परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार में रविवार की रात्रि कुछ लोगों ने घर से बुला एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के कचनार पूरब टोला निवासी भरत सिंह के पुत्र अंकित कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह के रूप में हुई है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की रात अंकित कुमार सिंह स्वजन के साथ दरवाजे पर बैठा था तभी गांव के कुछ लोग किसी कार्य से उसे बुलाया तथा उसे कचनार-भागर रोड में सीयन बाबा के समीप लेकर जाकर सिर, पेट व गर्दन में चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया। इस दौरान चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचते तब तक सभी आरोपित फरार हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से स्वजन उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले गए जहां उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा रेफर कर दिया गया। स्वजन उसे इलाज के लिए छपरा ले जा रहे थे तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। स्वजनों ने घटना की सूचना थाने को दी। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।
पुलिस के विलंब से पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुलिस को खदेड़ा :
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना थाने को दी, लेकिन सूचना के काफी देर बाद पुलिस के पहुंचने पर लोग आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों के अनुसार सूचना देने के करीब 10 घंटे बाद सोमवार की सुबह पुलिस कचनार गांव पहुंची। पुलिस काे आता देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस को गांव से भगा दिया तथा उसके बाद सिसवन-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग स्थित कचनार मोड़ के समीप सड़क जाम तथा अगजनी की। ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी तथा जिला से वरीय पदाधिकारियों की बुलाने की मांग कर रहे थे। जाम की सूचना पर बीडीओ सूरज कुमार सिंह, सीओ सतीश कुमार, एएसआइ भरत प्रसाद दलबल के साथ पहुंचे तथा लोगों को समझाने- बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। सड़क जाम की सूचना मिलते ही आंदर प्रभाग के इंस्पेक्टर मनीष साहा समेत सिसवन, चैनपुर ओपी, एमएच नगर, रघुनाथपुर थाना एवं आंदर थाने से काफी संख्या में पुलिस पहुंच विधि-व्यवस्था में लगी रही। बाद में बीडीओ ने लोगों को समझा-बुझाकर तथा कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटाया। इस मौके पर बीडीओ ने तत्काल मृतक के स्वजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 हजार रुपये का चेक दिया तथा शीघ्र ही आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। उसके बाद ग्रामीण शांत हुए।
सड़क जाम से लोगों को हुई परेशानी
कचनार निवासी अंकित कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह की हत्या के विरोध तथा पुलिस प्रशासन के विलंब से पहुंचने से आक्रोशित ग्रामीणों ने कचनार मोड़ के समीप सिसवन-रघुनाथपुर मुख्य पथ जाम कर दिया। सड़क जाम सुबह करीब साढ़े छह बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक रहा। इस कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई थी। सड़क जाम करीब पांच घंटे रहने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ यात्री को रास्ता बदल अपने गंंतव्य स्थल जाने को विवश हुए।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…