16.9 C
Siwān
Friday, December 26, 2025
Home Blog Page 68

सिवान के बड़हरिया में गोपालगंज के युवक व महिला की गोली मारकर हत्या

0
  • दोहरे हत्याकांड में जांच शुरू, ईएमओ से बातचीत के मिले सुराग
  • देर शाम तक थाना में नहीं दिया गया था आवेदन
  • कई युवक पुलिस हिरासत में, पूछताछ जारी

✍️परवेज अख्तर/सिवान:
सिवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बाबू हाता गांव समीप बुधवार की देर रात बदमाशों ने गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के सिपहा खास गांव के युवक और महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब दोनों बाइक पर सवार होकर सिवान से अपने गांव जा रहे थे। मृतकों की पहचान गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना के सिपहा खास गांव निवासी शैलेश कुमार शर्मा उर्फ अनीश और इसी गांव की निकहत परवीन के रूप में हुई। दोनों के सीने में कट्टा से गोली मारी गई थी और गोली उनके सीने में फंसी हुई थी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को साैंप दिया। पुलिस ने घटनास्थल से एक गोली,एक मोबाइल और बाइक बरामद की है। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था।जानकारी के अनुसार शैलेश सिवान के चकिया रोड स्थित एक चिकित्सक के यहां कंपाउंडर के रूप में कार्य करता था।

WhatsApp Image 2023 12 28 at 7.48.31 PM

निकहत परवीन की बहन का प्रसव सिवान में किसी महिला चिकित्सक के क्लीनिक में हुआ था और बुधवार को निकहत अपनी बहन से मिलने आई थी, संध्या में शैलेश और निकहत एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। तभी किसी ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी। गश्त के दौरान पुलिस सड़क किनारे एक बाइक गिरा हुआ देख जांच को पहुंची तो दोनों को खून से लथपथ देखकर इलाज को सदर अस्पतााल भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मामले में एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि दोहरे हत्याकांड की जांच हो रही है।हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। जल्द ही घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दोहरे हत्याकांड में जांच शुरू, ईएमओ से बातचीत के मिले सुराग

बड़हरिया थाना क्षेत्र के बाबू हाता गांव समीप बुधवार की देर रात बदमाशों ने मांझागढ़ थाना के सिपहा खास गांव निवासी शैलेश कुमार शर्मा उर्फ अनीश और इसी गांव की निकहत परवीन की गोली मारकर हत्या कर दी और दोनों के शव को सड़क किनारे फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जांच के क्रम में ईएमओ मोबाइल एप के जरिए बातचीत की बात सामने आई है।पुलिस घटना स्थल के आस-पास लगे सीसी कैमरा के फुटेज की मदद ले रही है। एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने कांड में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए गुप्त सूचना के आधार पर टीम छापेमारी कर रही है।

देर शाम तक थाना में नहीं दिया था आवेदन

बड़हरिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मृत युवक व महिला के मोबाइल को खंगाला जा रहा है, इसके बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी। बताया कि स्वजनों द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है,आवेदन मिलते ही इस पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अपने स्तर से लगी है बहुत जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान के दरबार कंपाउंड स्थित मोबाइल दुकान में चोरी का असफल प्रयास

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान:
नगर थाना क्षेत्र के दरबार कंपाउंड स्थित एक मोबाइल दुकान में चोरों द्वारा चोरी का असफल प्रयास किया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि अभी चोर मोबाइल दुकान का ताला तोड़ ही रहे थे तब तक सुरक्षा गार्ड पहुंच गया। इसके बाद चोर ने गार्ड के साथ मारपीट की और फरार हो गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान के धनौती में भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट, तीन घायल

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान:
धनौती ओपी क्षेत्र के मोजाहिदपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। घायलों में कैलाश चौहान, सचिन चौहान और पुष्पा देवी है। घायलों में शामिल सचिन चौहान ने बताया कि हमलोग के पास दो कट्ठा भूमि है।

मेरे पट्टीदार कहते है कि भूमि हमलोगों की है , लेकिन उक्त भूमि में सभी पट्टीदारों की हिस्सेदारी है। गुरुवार की सुबह कैलाश चौहान उस भूमि पर गए थे। जहां एक साजिश के तहत उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया गया। हमलोग बीच बचाव करने गए तो हमलोग को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: कांग्रेस का मनाया गया 138वां स्थापना दिवस

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान:
जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डा विधु शेखर पांडेय की अध्यक्षता में गुरुवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 138 वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर सबसे पहले जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी के झंडे को सलामी दी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि आज के ही दिन 1885 ईस्वी में 72 प्रतिनिधियों के साथ एओ ह्यूम द्वारा मुम्बई में कांग्रेस पार्टी की स्थापना हुई थी। कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में भारत के आजादी की लड़ाई लड़ी गई।

आज दुर्भाग्य से ऐसे दल की सत्ता भारतवर्ष पर है जो इस देश की एकता और भाईचारे को पग पग पर नष्ट करना चाहती है। आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी एवं उसके समान विचारधारा के दलों को सत्तासीन कर इस देश को पुनः एक प्रगतिशील सु संपन्न राष्ट्र के रूप में स्थापित करना हम सब का लक्ष्य होना चाहिए। इस अवसर पर शिवधारी दुबे, डा. के एहतेशाम, रमाकांत सिंह ,ओम प्रकाश मिश्रा, हाफिज जुबेर, मोहम्मद इरफान, बच्चा सिंह, आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान सदर एसडीपीओ फिरोज आलम ने मुफस्सिल थाना का किया निरीक्षण

0
nirikshan

✍️परवेज अख्तर/सिवान:
सदर एसडीपीओ फिरोज आलम ने बुधवार की देर शाम मुफस्सिल थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ ने थाना के विभिन्न मामलों की गहनता से निरीक्षण करते हुए पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं को भी जाना। एसडीपीओ ने ओपी के कंप्यूटर कक्ष, मालखाना व थाना परिसर का निरीक्षण किया।

थानाध्यक्ष से थाना के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान ओपी में दर्ज विभिन्न कांडों के अनुसंधानकर्ताओं से कांडों की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिया। एसडीपीओ ने डायरी को अद्यतन करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने अपराध के ग्राफ को भी देखा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज: बलिदानी रघुबीर की पुण्यतिथि पर कई कार्यक्रम आयोजित

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के बंगरा गांव में मंगलवार को रघुवीर सिंह सेवा संस्थान ट्रस्ट के सौजन्य से रघुवीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय समिति के तत्वावधान में बलिदानी बाबू रघुवीर सिंह की 29वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने बलिदानी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि बंगरा गांव की भूमि वंदनीय है, जहां इतने बलिदानी हुए। इससे पता चलता है कि इस गांव के लोग आजादी को लेकर कितने जागरूक थे। रघुवीर सिंह उन्हीं में से एक थे। रघुवीर बाबू विचारों के धनी व्यक्ति थे। उनके व्यक्तित्व व कृतित्व से समाज के लोगों को सीख लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बाबू रघुवीर सिंह के करीब रहकर मुझे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है।

वे समाज के हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास करते थे। समाज को जोड़ने से राज्य व देश का विकास होता है। हमारा जन्म मनुष्य के रूप में हुआ है। इसकी सार्थकता तभी होगी जब हम समाज व देश के लिए अच्छे कम करेंगे। समाज में जो प्यार बांटता है वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि आज शांति सद्भावना वह भाइचारा के साथ रहने का संकल्प लेने का दिन है। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह व बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुधींद्र कुमार सिंह तथा संचालन बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर टीपू व भास्कर कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन कुमार आशुतोष ने किया। कार्यक्रम में पाठशाला ग्लोबल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

इस मौके पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डा. मनोहर सौरभ, डा. रंजन प्रकाश, डा. सुभाष कुमार, डा. मिथिलेश कुमार ने दर्जनों रोगियों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवा तथा परामर्श दिया। वहीं ट्रस्ट की ओर से सैकड़ों गरीब व जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया तथा नागरिक सम्मान अंग वस्त्र देकर किया गया। इस मौके पर एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, विक्रमा पड़ित, डा. यतींद्रनाथ सिंह, यशवंत कुमार चमन, डा. अनिल कुमार सिंह, जनकदेव तिवारी, ईद मोहम्मद अंसारी, पूर्व शिक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह, सरपंच नागेंद्र किशोर सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरेश गौतम, शिक्षक राजेश कुमार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दारौंदा: सड़क दुर्घटना मामले में भाई ने कराई प्राथमिकी

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के छपरा-सिवान मुख्य सड़क एनएच 531 पर धनौती एवं मछौती गांव के बीच 21 दिसंबर को सड़क दुर्घटना में फाइनेंस कर्मी अमन कुमार की हुई मौत मामले में मृतक के भाई उजांय निवासी ओमप्रकाश प्रसाद के पुत्र बिट्टू कुमार ने दारौंदा थाना में ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। आवेदन में कहा है कि मेरा भाई अमन कुमार सिवान में श्रीराम फाइनेंस कंपनी कार्यरत थे।

वे 21 दिसंबर की शाम अपने मित्र के साथ बाइक से सिवान से घर लौट रहे थे तभी धनौती एवं मछौती गांव के बीच ट्रक चालक ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक में धक्का मार दिया जिससे मेरे भाई तथा उनके साथी हुसैनगंज थाने के बड़रम टोला टड़िया निवासी अंबिका साह के पुत्र विनोद कुमार घायल हो गए। इलाज के दौरान मेरे भाई अमन कुमार की मौत हो गई। प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बसंतपुर: मंत्री ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: पटना से सिवान जाने के दौरान मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी आश्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का पहुंचते ही विधायक देवेशकांत सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया।

इस दौरान मंत्री ने गांधी आश्रम स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तत्पश्चात करीब 10 मिनट तक कार्यकर्ताओं से कुशलक्षेम पूछा तथा कुछ देर बात करने के बाद सिवान के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर भाजपा जिला भाजपा मंत्री रंजीत प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष अमरनाथ शर्मा, रामेश्वर मांझी , नन्हें ठाकुर, यशवंत सिंह, अखिलेश पांडेय, नवल किशोर सिंह, पुष्पेंद्र पांडेय, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: महामना की जयंती पर काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

0
Siwan Online banner

✍️परवेज अख्तर/सिवान: शहर के महादेवा मालवीय नगर स्थित प्रभावती देवी महिला महाविद्यालय में सोमवार की शाम भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के उपलक्ष्य में काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के कवियों ने भी काव्य पाठ प्रस्तुत तक खूब वाहवाही लूटी। काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता अध्यक्ष मंडल सदस्य राजा सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. उदय शंकर पांडेय एवं मालवीय जयंती आयोजन समिति के अध्यक्ष सह वरीय अधिवक्ता सुभाष्कर पांडेय ने की। कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय कवि सुनील कुमार तंग ने किया। कार्यक्रम का आयोजन मालवीय जयंती समारोह समिति व जदयू के प्रदेश स्तरीय युवा नेता सह समाजसेवी विकास कुमार सिंह उर्फ जीशू द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मालवीय जयंती आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं राजा सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य सहित अन्य आमंत्रित कवियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित तथा पंडित रंगनाथ उपाध्याय के मंत्रोच्चार के साथ हुआ। इस मौके पर आमंत्रित कवियों को अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया। प्राचार्य उदय शंकर पांडेय, युवा नेता एवं समाजसेवी विकास कुमार सिंह उर्फ जीशू, जिला परिषद् की पूर्व अध्यक्ष लीलावती गिरि, नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष अनुराधा गुप्ता को भी अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया। इसके बाद शुरू हुए काव्य सम्मेलन का आनंद उपस्थित श्रोताओं ने देर रात तक उठाया। कवयित्री तृप्ति रक्षा, आरती आलोक वर्मा ने जहां एक से बढ़कर एक कविताएं सुनाई।

वहीं काशी से आए कवि भूषण त्यागी ने वायरल मीडिया से संबंधित- ‘हे राम’ पर अपनी रचना शुरू की और देश में शांति के लिए तत्पर सीमा पर डटे जवान के शौर्य गाथा को गाते हुए सेना पर व्यंग्य करने वाले नेताओं पर कठोर प्रहार किया। वहीं पंडित मदन मोहन मालवीय की जीवनी से संंबंधित कवि संजय मिश्र संजय तथा कवि अवधेश पांडेय की रचना काफी सराहनीय रही। कार्यक्रम के संचालन के दौरान अंतरराष्ट्रीय शायर सुनील कुमार तंग के तरानों को सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। ज्ञात हो कि कार्यक्रम के आरंभ में मंच संचालन अधिवक्ता डा. विजय कुमार पांडेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता बृजमोहन रस्तोगी, गणेश दत्त पाठक, राजेश पांडेय, डा.राकेश तिवारी, प्रेम कुमार, नंद द्विवेदी सहित काफी संख्या में शहर गणमान्य लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रघुनाथपुर की दो बेटियों का बिहार हॉकी अंडर 17 टीम में चयन

0

कर्नाटक में राष्ट्रीय बालिका हाकी प्रतियोगिता में लेंगी भाग

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव स्थित मैरीकम स्पोर्ट्स एकेडमी की दो बेटियाें का चयन बिहार अंडर 17 बालिका हाकी टीम में हुआ है। ये दोनों बेटियां कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय बालिका हाकी अंडर 17 प्रतियोगिता में बिहार टीम की ओर भाग लेंगी। चयनित खिलाड़ियों में पंजवार निवासी नाजिया खातून एवं खुशी कुमारी शामिल हैं। ये दोनों खिलाड़ी 29 दिसंबर को कर्नाटक के लिए रवाना होंगी। मैरीकाम स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच संतोष कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने बताया कि इन खिलाड़ियों का चयन खगड़िया में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालयीय खेल दक्ष-17 के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में हुआ है।

उन्होंने बताया कि इसके पूर्व इस संस्था की चार बेटियों का चयन बिहार हाकी टीम अंडर 14 में हो चुका है जो 27 दिसंबर से मध्य प्रदेश के ग्वालियर में होने वाली राष्ट्रीय बालिका हाकी खेल के लिए पहुंच चुकी हैं। चयनित होने पर खिलाड़ी नाजिया खातून व खुशी कुमारी ने बताई कि राज्य एवं राज्य से बाहर राष्ट्रीय खेल में प्रदर्शन करने का सौभाग्य कर्मयोगी घनश्याम शुक्ला की देन के कारण प्राप्त हुआ है। उन्हीं के आशीर्वाद से क्षेत्र के लड़कियां प्रदेश व देश में जिले का नाम रौशन कर रही हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के चयन होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!