परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ: बिहार में पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ हीं सभी चरणों के मतदान की तारीखों का भी ऐलान हो गया है। इसके साथ हीं चुनाव आयोग ने सभी चरणों के लिए नामांकन, स्कूटनी, नाम वापसी, चुनाव चिन्ह का आवंटन से लेकर मतगणना का शिड्युल भी जारी कर दिया है। पूरे राज्य में 1 सितम्बर से चुनाव की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी और 15 दिसम्बर तक चलेगी।
बिहार पंचायत चुनाव 2021 का पूरा शिड्यूल
प्रथम चरण
सूचना का प्रकाशन 1 सितम्बर नामांकन की तिथि 2 सितम्बर से 8 सितम्बर तक नामांकन पत्रों की जांच 11 सितम्बर तक नाम वापसी की अंतिम तिथि 13 सितम्बर तक चुनाव चिन्ह आवंटन 13 सितम्बर मतदान की तिथि 24 सितम्बर मतगणना की तिथि 26 सितम्बर और 27 सितम्बर दूसरा चरण
सूचना का प्रकाशन 6 सितम्बर नामांकन की तिथि 7 सितम्बर से 13 सितम्बर तक नामांकन पत्रों की जांच 16 सितम्बर तक नाम वापसी की अंतिम तिथि 18 सितम्बर तक चुनाव चिन्ह का आवंटन 18 सितम्बर मतदान की तिथि 29 सितम्बर मतगणना 1 अक्टुवर और 2 अक्टुवर तीसरा चरण
सूचना का प्रकाशन 15 सितम्बर नामांकन की तिथि 16 सितम्बर से 22 सितम्बर तक नामांकन पत्रों की जांच 25 सितम्बर तक नाम वापसी की अंतिम तिथि 27 सितम्बर तक चुनाव चिन्ह का आवंटन 27 सितम्बर मतदान की तिथि 8 अक्टुवर मतगणना 10 अक्टुवर और 11 अक्टुवर चौथा चरण
सूचना का प्रकाशन की तिथि 24 सितम्बर नामांकन की तिथि 25 सितम्बर से 1 अक्टुवर नामांकन जांच की तिथि 4 अक्टुवर नाम वापसी की अंतिम तिथि 6 अक्टुवर तक चुनाव चिन्ह का आवंटन 6 अक्टुवर मतदान की तिथि 20 अक्टुवर मतगणना 22 अक्टुवर और 23 अक्टुवर पांचवां चरण
सूचना का प्रकाशन 29 सितम्बर नामांकन की तिथि 30 सितम्बर से 6 अक्टुवर तक नामांकन पत्रों की जांच 9 अक्टुवर तक नाम वापसी की अंतिम तिथि 11 अक्टुवर तक चुनाव चिन्ह आवंटन 11 अक्टुवर मतदान की तिथि 24 अक्टुवर मतगणना 26 अक्टुवर और 27 अक्टुवर छठा चरण
सूचना का प्रकाशन 4 अक्टुवर नामांकन की तिथि 5 अक्टुवर से 11 अक्टुवर तक नामांकन पत्रों की जांच 16 अक्टुवर तक नाम वापसी की अंतिम तिथि 18 अक्टुवर तक चुनाव चिन्ह का आवंटन 18 अक्टु्वर मतदान की तिथि 3 नवम्बर मतगणना 13 नवम्बर और 14 नवम्बर सातवां चरण
सूचना का प्रकाशन 18 अक्टुवर नामांकन की तिथि 19 अक्टुवर से 25 अक्टुवर तक नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टुवर तक नाम वापसी की तिथि 30 अक्टुवर तक चुनाव चिन्ह का आवंटन 30 अक्टुवर मतदान की तिथि 15 नवम्बर मतगणना 17 नवम्बर और 18 नवम्बर आठवां चरण
सूचना का प्रकाशन 20 अक्टुवर नामांकन की तिथि 21 अक्टुवर से 27 अक्टुवर तक नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टुवर तक नाम वापसी की अंतिम तिथि 1 नवम्बर तक चुनाव चिन्ह आवंटन 1 नवम्बर मतदान की तिथि 24 नवम्बर मतगणना 26 नवम्बर और 27 नवम्बर0 नवम चरण
सूचना का प्रकाशन 22 अक्टुवर नामांकन की तिथि 23 अक्टुवर से 29 अक्टुवर तक नामांकन पत्रों की जांच 1 नवम्बर तक नाम वापसी की अंतिम तिथि 3 नवम्बर तक चुनाव चिन्ह आवंटन 3 नवम्बर मतदान की तिथि 29 नवम्बर मतगणना 1 दिसम्बर और 2 दिसम्बर दसवां चरण
सूचना का प्रकाशन 25 अक्टुवर नामांकन की तिथि 26 अक्टुवर से 1 नवम्बर तक नामांकन पत्रों की जांच 5 नवम्बर तक नाम वापसी की अंतिम तिथि 8 नवम्बर तक चुनाव चिन्ह का आवंटन 8 नवम्बर मतदान की तिथि 8 दिसम्बर मतगणना 10 दिसम्बर और 11 दिसम्बर ग्यारहवां चरण
सूचना का प्रकाशन 17 नवम्बर नामांकन की तिथि 18 नवम्बर से 24 नवम्बर तक नामांकन पत्रों की जांच 27 नवम्बर तक नाम वापसी की अंतिम तिथि 29 नवम्बर तक चुनाव चिन्ह का आवंटन 29 नवम्बर मतदान की तिथि 12 दिसम्बर मतगणना 14 दिसम्बर और 15 दिसम्बर Subscribe to updates Unsubscribe from updates