परवेज अख्तर/सिवान: रघुनाथपुर सरयू नदी के किनारे और थाना क्षेत्र के हरपुर गांव स्थित बगीचा में शनिवार की सुबह एक व्यक्ति द्वारा बंदर को मारने की घटना को ले ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से घायल बंदर को रघुनाथपुर पशु अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे सिवान पशु अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं इस घटना को ले ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। बताया जाता है कि नवादा निवासी आरपी सिंह, छोटन सिंह सहित अन्य ग्रामीण शनिवार की सुबह हरपुर गांव स्थित बगीचा में किसी काम से गए थे जहां एक बंदर को घायल पाया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि हरपुर गांव में एक व्यक्ति विशेष द्वारा बंदूक से नीलगाय, बंदर, मोर आदि पक्षी का शिकार किया जाता है। विरोध करने पर उसके द्वारा धमकी दी जाती है। उन्होंने कहा कि हरपुर गांव सरयू नदी के तटबंध पर बसा होने के कारण यहां जंगल झाड़ व जंगली पेड़ अधिक हैं। इसमें पशु, पक्षी, जंगली जानवर अधिक पाए जाते हैं। कभी कभार हिरण भी इस दियरा इलाके में दिखाई देती है जिसका शिकार उक्त व्यक्ति विशेष द्वारा किया जाता है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मो. तनवीर आलम ने बताया कि घायल बंदर को प्राथमिक इलाज के बाद सिवान पशु अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस हर स्थिति पर नजर रखी हुई है। समाचार प्रेषण तक किसी पक्ष द्वारा आवेदन नहीं दिया गया था।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…