पटना: सूबे में गर्मियों का कहर बरस रहा है। पारा दिनों दिन बढ़ता जा रहा। इस चिलचिलाती धूप में बार-बार प्यास लगना स्वाभाविक है। हम मनुष्य हैं अगर गर्मी लगे तो बता सकते हैं और प्यास लगे तो पानी पीकर अपनी प्यास बुझा सकते हैं लेकिन ऐसे मौसम में बेचारे बेजुबान पक्षियों के लिए यह मौसम बहुत भारी पड़ जाता है।
कई पक्षी तो केवल गर्मी और प्यास के चलते अपना दम तोड़ देते हैं। इसलिए कहा जाता है कि गर्मी के मौसम में घर के बाहर छत पर या बालकनी में पक्षियों के लिए पानी जरूर रखना चाहिए ताकि उन बेजुबान पक्षियों को भी पानी मिल सके और अपनी प्यास बुझा सके। इसी बाबत एक शिक्षक जिन्होंने पक्षी को पानी पिलाने के लिए कई पेड़ों पर मटका लगाया है।
कई जगह छतों पर पक्षियों के पानी पीने के लिए व्यवस्था की है। जिससे पक्षी भी पानी पी कर अपनी प्यास बुझा सके। भागलपुर के ही रहने वाले मुकेश कुमार, गौरव कुमार के अलावा कई युवा समाजसेवी सेंडीश कंपाउंड में पक्षियों को पानी पिलाने की पहल में लगे हैं। साथ ही लोगों से भी अपील करते दिखे कि आप भी जब यहां जॉगिंग करने या खेलने आए तो पक्षियों के लिए एक बोतल पानी लाकर मटका में ज़रूर डालें। उन युवाओं ने प्रशासन से भी पक्षियों के पानी को लेकर व्यवस्था करने की बात कही।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…