33.6 C
Siwān
Wednesday, July 2, 2025
Home Blog Page 8

सिवान:हर हाल में बदमाशों को नतमस्तक होना पड़ेगा:- रमेश सिंह कुशवाहा

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
समाज के सभी वर्गों को हमेशा साथ लेकर चलूंगी। सभी की समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों के अनुरुप विकास कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा। उक्त बातें 18 सिवान लोकसभा संसदीय सीट पर जदयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी देवी ने जीत दर्ज करने के बाद शहर के महादेवा रोड स्थित केंद्रीय कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि उनकी जीत पूरे सिवानवासियों की जीत है। यह जीत लोकतांत्रिक व्यवस्था में भरोसा करने वालों की जीत है। जीत में सभी वर्गों व समुदाय के लोगों का साथ मिला है। उन्होंने जीत के लिए सूबे के मंत्री मंगल पांडेय, लेसी सिंह सहित अन्य वरीय मंत्रियों के प्रति आभार प्रकट किया।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व आपसी सद्भाव के विकास माडल की जीत हुई है। जिस पर जनता ने भरोसा करके अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि सिवान को अपराध मुक्त बनाने की लड़ाई लगातार ही जारी रहेगी और हर हाल में बदमाशों को नतमस्तक होना पड़ेगा। दारौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने कहा कि यहां मोदी-नीतीश के विकास की गारंटी की जीत हुई है। जनता किसी की बात में आकर गुमराह नहीं होने वाली है। जनता ने अमन-चैन को चुना है। मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. अभिमन्यु सिंह, नंद प्रसाद चौहान, प्रशांत दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, जदयू नेत्री निभा सिंह, लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष महादेव पासवान समेत एनडीए के अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: पीएम को पत्र भेज महाराजगंज सांसद को मंत्री बनाने की मांग

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
महाराजगंज से लगातार तीन बार लोकसभा सदस्य के लिए चुने गए जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के समर्थकों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह को पत्र भेजकर उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाने की मांग उठने लगी है। बुधवार को दिल्ली रवाना कराने के बाद भगवानपुर पहुंचे पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने गुरुवार को भगवानपुर बाजार स्थित मोती मार्केट में सुनील ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व गृह मंत्री अमित शाह तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र भेजकर महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से तीसरी बार चुनाव जीतने वाले जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को कैबिनेट मंत्री का पद देने की मांग करते हुए कहा है कि सिग्रीवाल के मंत्री बनने से महाराजगंज का गौरव बढ़ेगा तथा क्षेत्र का बहुमुखी विकास होगा। बैठक में वीरेंद्र सिंह, दारा सिंह, चंदन सिंह, राकेश सिंह, श्रीनिवास शर्मा, विजय शर्मा, डा. उमाशंकर साहू आदि शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: आरपीएफ ने जंक्शन पर श्वान दस्ता से कराई जांच

0

परवेज अख्तर/सिवान: मतगणना को लेकर मंगलवार को जंक्शन पर आरपीएफ, जीआरपी व श्वान दस्ता द्वारा संयुक्त रूप से निगरानी एवं जांच की गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मतगणना को लेकर सिवान जंक्शन परिक्षेत्र में प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था हेतु मुस्तैदी रखने तथा उच्च अधिकारियों द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेल पुलिस तथा श्वान दस्ता छपरा द्वारा प्लेटफार्म संख्या 1, 2 ,3 ,4, 5, पार्सल कार्यालय, प्रतीक्षालय, आरक्षण केंद्र, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, टावर बैगन परिक्षेत्र की तरफ सघन निगरानी एवं चेकिंग की गई। कहीं से भी कोई संदेहास्पद, संदिग्ध व्यक्ति या सामान की सूचना प्रकाश में नहीं आई।

मतगणना को लेकर शहर की दुकानें रहीं बंद

WhatsApp Image 2024 06 04 at 21.24.24

मतगणना को लेकर मंगलवार को शहर की लगभग दुकानें बंद रहीं। वहीं थाना मोड़ से डीएवी मोड़ तक की सारी दुकानों को दुकानदारों द्वारा बंद कर दिया गया था। इसे स्थानीय लोगों के साथ-साथ ग्रामीणों से आए लोगों को परेशानी हुई। दुकानें बंद होने से लोगों को जरूरी सामान नहीं मिला पाईं।

मतगणना केंद्र में नहीं आ सके कार्यकर्ता

मतगणना केंद्र के आस-पास भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। चप्पे-चप्पे में पुलिस तैनाती थी। इस कारण मतगणना केंद्र के समीप एक भी कार्यकर्ता नहीं पहुंच सके। इसके पूर्व के चुनाव में सुबह से ही मतगणना केंद्र पर कार्यकर्ता पहुंचकर नारेबाजी करने लगते थे,लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। मतगणना केंद्र पर कार्यकर्ताओं के नहीं पहुंचने के कारण कोई भी नारेबाजी नहीं हो सकी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: शांतिपूर्ण मतगणना को ले पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में लिया

0

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत हुए विभिन्न चरणों के मतदान की मतगणना मंगलवार की सुबह आठ बजे से प्रारंभ हुई। जिले में डीएपी पीजी कालेज में बनाए गए मतगणना केंद्र में सुबह छह बजे से ही अधिकारियों और कर्मियों का पहुंचना शुरू हो गया था। मतगणना के दौरान पुलिस बल मुस्तैद रही। पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया था। विधि व्यवस्था नहीं बिगड़े इसको लेकर शहरी क्षेत्र में 30 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सभी को नगर थाना लाकर रखा गया है। पुलिस को संभावना थी कि ऐसे लोग चुनाव परिणाम आने के बाद शहर में अशांति उत्पन्न कर सकते हैं या करने में सहयोग कर सकते हैं।

मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम ने बताया कि मतगणना को ध्यान में रखते हुए शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु धारा 151 सीआरपीसी के तहत कुल 30 लोगों को हिरासत में लेकर थाना पर रखा गया है। जिन्हें मतगणना के बाद छोड़ दिया गया। इधर मतगणना केंद्र पर पासधारकों को भी अंदर जाने के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था से होकर गुजरना पड़ा। वहीं मतगणना को लेकर शहरी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मतगणना केंद्र और शहर के विभिन्न चौक चौराहा पर 89 स्थान पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई थी, ताकि किसी भी तरह की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो सके। वरीय पुलिस पदाधिकारी तथा टाउन थाने की पुलिस शहर में लगातार गश्त कर रही थी। इसके अलावा गश्ती दल पुलिस भी घूमती रही। टीम के द्वारा भी निरीक्षण की जा रही थी। शहर में शरारती तत्वों पर नजर रखी जा रही थी।

निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहन कराए गए खड़े

पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर मतगणना स्थल पर आने वाले पासधारकों के वाहनों को भी अंदर नहीं आने दिया गया है। पुलिस द्वारा कुछ निर्धारित स्थानों पर पार्किंग स्थल बनवाए गए थे, उन्हीं स्थानों पर वाहन पार्क कराए जा रहा था। एसपी अमितेश कुमार के निर्देश पर ड्यूटी में लगे सभी पुलिसकर्मी दंगा नियंत्रण उपकरणों व डयूटी कार्ड के साथ तैनात नजर आए। मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन सहित प्रतिबंधित वस्तुओं का प्रवेश वर्जित रहा। उधर, एसपी के निर्देश के अनुसार ही डायल-112 व सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में हूटर व सायरन का प्रयोग करते हुए क्षेत्र में सुबह से ही भ्रमण करते नजर आए।

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने संपर्क मार्ग को किया सील

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने शांति वट वृक्ष से डीएवी मोड को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग को पूरी तरह सील रखा था। इसके चलते प्रत्याशियों के एजेंट चुप्पी साधे रहे। मंगलवार सुबह छह बजे से पैरा मलेट्री फोर्स व पुलिस ने मतगणना स्थल के आसपास के लगभग एक किलोमीटर एरिया को कब्जे में लेकर बैरियर लगा दिये।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: चौथे स्थान पर रहा नोटा, 24 हजार से अधिक पड़े मत

0

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत 25 मई को हुए 52.50 प्रतिशत मतदान के परिणाम मंगलवार को देर शाम तक आए। इस दौरान जीतने और हारने वाले प्रत्याशियों के अलावा अगर कोई सबसे ज्यादा चर्चा में रहा तो वह ईवीएम के सबसे निचले क्रमांक पर रहने वाला नोटा था। नोटा पर पिछले लोकसभा में भी आठ हजार से अधिक मतदाताओं ने विश्वास जताया था और अपना मतदान किया था। जबकि 2024 में नोटा पर बीस हजार से अधिक मतदाताओं ने अपने मत डाले। मतों की संख्या को देखकर यह स्पष्ट हो गया कि 24 हजार से अधिक जनता को इस बार विभिन्न पार्टियों के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों पर विश्वास नहीं था और उनसे नाराजगी थी।

नाराजगी इस कदर थी कि नोटा चौथे स्थान पर रहा। नोटा पर पड़े मत से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी भी जीत नहीं सके। हालांकि 2019 के चुनाव में भी नोटा ने बहुजन समाज पर्टी सहित 10 से ज्यादा प्रत्याशियों को पछाड़ दिया थ। वहीं इस बार नोटा से हारने वाले प्रत्याशी में कुछ ऐसे भी थे जिन्हें स्थानीय निकाय चुनाव में जनता ने हाथों हाथ लिया था। आलम यह रहा कि नोटा को मिलने वाले वोटों का आंकड़ा पार कर गया है। जिला निर्वाचन शाखा से प्राप्त आंकड़ों पर गौर करें तो पहले चक्र की गिनती में नोटा को 1286, दूसरे में 1254, तीसरे में 1262, चौथे राउंड में 1392, पांचवें चक्र में 1253, छठवें में 1232, सातवें में 1750, आठवें में 1154, नौवें चक्र में 1232, दसवें में 1284, 11वें चक्र में 1181, 12वें चक्र में 1200, 13वें चक्र में 1139, 14वें राउंड में 1226, 15वें चक्र में 1171, 16वें में 1333, 17वें में 1115, 18वें में 1212, 19वें में 1178, 20वें चरण में 1058, 21वें चक्र में 832, मत प्राप्त हुए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ मतगणना

0

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को ले 18 सिवान लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए 25 मई को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ था। इस दौरान चुनावी दंगल में विभिन्न पार्टियों सहित निर्दलीय को मिलाकर 13 प्रत्याशी चुनावी दंगल में थे। मतों की गिनती मंंगलवार यानी चार जून को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। मतगणना को लेकर शहर की अधिकांश दुकानें बंद रहीं। वहीं मुख्य सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। सुरक्षा के मद्देनजर आर्य कन्या उच्च विद्यालय से डीएवी कालेज मोड के पास ड्राप गेट यानी पहला घेरा बनाया गया था।

इसके अलावा डीएवी हाईस्कूल के गेट से उत्तर दिशा में स्थित सुलभ शौचालय, राजेंद्र स्टेडियम मुख्य द्वार व मस्जिद के पास से डीएवी उच्च विद्यालय में जाने वाले मोड़ के समीप ड्राप गेट बनाया गया था, जहां दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी व अर्द्धसैनिक बल के जवान व जिला पुलिस के जवान तैनात रहे। शहर के आंदर ओवरब्रिज से लेकर शेखर टाकिज तक नो पार्किंग जोन बनाया गया था। सामान्य प्रेक्षक सह भारत प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी हौलियनलाल गुइते व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता लगातार मतगणना कक्ष में पहुंचकर वोटों की गिनती का जायजा ले रहे थे। वहीं एसपी अमितेश कुमार भी सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे थे। बता दें कि सिवान लोकसभा संसदीय क्षेत्र में कुल 18 लाख 96 हजार 512 मतदाताओं में से नौ लाख 91 हजार 307 मतदाताओं ने वोटिंग की थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: करीब आधा घंटा देरी से शुरू हुई पोस्टल बैलेट की गिनती

0

आठ बजे से होनी थी पोस्टल बैलेट की गिनती, नौ

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में 25 मई को डाले गए वोटों की गिनती मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हुई। सामान्य प्रेक्षक सह भारत प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी हौलियनलाल गुइते व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी की उपस्थिति में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय से आधा घंटा विलंब से सबसे पहले पोस्टल बैलेट से डाले गए वोटों की गिनती शुरू हुई। हालांकि देर शाम तक पोस्टल बैलेट से प्राप्त मतों की घोषणा नहीं की गई थी। इस संबंध में बताया गया कि पोस्टल बैलेट को एकत्रित कर बंडल बनाकर उनको स्कैनर से स्कैन करते हुए वोटों की गिनती की गई। बता दें कि पोस्टल बैलेट की गिनती सुबह आठ बजे से होनी थी और पहला परिणाम नौ बजे आने थे लेकिन परिणाम साढ़े नौ बजे के बाद आए।

11.45 बजे पहले चरण के मतगणना की हुई घोषणा :

शहर के डीएवी कालेज के इग्नू भवन में 105 सिवान सदर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र व 107 दरौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में डाले गए मतों की गिनती हुई। वहीं 106 जीरादेई, 109 दारौंदा व 110 बड़हरिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के वोटों की गिनती डीएवी कालेज के एमपी लैंड्स भवन की गई। जबकि 108 रघुनाथपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतों की गणना डीएवी कालेज के सोशल साइंस भवन में हुई। उम्मीदवारों को मिले वोटों के पहले राउंड की घोषणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर की गई। वहीं शाम चार बजे तक मात्र सात राउंड की गिनती हो पाई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: विजयलक्ष्मी ने 92 हजार से अधिक मतों से हिना शहाब को हराया

0

परवेज अख्तर/सिवान: 18 सिवान संसदीय लोकसभा सीट के लिए सांसद बनने को ले 25 मई को हुए मतदान के लिए मंगलवार को मतगणना हुई। सामान्य प्रेक्षक सह भारत प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी हौलियनलाल गुइते व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की देखरेख में सबसे पहले पोस्टल बैलेट से प्राप्त मतों की गिनती हुई। इसके बाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र के छह विधानसभा में इवीएम में पड़े मतों की गिनती की गई। इसमें सबसे पहले जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती हुई। इसके बाद बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती हुई। देर शाम तक चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार जदयू प्रत्याशी विजय लक्ष्मी देवी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी हिना शहाब को 92 हजार 857 मतों से हरा दिया और सिवान की सांसद बन गईं। इस दौरान विजय लक्ष्मी का वोटिंग प्रतिशत 38.73 रहा वहीं हिना शहाब का 29.42 रहा। ईवीएम में पड़े वोटों की 23 चक्र की गिनती में विजयलक्ष्मी देवी को जहां कुल 386508 मत प्राप्त हुए। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार हिना शहाब 293651 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। जबकि राजद उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी 198823 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इनका वोटिंग प्रतिशत19.92 रहा। इधर मतगण्ना के क्रम में शुरू से ही जदयू उम्मीदवार विजयलक्ष्मी देवी बढ़त बनाई रही। इस प्रकार जदयू उम्मीदवार विजयलक्ष्मी देवी ने जीत हासिल कर लिया। जानकारी के अनुसार 18 सिवान लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 13 उम्मीदवार चुनावी रण में थे।

14 टेबल पर 23 चक्र में हुई वोटों की गिनती :

 

WhatsApp Image 2024 06 04 at 21.23.36

शहर के डीएवी पीजी कालेज में विधान सभावार बनाए गए मतगणना केंद्र में निर्धारित समय से आधा घंंटे विलंब से यानी सुबह साढ़े आठ बजे मतों की गिनती शुरू हुई। इसके बाद 14-14 टेबल पर इवीएम में पड़े मतों की गिनती 23 चक्र में पूरी कर ली गई।

कुछ समर्थकों में दिखी खुशी तो किसी में रहा हार का गम :

WhatsApp Image 2024 06 04 at 21.23.38 2

मतगणना की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से बढ़त बनाने के कारण जहां जदयू उम्मीदवार के समर्थकों में खुशी व्याप्त थी। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार हिना शहाब व राजद प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी के समर्थकों में हार को लेकर गम दिखा। इसके अलावा भारतीय लोक नायक पार्टी के संजय कुमार साह, निर्दलीय उम्मीदवार देवकांत मिश्रा, महेंद्र सिंह उर्फ महेंद्र राय, डा. रविंद्र नाथ शुक्ला प्रतीक्षालय में बैठकर प्रत्येक चक्र का रुझान ले रहे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: मतगणना की चर्चा में जुटे लोग, हार-जीत का आकलन शुरू

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में छठे चरण में 25 मई को हुए लोकसभा चुनाव के बाद मंगलवार की सुबह आठ बजे से ईवीएम में पड़े मतों की गिनती होगी। मतगणना की पूर्व संध्या परिणाम को लेकर लोगों में खूब चर्चा हुई। चौक-चौराहों, चाय-पान की दुकानों तथा चौपालों पर हार-जीत की चर्चा के बीच सरकार बनाने तक की बात सुनने को मिली। वहीं शहर से लेकर गांव तक के मिठाई दुकानदार भी इस अवसर को खूब भुनाने की तैयारी में दिखे।कई दुकानदारों ने बताया कि इस बार लड्डू की मांग सबसे ज्यादा है इसलिए लड्डू बनाने को लेकर तैयारी की गई है।

सुबह में ही लड्डू को बना कर दुकान में रखकर इसकी बिक्री की जाएगी। मिठाइयों में लड्डू के अलावा अन्य भी कई तरह की मिठाइयां हैं लेकिन लड्डू की मांग सबसे ज्यादा होती है। महाराजगंज शहर के पन्नालाल मिठाई दुकानदार, बिजली मिठाई दुकानदार, राजधानी मिठाई दुकानदार, अजय मिष्ठान भंडार आदि का कहना है कि हमलोग इस अन्य दिन की अपेक्षा ज्यादा मिठाई बना रहे हैं ताकी चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी के समर्थक खरीदारी कर सकें। इधर मंगलवार को पूरे दिन टीवी के आगे बैठकर परिणाम देखने को लोग उत्सुक हैं। टीवी चैनलों व माेबाइल मीडिया पर सातवें चरण के मतदान समापन के बाद आए रुझान को लेकर बहस शुरू है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिसवन: आपसी विवाद में हुई मारपीट व्यक्ति घायल

0
marpit

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव में सोमवार को आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट के एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में में भर्ती कराया गया है।

घायल की पहचान कचनार निवासी जयराम राय के पुत्र भोला कुमार राय के रूप में हुई है। पीड़ित ने इसकी सूचना थाने को दी है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है। अभी तक आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!