परवेज अख्तर/सिवान: आंदर एवं असांव थाना में शनिवार को शिविर आयोजित कर भूमि विवाद संबंधित मामले की सुनवाई की गई। इस दौरान आंदर थाना परिसर में सीओ रामेश्वर राम व एसआइ बीरबहादुर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में एक तथा असांव थाना परिसर में राजस्व अधिकारी धर्मेंद्र कुमार व थानाध्यक्ष विपिन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में तीन मामले की सुनवाई है।
आंदर: पत्थरबाजी मामले में गिरफ्तार दो आरोपितों को भेजा गया जेल
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना के चकरी गांव में 28 दिसंबर को हुई पत्थरबाजी मामले में गिरफ्तार दो लोगों को पुलिस ने शुक्रवार की शाम जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में चकरी निवासी बूटी साह एवं रितेश साह शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि चकरी गांव में 28 दिसबंर को हुई पत्थरबाजी में एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गए थे। इस मामले में मौके पर बूटी साह एवं रितेश साह को गिरफ्तार कर लिया गया जिन्हें कार्रवाई के बाद शुक्रवार की शाम जेल भेज दिया गया।
महाराजगंज: फुलेना प्रसाद की मूर्ति लगाने की मांग
परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज देश की आजादी में अपना प्राण न्योछावर करने वाले बलिदानी फुलेना प्रसाद की आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग क्षेत्रवासियों ने सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से की है।
मांग करने वालों में नगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह, संजय सिंह राजपूत, राहुल सिंह, मनोज कुमार, आदि का कहना है कि बहुत खुशी की बात है कि राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर 15 जनवरी को बलिदानियों के गांव बंगरा आ रहे हैं। उसी दिन शहर के फुलेना स्मारक के सामने फुलेना प्रसाद की आदमकद लगाकर उसका उद्घाटन राज्यपाल से कराया जाए।
महाराजगंज: बैंकों में सीसी कैमरा दुरुस्त रखने का निर्देश
परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने अनुमंडल मुख्यालय के सभी बैंक के शाखा प्रबंधकों को पत्र भेजकर बैंकों में लगे सीसी कैमरा को चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि जांच के दौरान यदि किसी बैंक का सीसी कैमरा सही नहीं पाया गया तो उक्त बैंक के शाखा प्रबंधक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
एसडीपीओ ने कहा कि जो भी सीसी कैमरा हो वो उच्च क्षमता की होनी चाहिए, इसमें सारी जानकारी उपलब्ध हो सके। ज्ञात हो कि मुख्यालय में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक, आइसीसी बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, बैंक आफ इंडिया, केनरा बैंक, बंधन बैंक, उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, आइइडीबीआइ बैंक अवस्थित है।
गोरेयाकोठी के भिट्ठी में समारोह आयोजित कर प्राचार्य को दी गई विदाई
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के भिट्ठी स्थित राजकीय प्राथमिक कन्या विद्यालय में प्रधानाध्यापिका फूलकमल कुमारी के सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। इस दौरान उन्हें माला पहना एवं अंगवस्त्र तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया तथा उनके कार्यकाल की सराहना की गई। इस दौरान वक्ताओं ने विद्यालय में 35 वर्षों तक उनकी सेवा की चर्चा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य व स्वस्थ रहने की कामना की।
इस दौरान भिट्ठी पंचायत के बुद्धिजीवियों ने प्रधानाध्यापिका वारा विद्यालय एवं पंचायत के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए धन्यवाद दिया तथा उनके स्वच्छ एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कार्यकाल के दौरान लोगों के मिले स्नेह की सराहना की। इस मौके पर शिक्षिका प्रतिमा कुमारी, जमीला खातून, शिक्षक मो. कयामुद्दीन, सौरभ कुमार, भरत राम, कुमारी आशा, सुरैया तरन्नुम, लालझरी देवी, अधिवक्ता अरविंद सिंह सहित संकुल के सारे शिक्षकगण तथा प्रधानाध्यापिका के स्वजन समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
बड़हरिया: लापता व्यक्ति की तलाश में दर-दर भटक रहे स्वजन
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के मुर्गिया टोला निवासी महफूज खान संदिग्ध परिस्थिति में तीन दिन पूर्व गायब हो गया। इस मामले में काफी खोजबीन के बाद उसका कहीं पता नहीं चला तो स्वजन थाना को सूचना दिए, लेकिन अभी तक उसका हीं पता नहीं चला। स्वनजन उसकी तलाश के लिए दर-दर भटक रहे हैं तथा पुलिस प्रशासन से भी उसकी बरामदगी की गुहार लगा रहे हैं।
फखरुद्दीनपुर: हत्यारोपित के घर पुलिस ने चस्पाया इश्तेहार
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया के प्रखंड सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष सह फखरुद्दीनपुर निवासी शहाबुद्दीन अंसारी के पुत्र इरशाद अंसारी की हत्या दिसंबर 2020 में कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के पिता शहाबुद्दीन के बयान पर जीबी नगर थाना में फखरुद्दीनपुर निवासी सिराजुद्दीन अंसारी समेत तीन लोगों को नामजद तथा अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी कराई गई थी। जांच के दौरान सिराजुद्दीन को दोषी पाया गया था। इसी मामले में फरार चल रहे सिराजुद्दीन अंसारी के घर पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चतुर्थ के न्यायालय के आदेश के आलोक में जीबी नगर थाना पुलिस द्वारा शनिवार को इश्तेहार चस्पाया गया।
दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता सह अपर थानाध्यक्ष स्वाति कुमारी ने कहा कि यह मामला अभी अनुसंधान अंतर्गत है। आगे की कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की जाएगी। वैसे फरार चल रहे सिराजुद्दीन अंसारी की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पूर्ण रूप से मामले का खुलासा हो सकेगा कि आखिर इरशाद की मौत कैसे हुई और घटना में कौन-कौन से लोग शामिल थे। सिराजुद्दीन के कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
सिवान: व्यवसायी दुकान के अंदर व बाहर लगाये सीसीटीवी कैमरा- डीएम
व्यवसायिक संघ व चैंबर ऑफ कॉमर्स के निर्माण का दिया गया निर्देश
परवेज अख्तर/सिवान: शुक्रवार को डीएम मुकुल कुमार गुप्ता व एसपी शैलेश कुमार सिन्हा की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में जिला के व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष व सदस्यों के साथ बैठक हुई. बैठक में उपस्थित व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष व सदस्यों ने जिला प्रशासन से अपनी समस्याओं को साझा किया. व्यवसायियों ने बताया कि नगर थाना, बड़ी मस्जिद, शांति बटवृक्ष, डीएवी मोड एवं आंदर ढ़ाला ओभरब्रीज तक शहर में हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. आंद ढाला ओभरब्रीज के पास दोनों तरफ अवैध तरीके से वाहन पार्किंग किये जाने के कारण यातायात की समस्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. जहां डीएम ने डीटीओ व मोटरयान निरीक्षक समस्या निवारण हेतु अपने स्तर से समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

वहीं व्यवसायियों ने शहर के गल्ला मंड़ी में स्थापित हाईमास्ट लाईट को ठीक कराने का भी अनुरोध किया.हसनपुरा प्रखंड के व्यवसायियों ने बताया कि कपड़ा मंडी एवं उसरी बाजार में हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. बडहरिया प्रखंड के व्यवसायियों ने बडहरिया में सामुदायिक शौचालय के निर्माण तथा सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की. जहां डीएम ने शीघ्र अग्रेतर कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं पदाधिकारी द्वय ने सभी व्यवसायियों को निदेश दिया कि अविलंब जिला में सभी प्रकार के व्यवसायों का संघ तथा चैंबर ऑफ कॉमर्स का निर्माण कर ले. उन्होंने आगामी बैठक चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ करने की बात कही. साथ ही डीएम ने सभी व्यवसायियों को निर्देश दिया कि वे अपनी-अपनी दुकानों के आगे रात्रि में समुचित प्रकाश की व्यवस्था करते हुये दुकान के अंदर एवं बाहर सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से स्थापित करें. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सहित एसडीपीओ सीवान सदर फिरोज आलम, एसडीपीओ / महाराजगंज राकेश कुमार व विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा सहित दर्जनों व्यवसायी उपस्थित रहे.
महाराजगंज: ईंट ले जाने से मना करने पर दबंगों ने प्रभारी प्रधानाध्यापकों को मारपीट कर किया घायल
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के बंगरा गांव स्थित प्राथमिक कन्या विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक उमेश कुमार साह को उसी गांव के कुछ दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में घायल प्रभारी प्रधानाध्यापक ने गुरुवार को थाना में आवेदन देकर चार लोगों को आरोपित किया गया है।प्रभारी प्रधानाध्यापक उमेश कुमार साह ने बताया कि वे 27 दिसंबर को अपने विद्यालय में कार्य कर रहे थे तभी गांव के कुछ लोग विद्यालय परिसर में रखे विद्यालय भवन के पुराने ईंट को उठाकर ले जा रहे थे।
इस दौरान मैं उन लोगों को ईंट ले जाने से मना किया तो वे सभी लाठी, डंडा व राड से मारपीट कर जख्मी कर दिया। साथ ही उक्त लोगों ने विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका किरण कुमारी की मोबाइल छीन ली। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्वजन व आसपास के ग्रामीण विद्यालय पहुंचे और मुझे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से चिकित्सक द्वारा बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक उमेश कुमार साह के आवेदन पर प्राथमिकी कर आरोपितों की गिरफ्तारी को ले छापेमारी की जा रही है।
आंदर: पत्थरबाजी में पांच लोग हुए घायल, पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र के चकरी गांव में गुरुवार को हुए पत्थरबाजी में पांच लोग घायल हो गए। घायलों में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। इसमें दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायलों में शिवशंकर प्रसाद, संदीप कुमार, सुभद्रा देवी, राजेश प्रसाद, प्रदीप प्रसाद शामिल हैं। इसमें शिवशंकर प्रसाद व शुभाद्रा देवी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मामले में चकरी निवासी संदीप कुमार प्रसाद ने शुक्रवार को थाना में आवेदन देकर गांव के ही बूटी साह, सिपाही साह, गनहुर साह, भोला साह एवं रितेश साह को आरोपित किया है। उसने आरोप लगाया है कि उक्त आरोपितों द्वारा बिना कारण मेरे घर पर पथराव किया इससे मेरे घर के पांच लोग घायल हो गए। घायलों में शिवशंकर प्रसाद, संदीप कुमार, सुभद्रा देवी, राजेश प्रसाद, प्रदीप प्रसाद शामिल हैं। सभी घायलों का उपचार सदर अस्पताल चल रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि प्राथमिकी कर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।















