11.1 C
Siwān
Friday, December 26, 2025
Home Blog Page 66

महाराजगंज अध्यक्ष व ईओ ने किया सड़क निर्माण का निरीक्षण

0
nirikshan

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज नगर पंचायत अध्यक्ष शारदा देवी एवं ईओ हरिश्चंद्र ने शुक्रवार को महाराजगंज नगर पंचायत के वार्ड छह में बन रहे पीसीसी सड़क व नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने कहा कि जिस-जिस जगह सड़क व नाला का निर्माण हो रहा है उसमें गुणवत्ता पहली प्राथमिकता होगी। गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि नगर पंचायत का प्रयास है कि जिस जिस वार्ड में नाला, सड़क की समस्या है उसका निदान किया जाए। उन्होंने कहा कि दशकों से सब्जी मंडी में मछली बाजार चल रहा था। आज उसे मुख्य सड़क के एक किनारे कर देने से मछली व्यवसायियों एवं ग्राहकों को सहूलियत हो गई है। इस मौके पर वार्ड पार्षद रंजू देवी, पूर्व वार्ड पार्षद शक्ति शरण, राजेश कुमार, सीपू कुमार आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आंदर: रास्ता अवरुद्ध होने के विरोध में थाना पहुंचे ग्रामीण

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र के जैजोरी गांव में दो पक्षों में चल रहे भूमि विवाद को लेकर दोनों लोगों ने पूरे गांव का रास्ता बंद कर दिया है। इससे नाराज गांव के दर्जनों की संख्या में ग्रामीण शुक्रवार को थाना पहुंच गए और न्याय की मांग करने लगे। इस संबंध में ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अवरुद्ध किए गए सड़क चालू कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के श्याम देव सिंह एवं संत सिंह के बीच आपसी भूमि विवाद चल रहा है जिसको लेकर पूरे गांव का रास्ता बाधित कर दिया गया है।

इससे गांव के लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है। साथ ही जैजोरी गांव निवासी श्याम देव सिंह, संत सिंह, विशाल कुमार एवं वेदांती देवी समेत आदि लोगों को नोटिस जारी कर शनिवार को थाने में अपना-अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है। साथ ही थानाध्यक्ष ने थाने पर पहुंचे हुए सभी ग्रामीणों को समझा-बुझाकर रघुनाथपुर के अंचलाधिकारी के पास भेज दिया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मैरवा: ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन

0
dharna

परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा में विभिन्न सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर शुक्रवार को रेलवे स्टेशन परिसर में धरना-प्रदर्शन किया गया तथा रेल मंत्री को संबोधित मांग पत्र स्टेशन अधीक्षक को सौंपा गया। प्रतिकूल मौसम और शीतलहर के बावजूद मैरवा रेलवे स्टेशन परिसर में समाजसेवी राघवेंद्र कुमार खरवार के नेतृत्व में काफी संख्या में ग्रामीण और व्यवसायी धरना-प्रदर्शन के लिए एकत्रित हुए। धरना प्रदर्शन की पूर्व सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल भी तैनात थी। धरना में संबोधित करते हुए राघवेंद्र कुमार खरवार ने कहा कि मैरवा रेलवे स्टेशन पर पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस, छपरा-मथुरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस, लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित की जाए। इनमें से कई ट्रेनों का ठहराव कोविद-19 के समय स्थगित कर दिया गया। चार वर्ष बाद भी मैरवा में पुन: ठहराव नहीं किया गया।

इसको लेकर कई बार मांग पत्र सौंपा जा चुका है। मैरवा में इन ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से स्थानीय लोगों में रोष है। लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्र और छपरा-मथुरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का भी मैरवा में ठहराव क्षेत्रीय जनता के हित में आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर- छपरा रेलखंड पर देवरिया सदर और सिवान जंक्शन के बाद मैरवा का रेलवे राजस्व प्राप्ति में प्रथम स्थान पर है। ऐसे में इस स्टेशन पर ट्रेनों की सुविधा बढ़नी चाहिए। धरना-प्रदर्शन में मनोज कुमार जायसवाल महेश चंद्र जायसवाल, मुकेश कुमार, मनोज कुमार मौर्य, शत्रुघ्न सिंह, प्रभाकर यादव, ध्रुव प्रसाद, रामजन्म सिंह समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे। धरनार्थियों ने रेल मंत्री को संबोधित मांग पत्र स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव को सौंपा ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दारौंदा प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास को ले सौंपा ज्ञापन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास को लेकर शुक्रवार को बीडीओ को आवेदन दिया गया। आवेदन के तहत पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास के प्रस्ताव पर चर्चा हेतु पंचायत समिति की विशेष बैठक की तिथि, स्थान एवं समय निर्धारित करने की मांग की। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि प्रखंड प्रमुख विनय कुमार सिंह एवं उपप्रमुख सुशांती देवी के पद पर निर्वाचित हुए दो वर्ष से अधिक हो चुका है। इन दो वर्ष के कार्यकाल में आम जनता के बीच पंचायत समिति के विरुद्ध अविश्वसनीयता का भाव पैदा हुआ है। जिस वजह से हम पंचायत समिति सदस्य मर्माहत हैं।

प्रमुख के निर्वाचन तथा शपथ ग्रहण के पश्चात अपने पदीय दायित्वों का निर्वाहन नहीं करना जैसे नियमानुसार पंचायत समिति की बैठक आयोजित नहीं करना, स्थाई समितियों के गठन में मनमानी करना, नियम के विरुद्ध समितियों का गठन अपनी इच्छानुसार करना, निजी स्वार्थ की पूर्र्ति के लिए अपने पदीय शक्ति का दुरुपयोग करना तथा अन्य सदस्यों की अवहेलना करना, पंचायत समिति तथा प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना, अपनी राजनैतिक स्वार्थ सिद्धि के लिए पंचायत समिति के सदस्यों के बीच एक दूसरे के प्रति वैमनस्यता पैदा कर उन्हें आपस में लड़ने-भिड़ने के लिए प्रोत्साहित करना, पंचायत समिति क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों में अपना प्रतिशत निर्धारित करना तथा जबरन उसकी वसूली करना शामिल है।

उपप्रमुख पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि प्रमुख के सभी अनैतिक एवं नियम विरुद्ध कार्य में उपप्रमुख द्वारा भरपूर सहयोग देना, अपने कार्य काल में पंचायत समिति क्षेत्र में निवास करने वाले दलित एवं कमजोर वर्ग के सदस्यों के मान सम्मान एवं उत्थान हेतु कोई प्रयास नहीं करना, उपप्रमुख होने के बावजूद भी अपने दो वर्षों के कार्यकाल में न्याय समिति की कोई बैठक आयोजित नहीं करना शामिल है। आवेदन में हस्ताक्षर करने वालों में पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण कुमार राम, अमित कुमार सिंह, हरेश यादव, अजय कुमार यादव, संदीप कुमार महतो, विकास कुमार, सुमन सिंह, संजू सिंह, प्रभा देवी, प्रतिमा देवी, सविता देवी, किरण देवी, भागरती देवी, रीना देवी, गुड़िया सिंह शामिल हैं। ज्ञात हो कि प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य का पद 24 हैं इसमें 15 लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पचरुखी: मारपीट कर घायल करने का आरोप

0
marpit

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के नैनपुरा निवासी राहुल कुमार ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उसने आवेदन में कहा है कि मैं 28 दिसंबर की शाम पचरुखी से सब्जी खरीदकर बाइक से घर लौट रहा था तभी रेलवे फाटक के समीप पूर्व से घात लगाकर बैठे दो बाइक पर सवार चार लोगों ने मेरी बाइक में टक्कर मारकर गिरा दिया तथा मुझे मारपीट कर घायल कर दिया।

इस दौरान मुझे बेहोशी हालत में देख राहगीरों ने घटना की सूचना स्वजनों को दी। स्वजन घटनास्थल पर पहुंच मुझे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराए। इस मामले में गांव के ही मुन्ना प्रसाद समेत तीन लोगों को आरोपित किया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: अल्पसंख्यकों के साथ खड़ा है आयोग, प्रताड़ित होने पर करें शिकायत

0
  • जिले में पहली बार अल्पसंख्यक सम्मान समारोह में का हुआ आयोजन
  • अल्पसंख्यक समाज के लोगों को किया गया सम्मानित

✍️परवेज अख्तर/सिवान:
सीवान के रामराज मोड़ स्थित एक होटल में गुरूवार को रघुनाथपुर विधानसभा के प्रत्याशी मो. कैफ उर्फ बंटी द्वारा अल्पसंख्यक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. समारोह में वार्ड पार्षद लाडली खातून व मो. कैफ द्वारा मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी व अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष रियाजुल हक उर्फ राजु को अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया गया. वहीं मंचासीन सभी अतिथियों को भी सम्मानित किया गया.संबोधित करते हुये विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहां कि यह खुशी की बात है कि अल्पसंख्यक समाज द्वारा इस तरह का आयोजन किया गया. वहीं बिहार सरकार के अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रियाजुल हक उर्फ राजू को इसका अध्यक्ष बनाया गया है.

WhatsApp Image 2023 12 28 at 8.23.18 PM 1

जिनको इस समाज द्वारा यहां सम्मानित किया जा रहा है. साथ ही साथ विभिन्न क्षेत्रों में अल्पसंख्यक समाज के लोग जो किसी सम्मानित पद पर कार्यरत हैं, उन्हें सम्मानित करना गर्व की बात है. साथ ही इस समाज के लोगों ने यह पैगाम दिया कि आपसी भाईचारे के साथ इस समाज में रहना ही इस समाज की सुंदरता है.अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रियाजुल हक उर्फ राजू ने कहा कि यदि किसी द्वारा अल्पसंख्यक समाज के लोगों को परेशान किया जाता है या किसी बड़े पदाधिकारी द्वारा छोटे पदाधिकारी को परेशान किया जाता है तो आयोग का दरवाजा खटखटाये, हम आपके साथ हैं.

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर आयोग का नंबर भी है. नंबर पर एक बार सूचना जरूर दें. इसके बाद कार्रवाई जरूर होगी. इस दौरान अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष नौशाद अहमद, आयोग के सदस्य अफरोजा खातून, मुर्तुजा अली कैसर, कृष्णा पांडे, डॉ सोहेल अब्बास, डॉ शाहनवाज, ट्रैफिक इंचार्ज शाहजहां खान, इमाम जाकिर, सादिया अहमद, शाह आलम, कुर्बान अहमद, तनवीर इम्तियाज, टुन्ना मुखिया, जावेद अहमद सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: जेल में बंद रिशु समेत तीन अपराधियों को रिमांड पर लेगी पुलिस

0
  • एआईएमआईएम के जिला संयोजक के हत्या व साजिश में शामिल हैं ये आरोपित
  • रिमांड की तैयारी के साथ पूछताछ के लिये पुलिस तैयार कर रही सवालों की लिस्ट

✍️परवेज अख्तर/सिवान:
सीवान जेल में बंद कुख्यात रिशु पांडेय व उसके इशारे पर एमआईएम के जिला संयोजक आरिफ जमाल की हत्या को अंजाम देने वाले उसके दोनों गुर्गे राजन व रोहित को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के आदेश पर पुलिस ने इसकी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है. न्यायालय के अवकाश समाप्त होने के बाद कोर्ट खुलने का पुलिस को इंतजार है. पुलिस जेल में बंद जिले के टॉप टेन सूची में शामिल बदमाश रिशु व उसके दो शागिर्द रोहित व राजन के 72 घण्टे के रिमांड मांगेगी.इनसे शहर में हुए दो फायरिंग मामले में नगर थाना पुलिस को भी पूछताछ करनी है.

तीनों को आमने सामने बिठाकर पूछताछ करेगी पुलिस

आरिफ जमाल की हत्या रिशु पांडेय का आदेश पाकर ही उनके दोनों गुर्गो ने दिया.लेकिन आखिर रिशु ने उसकी हत्या क्यों करायी यह पुलिस के लिये पहेली है.जब तीनों को आमने सामने बिठाकर पूछताछ होगी तभी इस मामले में स्प्ष्ट हो सकेगा.रिशु से आरिफ की कोई दुश्मनी थी या किसी से सुपारी लेकर उसने आरिफ जमाल की हत्या करायी है.यह सब बिंदु पुलिस की जांच में है.पुलिस रिमांड के दौरान पूछने वाले सवालों की लिस्ट भी बनाने में जुटी है. हथियार व चरस के साथ गिरफ्तार हुए थे दोनों असावं थाना क्षेत्र करमौल निवासी उदयनाथ मिश्रा का पुत्र राजन मिश्रा उर्फ अर्चित मिश्रा व एमएच नगर थाना क्षेत्र के इजरा चांदपुर निवासी कमलेश यादव का पुत्र रोहित यादव उर्फ लाड़ला को दो लोडेड देसी पिस्टल ,6 जिंदा गोली,1 किलोग्राम चरस,2 मोबाइल व 1660 रुपया नगदी के साथ गिरफ्तार कर पुलिस ने सोमवार को जेल भेजा था.इन दोनों की गिरफ्तारी नगर थाना क्षेत्र के आनंदनगर के उमेश पाठक के मकान से की गयी थी.इनलोगों के द्वारा अपने अन्य साथियों के सहयोग से अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए 19 दिसम्बर की संध्या बबुनिया रोड स्थित सीवान ग्लास हाउस एवं -22 दिसम्बर की देर संध्या एम०एम० कॉलोनी स्थित रफी अहमद के मकान पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था.

क्या कहते हैं एसपी

आरिफ हत्याकांड को जेल में बंद रिशु ने किस कारण अंजाम दिलवाया या किसी की सुपारी पर हत्या करायी,यह जांच का विषय है.पुलिस इस मामले में रिशु व उसके इशारे पर घटना को अंजाम देनेवाले रोहित व राजन को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

शैलेश कुमार सिन्हा, एसपी, सीवान

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तरवारा के कर्णपुरा बाजार में माले ने की प्रतिरोध सभा कर जमादार मांझी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान:
जीबी नगर थाना क्षेत्र के कर्णपुरा बाजार में बुधवार को जमादार मांझी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाकपा माले ने प्रतिरोध सभा का आयोजन किया. प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए उद्योग और पर्यटन विभाग के सभापति व भाकपा माले विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि बीते 23 नवंबर को जमादार मांझी के पट्टीदारी में बारात आयी थी. तो उसमे सामंती ताकतों ने बारात में आकर मारपीट किया, परिवार वालों ने जब दबंगों के खिलाफ मुकदमा किया तो केस उठाने के लिए जमादार मांझी की हत्या बीते 3 दिसंबर को पीट पीट कर दी. जब से भाजपा सत्ता में आई है देश में घोड़ी चढ़ने, मूंछ रखने पर दलितों, पिछड़ों ,मुस्लिमो का हत्या कर दिया जा रहा है. तत्काल जमादार मांझी के हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार करे और दस लाख मुआवजा दे.

सभा को संबोधित करते हुए जिरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि इस घटना से साफ दिख रहा है कि 50 साल पहले कोई मजदूर अपने मालिक से पैसा मांगने चले जाते थे तो उनकी पीटकर हत्या कर दिया जाता था. उसी तरह से जमादार मांझी की हत्या कर दिया गया. देश में आज संविधान लागू है सबको बराबरी का अधिकार है लेकिन भाजपा देश के संविधान , लोकतंत्र को खत्म कर रही . इस भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकना है.जिला सचिव हंसनाथ राम ने कहा कि गांव गांव में संगठन को बनाया जाय . संगठन के बदौलत ऐसे अपराधियों को सबक सिखाएंगे.मौके पर विकाश यादव , केंद्रीय कमिटी सदस्य नैमुदीन अंसारी, इंद्रजीत चौरसिया, मुकेश कुशवाहा, जयशंकर पंडित, उपेंद्र साह, राज्य अध्यक्ष ऐपवा सोहिला गुप्त ,रामाशंकर चौरसिया, प्रिंस पासवान, धर्मेंद्र साह प्रमुख रूप से मौजूद थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उपचुनाव : दारौंदा में हुआ 36.93 प्रतशित मतदान, प्रशासन रहा चौकस

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के रमसापुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 में पंच पद के लिए गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान हुआ। मतदान केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय रमसापुर में बनाया गया था जहां 36.93 प्रतिशत शांति पूर्वक मतदान हुआ। इस दौरान कुल 246 वोट डाले गए। इसमें पुरुष मतदाता 123 जबकि महिला मतदाता 123 ने मतदान किया। इस संबंध में बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे शाम तक हुआ। मतदान के पहले घंटे में धीमी गति से मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचे। परंतु आठ बजे तक के बाद मतदाता की भीड़ उमड़ पड़ी। पीठासीन अधिकारी राजीव रंजन तिवारी ने बताया कि दोपहर एक बजे तक 28.4 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिसमें 89 पुरुष एवं महिला 99 ने मत डाल चुके थे। इसके बाद पूरी तरह कुछ समय के लिए मतदान केंद्र पर पूरी तरह सन्नाटा छा गया था।

तीन चार बजे कुछ मतदाता वोट डालने पहुंचे थे। मतदान केंद्र पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे। मतदान केंद्र पर मजिस्ट्रेट के रूप में बड़हरिया बीडीओ थे। मतदान केंद्र का एसडीओ रोचना मांद्री, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर, पंचायती राज पदाधिकारी जर्नादन प्रसाद सिंह, सीओ दीनानाथ कुमार, ने मतदान केंद्र केंद्र का निरीक्षण किया। ब्रजगृह दारौंदा आईटी भवन में बनाया गया है। इसी जगह 30 दिसंबर को मतगणना होगी। पंच पद के लिए दोनों प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। जीत हार की अटकलें लगनी तेज हो गई है। विदित हो कि दारौंदा प्रखंड के पिनर्थु खुर्द पंचायत के वार्ड संख्या 7 में पंच पद के लिए कोई नामांकन दाखिल नहीं किया जिसके कारण एक पंच पद पद रिक्त रह गया है। वहीं दूसरी ओर पचरुखी प्रखंड के जसौली वार्ड में वार्ड पार्षद पद के लिए मतदान शांतिपूर्ण माहौल में हुआ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नौतन : एसपी ने किया थाने का औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश

0

परवेज अख्तर/सिवान: एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने गुरुवार की शाम को नौतन थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विधि व्यवस्था तथा लंबित मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया। उन्होंने मारपीट, लूट, हत्या आदि से संबंधित विभिन्न लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए सभी मामलों को यथाशीघ्र निपटारा करने का दिशा निर्देश दिया। ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र में हुए पिछले आपराधिक मामलों में पुलिस प्रशासन की सक्रियता भी बढ़ी है।

WhatsApp Image 2023 12 28 at 8.02.42 PM 1

ऐसे ही मामलों की समीक्षा करने के साथ-साथ एसपी द्वारा सभी लंबित मामलों की भी समीक्षा की गई। उन्होंने थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों को उचित दिशानिर्देश देते हुए सभी लंबित मामलों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। इस मौके पर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सहित सभी पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!