समस्तीपुर: जिले के मुफस्सिल थाना के थाना के शम्भूपट्टी स्थित रसोई गैस एजेंसी में घुस कर बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने के साथ ही मैनेजर को गोली मार जख्मी कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार गैस एजेंसी में अपराह्न करीब 12 बजे एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे और सीधे अंदर घुस गए। उस समय कैश काउंटर पर मैनेजर संजीव कुमार सिंह अकेले बैठे हुए थे। कार्यालय के अंदर दो और कर्मी भी थे, लेकिन उस समय वे अलग बैठ खाना खा रहे थे। बताया गया है कि अपराधियों ने जैसे ही कैश लूटने का प्रयास किया मैनेजर ने विरोध शुरू कर दिया।
इस पर अपराधियों ने गोली चला दी। मैनेजर को पेट और बांह में एक एक गोली लगी है। फायरिंग की आवाज से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। उसके बाद लूट की राशि के साथ सभी अपराधी फरार हो गए। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधी कितनी राशि लूट कर ले गए हैं। बताया गया हैं कि गोली से जख्मी मैनेजर को पहले सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत देख डॉक्टर ने रेफर कर दिया। बताया गया है कि जख्मी मैनेजर को किसी निजी अस्पताल में ले जाया गया है। मुफस्सिल थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी खंगाला जा रहा है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…