पटना: पेगासस जासूसी मामले को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है। कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले की जांच की मांग की थी। मंगलवार को दिल्ली पहुंचे हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने भी कहा है कि पेगासस मामले की जांच की जानी चाहिए। उधर, जेडीयू संसदीय दल के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने भी कहा है कि देश सच्चाई जानना चाहता है।
जीतनराम मांझी ने सीएम नीतीश और हरियाणा के दिग्गज नेता ओमप्रकाश चौटाला के बीच हुई मुलाकात और विकल्प पर कहा कि देश में मौजूद स्थितियों से उबरने की बात हो तो उसमें कोई हर्ज नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी नरेंद्र मोदी काफी अच्छा काम कर रहे हैं। विदेश नीति हो या आंतरिक सुरक्षा, पीएम मोदी हर मोर्चे पर बेहतर हैं। मांझी ने कहा कि यदि देश में कभी विकल्प की कभी बात हो तो नीतीश कुमार से बेहतर कोई नहीं हो सकता है।
पीएम मोदी के बाद सबसे फिटेस्ट कैंडिडेट हैं सीएम नीतीश
जीतनराम मांझी ने कहा कि अभी पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा इस पद के लिए है कोई सबसे फिटेस्ट आदमी है तो वो नीतीश कुमार हैं। ‘बिहार में गठबंधन सरकार चलाना काफी चुनौतीपूर्ण है’, मंत्री सम्राट चौधरी के इस बयान पर मांझी ने कहा कि ये उनकी निजी राय है। उन्होंने कहा कि कोई दिक्कत होगी तो दूर कर लिया जाएगा। कुछ दिन पहले वीआईपी के नेता को दिक्कत हो रही थी। अब सब ठीक है। उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है। एनडीए में मेरी कोई रार नहीं है।
जातिगत जनगणना को बताया जरूरी
मांझी ने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर भी सीएम नीतीश कुमार का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना जरूरी है साथ ही जनसंख्या के हिसाब से सभी को हिस्सेदारी मिले।
उपेन्द्र कुशवाहा बोले-देश जानना चाहता है सच्चाई
जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि फोन टैपिंग मामले की सच्चाई देश जानना चाहता है। इसकी जांच कराकर सच्चाई जनता को बताना चाहिए। कुशवाहा मंगलवार को परिसदन में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि जातीय जनगणना की मांग वर्षों पुरानी है। 1931 की जनगणना के अधार पर सरकार की योजना बने, यह त्रुटिपूर्ण होगा। 2021 में अगर नहीं हुआ तो फिर 2031 में जनगणना का इंतजार करना होगा।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…