफ व जिला पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया । उक्त बदमाश जिला के कुख्यात टाप दस अपराधी ग्रुप के शार्प शूटर सुपारी किलर है। 2022 के अप्रैल में एके 47 से रइस खान पर हमला किया गया था, इसमें एक आम आदमी की गोली लगने से मौत हुई थी। जबकि चार व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गए थे। इसमें गोलू सिंह भी शामिल था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!