13.8 C
Siwān
Friday, December 26, 2025
Home Blog Page 63

दारौंदा: एक जनवरी से विद्यालयों में उपस्थिति बनाने में होगा बदलाव

0

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने का एक नया आदेश जारी हुआ है। एक जनवरी 2024 से दशकों से चली आ रही उपस्थिति पंजी पर हाजिरी बनाने के पुराने तरीकों में अब बदलाव कर दिया गया है। हाजिरी बनाने की दशकों पुरानी परंपरा को विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एक ही झटके में समाप्त कर दिया है। नया आदेश अगले वर्ष एक जनवरी से सभी स्कूलों में लागू हो जाएगा। जानकारी के अनुसार 21 दिसंबर 2023 को अपर मुख्य सचिव पाठक ने शिक्षा विभाग की नियमित समीक्षा के दौरान आदेश जारी कर दिया था।

इस संबंध में बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि 23 दिसंबर को जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्र जारी किया गया है। इसके आलोक में सभी सरकारी विद्यालयों में अब प्रत्येक माह का एक शिक्षक उपस्थिति पंजी होगा। यानी सभी शिक्षक, शिक्षिका और कर्मी एक दिन की उपस्थिति पंजी में पूरे पन्ने पर बनाएंगे और अगली तिथि का दूसरे पन्ने पर उपस्थिति दर्ज करेंगे। इसी तरह उपस्थिति बनाने के लिए पूरे माह में मात्र एक पंजी का उपयोग होगा। इस दौरान शिक्षक द्वारा पढ़ाई गई घंटी के अनुसार अपनी हस्ताक्षर करेंगे। जो पढ़ाएंगे इसे भी रजिस्टर में दर्ज करेंगे। अगले माह दूसरे पंजी पर सभी शिक्षक- शिक्षिका और कर्मी हाजिरी बनाएंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आंदर प्रमुख का दो साल कार्यकाल पूरा होने पर बीडीसी सदस्यों ने केक काटकर मनाया वर्षगांठ

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड प्रमुख राधा देवी का दो साल कार्यकाल पूरा होने पर पंचायत समिति सदस्यों ने शनिवार को केक काटकर वर्षगांठ मनाया। वहीं पंचायत समिति सदस्य गुलशन खातून, दिनेश गुप्ता, नजीबुल्लाह अंसारी, बबीता देवी, हरेंद्र साह, चंद्रावती देवी ने प्रमुख को बेहतर राजनीतिक जीवन हेतु शुभकामनाएं दी।

वहीं उपप्रमुख रिंकी देवी ने कहा कि प्रमुख के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है, साथ ही पंचायत समिति सदस्यों को भरपूर मान सम्मान मिला है। इस मौके पर बीडीओ कुणाल कुमार, सीओ रामेश्वर राम, बीसी अंकित कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि पवन कुमार यादव, एजाज खान, राहुल यादव, शैलेंद्र कुमार गुप्ता, किशुनदेव राम, मुखिया आशीष कुमार, सोनू कुमार समेत दर्जनों प्रखंड व अंचल के कर्मी उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रघुनाथपुर: कैफ एकेडमी ने फरीदाबाद को 111 रनों से हराया

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद मैदान में सामाजिक संस्थान द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय एसबीएस कप क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच शनिवार के कैफ एकेडमी सिवान बनाम फरीदाबाद (हरियाणा) की टीम द्वारा खेला गया। इसमें कैफ एकेडमी की टीम 111 रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। आरंभ में हरियाणा के फरीदाबाद की टीम टास जीतकर कैफ एकेडमी की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।

इस दौरान कैफ एकेडमी की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाई। जवाब में खेलने उतरी फरीदाबाद की टीम 19 ओवर में मात्र 88 रन ही बना सकी। इस प्रकार कैफ एकेडमी की टीम 111 रन जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। आयोजन समिति के संस्थापक सह अध्यक्ष अविनाश कुमार यादव ने बताया कि मैन आफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के खिलाड़ी तारीख जमील को राजद नेता नागेंद्र मांझी और जयश्री चौरसिया द्वारा प्रदान किया गया। खेल की कमेंट्री सुजीत कुमार निराला ने किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत बच्चों को दी गई स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी जानकारी

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को बैगलेस व मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम (सुरक्षित शनिवार) का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के लाभ से अवगत कराया गया। इस क्रम में बच्चों को माक ड्रिल भी कराया गया। इस कार्यक्रम को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। दारौंदा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम (सुरक्षित शनिवार) के तहत बच्चों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधित जानकारी दी गई। बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय स्तर पर सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वहीं दूसरी ओर गोरेयाकोठी प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत बच्चों को स्वास्थ्य व स्वच्छता संबंधित जानकारी दी गई। उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय मुस्तफाबाद में चेतना सत्र में फोकल शिक्षक विवेक कुमार द्वारा प्रधानाध्यापक वकील अहमद, सरफराज अहमद, वसीमुद्दीन अंसारी, शाहीन परवीन, रेयाज सफदर आदि की मौजूदगी में स्वास्थ्य व स्वच्छता को लेकर कई जानकारियां दी गई। बच्चों को हमेशा स्वस्थ रहने के उपाय बताए गए। मौके पर अभय कुमार, राकेश सिंह, बाल संसद सदस्य निकहत शाहीन, उपेंद्र कुमार, अभिभावक मीरा देवी, अफजल हुसैन आदि मौजूद थे। इसके अलावा बड़हरिया, हसनपुरा, भगवानपुर हाट, बसंतपुर, लकड़ी नबीगंज, आंदर मैरवा, हुसैनगंज, सिसवन आदि प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रघुनाथपुर: मुकुल बने पटना इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के हरनाथपुर निवासी डा. मुकुल कुमार सिंह का पटना इंडियन रेडक्रास सोसायटी के सचिव पद पर निर्वाचित हुए हैं। इस आशय की जानकारी पटना नालंदा मेडिकल कालेज में कार्यरत एपिडेमियोलाजी डा. मुकुल कुमार सिंह ने दी है।

इनके पटना जिला का इंडियन रेडकास सोसाइटी के सचिव बनने पर प्रखंड के लोगों में खुशी का माहौल है। उन्हें बधाई देने वालों में संजय सिंह, मुकेश कुमार, पूर्व जिला पार्षद जेपी पांडेय, नवनीत कुमार, रवि तिवारी, दामोदरा चारी मिश्र, मंटू कुमार, मंजेश कुमार, अमित कुमार सिंह, राजू कुमार आदि शामिल हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दरौली: मारपीट मामले का आरोपित गिरफ्तार

0
marpit

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली थाना की पुलिस ने शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में छापेमारी कर मारपीट मामले का आरोपित को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान रामनगर निवासी धनंजय सिंह के रूप में हुई है। वह एक मारपीट मामले में काफी दिनों से फरार चल रहा था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आंदर: विदेश से युवक का शव पहुंचते ही माहौल हुआ गमगीन, पूर्व सांसद ने दी सांत्वना

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के भरौली गांव निवासी राम अवध राम के पुत्र रूपेश राम का शव शुक्रवार की शाम दुबई से गांव पहुंचते ही स्वजनों के रोने से माहौल गमगीन हो गया। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव मृतक के घर पहुंच ढाढ़स बंधाया तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया। स्वजनों ने बताया कि रूपेश घर की आर्थिक स्थित सुधारने के लिए दुबई कमाने गया था। वह दुबई में करीब तीन वर्ष से एक माल में काम करता था।

इसी दौरान 29 नवंबर को अचानक तबीयत खराब हुई और उसका निधन इलाज के दौरान हो गया। उसकी मौत की सूचना उसके मित्रों ने फोन कर स्वजनों को दी थी। इसके बाद स्वजन प्रशासन से उसके शव को पैतृक गांव मंगाने की गुहार लगाई थी। लंबी प्रक्रिया के बाद दुबई से उसका शव शुक्रवार की शाम को उसके गांव पहुंचा तो स्वजनों के रोने से माहौल गमगीन हो गया। वहीं सूचना मिलते ही पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव ने मृतक के घर पहुंच कर स्वजनों को ढाढ़स बंधाते हुए आर्थिक सहयोग भी किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बसंतपुर: 84 बोतल शराब बरामद, तस्कर फरार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाने की टीम ने शुक्रवार की शाम कन्हौली गांव में छापेमारी कर 84 बोतल शराब बरामद की। सअनि रवींद्रनाथ तिवारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस के आने की भनक मिलते ही शराब तस्कर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि इस मामले में कन्हौली रोहित साह, सतन साह, राजन साह एवं एक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवानपुर हाट: एससी-एसटी मामले का आरोपित गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट थाने की टीम ने शुक्रवार की शाम बसंतपुर थाना क्षेत्र के बखतौली गांव में छापेमारी कर एससी-एसटी मामले के आरोपित वरुण सिंह को गिरफ्तार कर लिया तथा कार्रवाई के बाद शनिवार को जेल भेज दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हुसैनगंज: मुख्य पार्षद ने कराई अलाव की व्यवस्था

0

परवेज अख्तर/सिवान: हुसैनगंज ठंड को देखते हुए गोपालपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद इमाम जाकिर ने शनिवार को गोपालपुर चट्टी समेत विभिन्न जगहों पर अलाव की व्यवस्था कराई ताकि आम लोगों को ठंड से राहत मिल सके।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!