छपरा: एकमा पुलिस अंचल के रसूलपुर थाने की पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में धरपकड़ अभियान चलाकर एक सौ दो लीटर अवैध देशी- विदेशी शराब बरामद कर दो बाइक को जप्त किया है. पुलिस ने इस दौरान शराब के दो तस्कर समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर चलाये गए धरपकड़ अभियान के दौरान रसूलपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रिंकी कुमारी ने बंशी छपरा गांव के समीप से बाइक सवार दो शराब के तस्करों को 90 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने अवैध शराब को बरामद कर बाइक को जप्त कर लिया. गिरफ्तार शराब के तस्कर की पहचान लाकठ छपरा गांव के राहुल कुमार साह व मांझी के महुई गांव के हसनयन अंसारी के रूप में हुई है.
वहीं चनचौरा बाजार में छापेमारी कर पुलिस अवर निरीक्षक मणि कुमार ने दस लीटर देशी व दो लीटर विदेशी अवैध शराब बरामद किया. पुलिस ने मौके से धंधेबाज कंचन महतो गिरफ्तार कर लिया. उधर छपरा- सीवान मुख्य मार्ग एन एच 531पर रसूलपुर बाजार से पुलिस अवर निरीक्षक मोहम्मद इसराफिल खान ने चोरी की बाइक के साथ सीवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के मड़सरा गांव के राकेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि बरामद बाइक चनचौरा गांव के सोनू कुमार यादव की है. यह बाइक चनचौरा बाजार से 19 फरवरी को चोरी हुई थी. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों से आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…