परवेज अख्तर/सिवान : दरौली में सरयू नदी का जल स्तर में घटने-बढ़ने का सिलसिला जारी है। रविवार को जहां तीन सेंटीमीटर के जल स्तर में गिरावट हुई, वहीं सोमवार को दो सेंटीमीटर की वृद्धि के साथ अब सरयू ख्रतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार धीरे-धीरे जल स्तर में वृद्धि होते हुए अगले 24 घंटों में तीन से चार सेंटीमीटर बढ़ने का अनुमान है। घटने बढ़ने के बीच नदी के तेज बहाव के कारण दरौली के दुब्बा एवं नरौली गांव के पास कटाव तेज हो गया है। कटाव को रोकने के लिए विभाग द्वारा पेड़ की टहनी एवं बोरी में मिट्टी भरकर प्रयास किया जा रहा। वहीं मुख्यालय के गिरनारी घाट के पास भी सरयू नदी के किनारे खेत का कटाव जारी है। केंद्रीय जल आयोग विभाग के अनुसार सोमवार को सरयू नदी के जल स्तर में दो सेंटीमीटर की वृद्धि के साथ खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर पर बह रही है। विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को नदी के जलस्तर में दो सेंटीमीटर की वृद्धि के साथ 61.020 मीटर तक पहुंच गई है। बताते चलें कि सरयू नदी का डेंजर लेवल 60.820 मीटर है, जो सोमवार को दो बजे अपराह्न सरयू नदी डेंजर लेवल 61.020 मीटर थी, जो खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी। बाढ़ नियंत्रण विभाग के एसडीओ अतुलेश कुमार ने बताया कि नदी के बढ़ते जलस्तर एवं कटाव स्थल पर विशेष निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि बोरी में मिट्टी रख कटाव स्थल पर रखा जा रहा है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…