परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मीरहाता गांव निवासी स्व. तारकेश्वर साह के एकलौते पुत्र आठ वर्षीय आदित्य के तकरीबन एक वर्ष पूर्व गायब होने व मामले में पुलिस द्वारा अबतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने से नाराज लोगों ने रविवार को एनएच 331 को भगवानपुर हाट मंदिर के पास सुबह में जाम कर प्रदर्शन किया. परिजन डीएम व एसपी को बुलाने सहित मामले की सीआईडी से जांच कराने की मांग कर रहे थे. वहीं स्थानीय प्रशासन के समझाने के दौरान झड़प हो गई. जिसके बाद स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस के डंडा चटकाने के बाद लोग तितर बितर हो गए. आक्रोशित लोगों द्वारा पुलिस पर पत्थर चलाने से दो जवान, एसआई उमाकांत यादव व सिपाही केदार साह घायल हो गये. वहीं पुलिस ने जाम का नेतृत्व कर रहे एक युवक राजीव कुमार उर्फ गांधी को गिरफ्तार कर थाने ले गई. इस दौरान राजीव का मोबाइल भी गायब हो गया. इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर एसडीपीओ महाराजगंज हरीश शर्मा, बीडीओ भगवानपुर हाट डॉ अभय कुमार, सीओ युगेस दास के अलावा महाराजगंज के इंस्पेक्टर बृजानंद, बसंतपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार, लकड़ी नबीगंज ओपी थानाध्यक्ष पन्नालाल यादव, भगवानपुर थानाध्यक्ष बिपिन कुमार के साथ महाराजगंज, दरौंदा तथा गोरेयाकोठी के थानाध्यक्ष भी पुलिस बल के साथ पहुंच गये थे.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…