Categories: छपरा

सारण एसपी का फरमान: थानों में आगंतुकों से शालीनतापूर्वक व्यवहार करें पुलिस पदाधिकारी, आवेदन लेने के बाद दें रसीद

छपरा:- पुलिस के प्रति आमजनता में विश्वास बढ़ाने के लिए सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने अच्छी पहल की शुरूआत की है। एसपी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया है कि थानों में आने वाले आगंतुकों से शालीनतापूर्वक व्यवहार करें। सभी थाना, अंचल पु०नि० कार्यालल, अनुमंडल पु० पदा० कार्यालय में आने वाले आगंतुको से शालीनतापूर्वक व्यवहार करने एवं उनका परिवाद / आवेदन पत्र लेने के बाद उन्हें प्राप्ति रसीद देने हेतु निर्देशित किया गया। ऐसी सूचना प्राप्त हो रही थी कि थाना, अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में आने वाले आगंतुकों से अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है तथा अपना परिवाद व आवेदन लेकर आए आगंतुकों को प्राप्ति रसीद नहीं दिया जाता है, जिससे आगंतुकों को यह भरोसा नहीं होता कि पुलिस द्वारा उनके परिवाद, आवेदन पर कोई कार्रवाई की जाएगी। इससे लोगों के बीच अविश्वास की भावना उत्पन्न होती है। थानों में पूर्व से दिए गए निर्देशानूसार आगंतुक पंजी संधारित तो किया गया है, परन्तु उसे सही से संधारित एवं कियान्वित नहीं किया जा रहा है।

सशक्त समाज की अवधारणा पर आधारित पुलिसिंग के लिए शुरू हुई पहल

सारण एसपी ने बताया कि इस परिप्रेक्ष्य में बेहतर नागरिक सुविधा, सेवा एवं लोकोन्मुखी पुलिसिंग की दिशा में सार्थक कदम बढ़ाने के उद्देश्य तथा संवेदी पुलिस: सशक्त समाज की अवधारणा पर आधारित पुलिसिंग हेतु पुलिस को जिम्मेवार एवं उत्तरदायी बनाने के लिए सारण जिलान्तर्गत सभी थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आदेश दिया गया है अपने कार्यालय में एक आगंतुक पंजी संधारित करेंगे जिसमें प्रतिदिन आने वाले आगंतुको का नाम, पता, मो० एवं उनसे प्राप्त आवेदन का विषय एवं कृत कार्रवाई से सम्बंधित विवरणी पंजी में कमवार लिखेंगे। साथ ही जब भी आगंतुक सम्बंधित कार्यालय आएँ तो उनके साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार करते हुए उनसे परिवाद, आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे और उनके आवेदन की दूसरीप्रति, रसीद, फॉर्म पर आगंतुक पंजी का कम. दिनांक एवं कार्यालय से सम्बंधित मुहर लगाकर प्राप्ति रसीद के रूप में उन्हें देंगे।

एसपी ने लागू की नयी व्यवस्था

थाना स्तर पर जिलान्तर्गत सभी थानों में ओडी पदाधिकारी थाना में आए आगंतुकों का आवेदन पत्र लेकर उसे आगंतुक पंजी में प्रविष्टि कर आवेदन की दूसरी कॉपी, रसीद, फॉर्म पर आगंतुक पंजी में प्रविष्टि का कम दिनांक लिखकर एवं मुहर लगाकर आगंतुक को प्राप्ति रसीद के रूप में अनिवार्य रूप से देंगे। इसकी पूरी जिम्मेवारी ओडी पदाधिकारी की रहेगी तथा थानाध्यक्ष इसे सुनिश्चित करायेंगे।

विजिटर डेस्क रिसिविंग काउंटर बनाया जायेगा

एसपी ने कहा कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय, अंचल पु०नि० कार्यालय जिलान्तर्गत सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक अपने कार्यालय में एक पुलिसकर्मी अथवा पुलिस पदाधिकारी को कार्यालय में आए आगंतुकों से परिवाद, आवेदन पत्र प्राप्त कर उन्हें प्राप्ति रसीद देने हेतु नामित करेंगे तथा उक्त नामित पुलिस पदाधिकारी, कर्मी के अवकाश, अनुपस्थिति में उस अवधि में दूसरे पुलिसकर्मी को ये दायित्व सौपेंगे।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024