16.9 C
Siwān
Friday, December 26, 2025
Home Blog Page 67

लकड़ी नबीगंज: एसपी ने आमजनों से जन संवाद कर दिए कई निर्देश

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के मदारपुर स्थित खेल मैदान में मुखिया फिरोज आलम की देखरेख में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा, महाराजगंज एसडीओ रोचना माद्री, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, पुलिस इंस्पेक्टर रामबिहारी राय का जनप्रतिनिधियों ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को मद्य निषेध पर नियंत्रण करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि शराब पीने वाले , शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Image 2023 12 28 at 8.00.00 PM 1

उन्होंने कहा कि शराब की तस्करी से क्षेत्र में अधिक आपराधिक घटनाएं घटित हो रही हैं। इस पर रोक लगाने में आप सभी की सहयोग की जरूरत है। उन्होंने लोगों से क्षेत्र में शराब तस्करी एवं अपराध नियंत्रण पर रोक लगाने को कहा तथा इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को देने कहा हा। कार्यक्रम को बीडीओ सुशील कुमार, सीओ अजय कुमार ठाकुर, ओपी प्रभारी अजीत कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रामबिहारी राय, बसंतपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, एमओ राहुल राज, जदयू नेता सैयद नजमुल होदा, मुखिया संघ अध्यक्ष रामकुमार सिंह, उपाध्यक्ष नंदकिशोर यादव समेत काफी संख्या ग्रामीण उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चैनपुर: कट्टा के साथ साथ युवक गिरफ्तार

0
giraftar

परवेज अख्तर/सिवान: चैनपुर ओपी पुलिस ने नगई गांव समीप से एक युवक को देसी कट्टा एवं एक गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान नगई निवासी विक्की कुमार महतो के रूप में हुई है। इस संबंध में ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि गुरुवार की दोपहर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक ओपी क्षेत्र के नगई गांव तीन मोहानी के आस पास अवैध हथियार के साथ घूम रहा है।

इस दौरान पुलिस टीम की गाड़ी जब उक्त स्थान पर पहुंची तो पुलिस देखते ही युवक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के जवानों ने उसे पीछा पकड़ लिया। जब युवकच की तलाशी तो उसकी कमर से एक देसी कट्टा एवं पैकेट से एक गोली बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बसंतपुर: पूर्व विधायक के नेतृत्व में अनुमंडल पदाधिकारी से मिला प्रतिनिधि मंडल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित लाल बाबा शिव मंदिर के समीप संचालित शिशु मंदिर की भूमि पर हुए विवाद को लेकर बुधवार की शाम पूर्व विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह एवं पूर्व शिक्षक चंद्रिका राय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल महाराजगंज पहुंच अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात कर समस्या के निदान की मांग की।

प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि जिला सत्र न्यायाधीश द्वारा शिशु मंदिर के स्वामित्व को स्वीकार किया गया है, इसके बावजूद प्रशासन द्वारा निर्माण कार्य को रोककर अपने अधिकार का दुरुपयोग किया गया है। प्रतिनिधि मंडल ने अनुरोध किया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए निर्माण कार्य को प्रशासनिक दृष्टिकोण से कराया जाए ताकि बच्चों के साथ कोई घटना न घट सके। मौके पर नवल किशोर सिंह, पेशकार संतोष सिंह, मुल्क मालिक सिंह, सुरेश सिंह, नौशाद अली, मनोज सिंह, आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बसंतपुर: सीएसपी केंद्र में लूट मामले में दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी

0
FIR

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के खोरीपाकड़ स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी केंद्र से बुधवार को हथियार के बल 35 हजार रुपये व लैपटाप लूट मामले में सीएसपी संचालक कुमकुमपुर निवासी अशोक राय के बयान पर दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है।

सीएसपी संचालक ने आरोप लगाया है कि 27 दिसंबर को मैं अपने सीएसपी केंद्र में बैठा तथा एक बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और पिस्टल का भय दिखा दराज से 36 हजार रुपये तथा टेबल से लैपटाप लेकर मदारपुर की ओर रवाना हो गए। दोनों बदमाश अपना मुंह बांधे हुए थे इससे उनकी पहचान नहीं हो सकी। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कर आरोपितों की पहचान में पुलिस जुटी हुई है। शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार लिया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लकड़ी नबीगंज: बीडीओ ने किया नवनिर्मित कचरा प्रबंधन इकाई का उदघाटन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के जगतपुर पंचायत में नवनिर्मित कचरा प्रबंधन इकाई का उद्धाटन गुरुवार को बीडीओ सुशील कुमार, सीओ अजय कुमार ठाकुर, मुखिया रूमा देवी, मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस दौरान बीडीओ ने कहा कि कचरा प्रबंधन इकाई भवन का निर्माण 15वीं वित्त आयोग योजना अंतर्गत 7.50 लाख रुपये की लागत से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत किया गया है ताकि इसमें क्षेत्र के गिला-सूखा कचरा को एकत्रित किया जा सके तथा इस कचरे से जैविक खाद का निर्माण हो सके। इस केंद्र के खुलने से लोगों को गंदगी से निजात मिलेगी। उन्होंने ग्रामीणों को पंचायत को स्वच्छ बनाने की अपील की। कहा कि घर व गांव को स्वच्छ रखने से बीमारी नहीं फैलेगी।

ग्रामीण कूड़े कचरे को निश्चित कूड़ेदान में रखे जिसे स्वच्छता कर्मी द्वारा प्रतिदिन उसका उठाव किया जाएगा। कचरा प्रबंधन इकाई का संचालन के लिए पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मी को वार्ड स्तर पर नियुक्ति की गई ताकि स्वच्छता कर्मी हर घर जाकर कचरा उठाव कर सकें। उन्होंने लोगों से स्वच्छता कर्मियों के सहयोग की अपील की। कार्यक्रम को मुखिया संघ उपाध्यक्ष नंदकिशोर यादव, जदयू जिला उपाध्यक्ष हरेराम कुशवाहा, कनीय अभियंता दीपक कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक दिनेश कुमार, संजय पासवान, अवधेश कुमार आदि ने संबोधित किया। मौके पर देवी दयाल प्रभाकर, सचिव रितेश कुमार, कार्यपालक सहायक संदीप कुमार, मुखिया हरेंद्र सिंह, संजय सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बसंतपुर: मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने प्राथमिकी, दस नामजद

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में 26 दिसंबर की रात दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन देकर एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। दोनों मारपीट कर चेन छीनने का आरोप लगाया है। इस मामले में 10 लोगों को आरोपित किया गया है।

जानकारी के अनुसार बभनौली निवासी राजेंद्र राय की पुत्री प्रियंका कुमारी ने आरोप लगाया है कि 26 दिसंबर की रात्रि करीब आठ बजे मेरे ही गांव के ओमप्रकाश पल, तेतरा देवी, पूजा कुमारी सहित छह लोग आए और गाली गलौज मारपीट कर मेरे गले से सोने का चेन तथा घर से 2500 रुपये निकाल कर फरार हो गए।

वहीं दूसरे पक्ष के जयलाल भगत की पत्नी तेतरा देवी ने आरोप लगाया है कि 26 दिसंबर की रात राजेंद्र साह, गुड़िया देवी सहित चार लोग आकर मारपीट करने लगे तथा मेरे पुत्र ओमप्रकाश के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी कर मामले की छानबीन की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हुसैनगंज: कोविड जांच को ले 25 लोगों का लिया गया सैंपल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार और गुरुवार को कोरोना वैरिएंट के नए लहर जेएन वन की जांच हेतु 25 लोगों का सैंपल एकत्रित किया गया।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. मनोज कुमार ने बताया कि सभी लोगों से एकत्रित सैंपल को आरटीपीसीआर जांच हेतु सिवान भेजा दिया गया है। बीते दो दिनों की जांच में सभी लोगों की रिपोर्ट निगटिव आई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दरौली: शराब पीने के आरोप में पांच गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली थाना की टीम ने बुधवार की रात अलग-अलग गांवों में गश्त के दौरान शराब पीने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान अमेरिका निषाद, राहुल निषाद, रवींद्र सिंह, बैजनाथ गोंड़ एवं सोनू कुमार ठाकुर के रूप में हुई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गोरेयाकोठी के छितौली में हथियार के साथ हंगामा कर रहे तीन बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा

0

छितौली खुर्द में आपसी विवाद के बाद घर पहुंच हंगामा कर रहे थे बदमाश

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के छितौली खुर्द गांव में मो. शादाब खान के घर बुधवार की देर शाम हथियार लहरा हंगामा कर रहे तीन बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। तीनों बदमाशों की पहचान थाना क्षेत्र के भगौता निवासी रोहन कुमार, अमन कुमार व तन्मय राज के रूप में हुई है।बताया जाता है कि बुधवार को मो. शदाब तथा आरोपितों के बीच खेत पटवन के दौरान विवाद हुआ था। इसके बाद तीनों बदमाश देसी कट्टा लेकर शादाब के घर पहुंच हंगामा करने लगे।

शादाब के स्वजन व ग्रामीणों ने तीनों को पकड़ पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां ग्रामीणों ने तीनों बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि तन्मय राज के पास से देसी कट्टा बरामद की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि रौब दिखाने के लिए तीनों बिना गोली कट्टा लेकर पहुंचे थे। मामले में शादाब खान के बयान पर प्राथमिकी कर तीनों बदमाशों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तरवारा बाजार में 30 लाख रंगदारी को लेकर दुकान पर हुई फायरिंग को ले जांच को पहुंचे एसपी

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान:
जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार स्थित एक दुकान पर 25 दिसंबर की देर शाम 30 लाख रंगदारी को लेकर दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था।इस घटना को लेकर दुकानदार राजेंद्र कुमार साह ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी कराई थी। प्राथमिकी के बाद एक बार फिर से व्यवसायी के मोबाइल पर फोन कर रंगदारी की मांग की गई है।घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा बुधवार की देर संध्या घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच कर संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया।

WhatsApp Image 2023 12 28 at 7.50.18 PM

पुलिस की मानें तो रंगदारी को लेकर फायरिंग करने वाले बदमाशों को पहचान कर ली गई है, गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है। एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि 25 दिसंबर को संध्या में जीबी नगर थाना अंतर्गत तरवारा बाजार स्थित भरत साह के किराना दुकान के मालिक से रंगदारी मांगने एवं रुपये नहीं देने पर की गई गोलीबारी की घटना के घटनास्थल का निरीक्षण मेरे द्वारा किया गया। कांड के उद्भेदन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!