परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के अमवारी- टारी नहर में शुक्रवार की दोपहर ग्रामीणों ने 60 किलोग्राम की एक मछली को पकड़ लिया। मछली की लंबाई पांच फीट थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मछली नहर में तैरती नजर आई। इसके बाद ग्रामीणों ने मछली को पकड़ कर नहर से बाहर निकाला। मछली को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों के अनुसार नेपाल में गोंच प्रजाति की मछलियों का आकार इसी तरह का होता है, हो सकता है कि गंडक नदी नेपाल से आती है इसलिए यह मछली इधर चली आई हो। हालांकि इसके बारे में जितने ग्रामीण उतनी तरह की चर्चाएं होती रहीं।
कुछ लोगों ने मछली के साथ फोटो और वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर साझा भी कर दिया। बताया जाता है कि चांदपुर वितरण नहर से अमवारी-टारी नहर निकलती है। हाल ही में इस नहर की गंडक विभाग द्वारा सफाई करा इसमें पानी छोड़ा गया था। शुक्रवार की दोपहर करसर गांव के समीप कुछ लोग नहर किनारे घूम रहे थे। इस दौरान नहर में मछली के कूदने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण नहर के समीप एकत्रित हो गए तथा साहस जुटाते हुए उस मछली को पकड़ लिए। युवक मिंटू कुमार, विजय कुमार, मृत्युंजय इत्यादि ने बताया कि मछली क्षेत्र में कौतूहल का विषय बनी हुई थी। इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। कुछ देर बाद ग्रामीण मछली को लेकर अपने घर लेकर चले गए।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…