✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के ढोड़हा गांव निवासी सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर पद पर तैनात मदन पांडेय का निधन कश्मीर में होने की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक का माहौल कायम हो गया। बताया जाता है कि वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे तथा उनका निधन रविवार को हो गया। निधन की सूचना मिलते ही उनके पैतृक गांव में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों का कहना है कि वे 28 फरवरी को ही घर से कश्मीर के श्रीनगर गए थे। स्वजनों की मानें तो कश्मीर के अनंतनाग में पाकिस्तान बार्डर पर उनकी तैनाती थी। रविवार को करीब तीन बजे उनके अस्वस्थ होने तथा रात में निधन की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।
जवान मदन पांडेय के बड़े पुत्र मुकेश पांडेय ने बताया कि पिता का शव मंगलवार की सुबह पहुंचने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 1984 में मोकामा सीआरपीएफ में 198 बटालियन में तैनात हुए थे। उनकी ड्यूटी कश्मीर पाकिस्तान सीमा स्थित अनंतनाग में थी। उनके निधन पर विधायक हरिशंकर यादव, पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर, प्रखंड प्रमुख अरविंद कुमार पांडेय, मुखिया आशा देवी, बीडीसी सुरेंद्र ठाकुर आदि ने शोक व्यक्त किया है। ज्ञात हो कि छह माह पूर्व उनकी पत्नी शिवकुमारी देवी का निधन हो गया था। उन्हें दो पुत्र तथा दो पुत्री है। इसमें इसमें एक पुत्र तथा दो पुत्री की शादी हो चुकी है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…