परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के मुसेहरी गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में एक युवक घायल हो गया। घायल का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। घायल की पहचान मुसेहरी निवासी मनोज महतो के पुत्र मिथलेश महतो के रूप में हुई है।
सिसवन: मारपीट में महिला समेत तीन घायल
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तम मुड़ा गांव में सोमवार को आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया। घायलों में पुरुषोत्तम मुड़ा निवासी बब्बन साह, लालसा देवी, रितेश कुमार साह शामिल हैं। पीड़ित के स्वजनों ने घटना की जानकारी थाना को दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
महाराजगंज: पंचायत समिति की बैठक आठ को
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड कार्यालय सभागार में आठ जून को नवगठित पंचायत समिति की की पहली बैठक आयोजित की जाएगी। बीडीओ सह पंचायत समिति के ईओ डा. रवि रंजन ने बताया कि नव निर्वाचित प्रखंड प्रमुख बच्ची देवी की अध्यक्षता पंचायत समिति की विशेष बैठक बुलाई गई है।
बैठक में मुख्य एजेंडा वित्तीय वर्ष 2024-25 में विकास से संबंधित नई योजनाओं की प्रविष्टियों पर चर्चा होगी। बैठक की जानकारी प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया सहित सभी जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों को भेज दी गई है।
भगवानपुर हाट: मारपीट मामले में दोनों पक्ष ने कराई प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के साघर सुल्तानपुर गांव में 28 मई को आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट मामले में दोनों पक्ष ने सोमवार को थाना में आवेदन देकर एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है।
इस मामले में एक पक्ष की घायल राजू राय की पत्नी बिंदू देवी ने गांव के ही भूलन राय, उनकी पत्नी उर्मिला देवी व पांच पुत्रियों सहित सात लोगों को आरोपित किया है जबकि दूसरे पक्ष के घायल भूलन राय के आवेदन पर गांव के ही मालिक राय, राजू राय, बिंदू देवी व नीलम देवी को आरोपित किया है। पुलिस प्राथमिकी कर मामले की जांच में जुट गई है।
भगवानपुर हाट: विद्यालय का ताला तोड़ छह बोरी चावल की चोरी
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सुघरी स्थित प्राथमिक विद्यालय के कमरे का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने मध्याह्न भोजन बनाने के लिए रखे छह बोरी चावल की चोरी कर ली।
इस मामले में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी ने थाना में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दराैली: एसडीएआरफ की टीम ने किशोरी के शव को सरयू नदी से किया बरामद
परवेज अख्तर/सिवान: दराैली स्थित सरयू नदी में शनिवार को स्नान करने के दौरान डूबी किशोरी का शव रविवार को एसडीएआरफ की टीम ने ढूंढ निकाला। शव मिलते ही स्वजन तथा ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्वजनों के रोने से माहौल गमगीन हो गया। बताया जाता है कि दरौली निवासी सुरेश गोड़ की पुत्री अंकिता कुमारी शनिवार को सरयू नदी में स्नान करने गई थी। इस दौरान पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में जाने डूब गई। काफी खोजबीन के बाद उसका कहीं पता नहीं चला। स्वजनों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी। थानाध्यक्ष रौशन कुमार एवं सीओ विद्या भूषण कुमार भारती ने पानापुर के एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी। सूचना मिलते ही रविवार को पानापुर से एसडीआरएफ की टीम दरौली पहुंची और किशोरी की बरामदगी के लिए सरयू नदी के विभिन्न जगहों पर उसकी तलाश करती रही।
काफी प्रयास के बाद किशोरी का शव बरामद किया जा सका। शव मिलने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। वहीं मृतका की मां सरिता देवी समेत अन्य स्वजनों के रोने से माहौल गमगीन हो गया। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। वहीं शव मिलने की सूचना मिलते ही थाना के एसआइ अनिल सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं दरौली के मुखिया लालबहादुर कुशवाहा ने मृतका की मां को अंतिम संस्कार के लिए तीन हजार रुपये प्रदान किया तथा प्रशासन से मुआवजा राशि दिलाने की मांग की है। ज्ञात हो कि मृतका के पिता की मौत 10 वर्ष पूर्व हो चुकी है।
बसंतपुर: ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत मामले में प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के एनएच 227 ए पर आरा मशीन के समीप 29 मई को अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई थी। मृतका की पहचान गोपालगंज के बरहिमा मठिया निवासी शहजाद अंसारी की पत्नी मुसर्रत जबीं के रूप में हुई थी। इस मामले में मृतका के भसुर सनाउल्लाह अंसारी ने अपने बयान में कहा है कि वे गोरेयाकोठी के आज्ञा मठिया गांव में एक जनाजे में शामिल होने अपने छोटे भाई शहजाद अंसारी की पत्नी शिक्षिका मुसर्रत जबीं के साथ जा रहे थे।
इस दौरान बसंतपुर में एक अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया जिससे हम दोनों घायल हो गए थे। आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने शिक्षिका मुसर्रत जबीं को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
असांव: विदेश से क्रेन चालक का शव पहुंचते ही माहौल हुआ गमगीन
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के अर्कपुर गांव में शनिवार की रात विदेश से एक व्यक्ति का शव पहुंचते ही स्वजनों के रोने से माहौल गमगीन हो गया। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। मृतक की पहचान अर्कपुर निवासी दशरथ यादव के रूप में हुई है। स्वजनों ने ने बताया कि दशरथ यादव दोहा कतर में क्रेन चालक थे।
वहीं 24 मई को क्रेन चलाने के दौरान अचानक क्रेन का चक्का फटने से दुर्घटना का शिकार हो गए जिससे उनकी मौत हो गई। उनके साथियों ने घटना की सूचना दी थी। बाद में कार्रवाई के बाद शव का गांव लाया गया। मृतक को एक पुत्र व एक पुत्री है। घटना की सूचना मिलते ही प्राचार्य डा. रवींद्र कुमार सिंह, शक्ति सिंह, नन्हें यादव, पप्पू कुमार, त्रिलोकी प्रसाद, मुखिया अमरनाथ राम समेत दर्जनों लोग मृतक घर पहुंच स्वजनों को ढाढ़स बंधाया।
लकड़ी नबीगंज: आपसी विवाद में हुई मारपीट में दो घायल
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के बाला आधारपुर गांव में रविवार को आपसी विवाद को ले दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें रामायण राय के पुत्र राम किशोर राय और डमछू निवासी कपिलदेव शर्मा के पुत्र दलीप कुमार शर्मा घायल हो गए। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
बसंतपुर: 10 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना की टीम ने शनिवार की शाम करही खुर्द में छापेमारी कर 10 लीटर देसी शराब के साथ शराब तस्कर टुनटुन प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि इस मामले में अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह के बयान पर तस्कर टुनटुन प्रसाद के विरुद्ध प्राथमिकी कर जेल भेज दिया गया।