परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में शनिवार को करंट लगने से एक महिला सहित दो झुलस गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां गंभीर रूप से जुझली महिला की मौत हो गई, जबकि घायल बालक को चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के विरोध में ग्रामीण आक्रोशित हो गए और विद्युत विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन किया। इस संबंध में मृतका के पति नेथाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। मृतका पड़ौली निवासी मुन्ना मियां की पत्नी शहनाज खातून (42) है। जबकि घायल बच्चा चौमुखा गांव निवासी सत्यानंद प्रसाद के पुत्र सनी कुमार (12) है। जानकारी के अनुसार शहनाज शनिवार को घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी तभी धारा प्रवाहित विद्युत तार उसके शरीर पर गिर गया इससे वह गंभीर रूप से झुलस कर गिर गई। आसपास के लोग उसे इलाज के लिए नबीगंज अस्पताल लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टमके लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, रामकुमार सिंह, बीडीसी सुनील सिंह, बबलू सिंह आदि ने परिजन एवं ग्रामीणों को मृतक के परिजन को सरकारी सहायता, मुआवजाउपलब्ध कराने का आश्वासन देकर तथा विद्युत के जर्जर पोल एवं तार को दुरुस्त कराने का आश्वासन देकर जाम हटवाया। प्रदर्शन करने वालों में इस्लामिया मेहंदी, जान मियां, सोबराती मियां, आजाद अली, शौकत अली, नौशाद आलम, जायदा खातून, फातिमा खातून, शाहिदा खातून, गुलबश खातून, नूरनिशा खातून, आलमगीर हुसैन, वार्ड सदस्य रमजान मियां आदि शामिल थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…