शब-ए-बरात: गुनाहों से तौबा करने की रात है शब-ए-बरात

इस्लाम धर्म के अनुयायी पूरी रात तिलावत व सखावत कर करते हैं इबादत

परवेज अख्तर/सिवान: इस्लामी कैलेंडर के अनुसार शब-ए-बरात पर्व शाबान माह की चौदह तारीख को मनाया जाता है. इस बार 28 मार्च को शब ए बरात मनाई जाएगी. इसके लिए कब्रिस्तानों की साफ-सफाई शुरू कर दी गयी है. शब-ए-बरात के दिन मुस्लिम समुदाय इलाकों में इसकी तैयारी की जा रही है. शब ए बरात के दिन इस्लाम धर्म के अनुयाई पूरी रात तिलावत और सखावत (दान-पुण्य) कर इबादत करते हैं. इस दिन जिले भर की छोटी से लेकर बड़ी मस्जिद व घरों में लोग इबादत कर दुआ मांगेंगे. रात में कब्रिस्तान में जाकर दुनिया से रुखसत हो चुके पूर्वजों के मोक्ष की दुआ मांगेंगे. पूरी रात लोग घरों में और मस्जिदों में नफिल नमाज और कुरान की तिलावत करेंगे. मान्यता है कि बीते वर्ष किए गए कामों का लेखा-जोखा तैयार करने और आने वाले साल की तकदीर तय करने वाली रात को शब- ए-बारात कहा जाता है. इस रात को पूरी तरह इबादत में गुजारने की परंपरा है. नमाज, तिलावत ए कुरान, कब्रिस्तानों में अपने पूर्वजों तथा अपने बीच जो दुनिया से जा चुके हैं. उनके लिए रोशनी और दुआएं की जाती है.

खैरात करना इस रात का अहम काम

गौरतलब है कि शब ए बरात में बहुत से लोग इस दिन और इसके दूसरे दिन रोजा रखते हैं.इस दिन घरों में मोमबत्तियां जलाकर उन लोगों के लिए भी दुआएं की जाती है जो इस दुनिया से जा चुके हैं. उनके नाम पर गरीबों को खाना खिलाया जाता है. हैसियत के मुताबिक खैरात करना इस रात का अहम काम है. इस दिन मुस्लिम बहुल इलाकों में मस्जिदों और घरों की सजावट तथा कहीं-कहीं जलसे का भी एहतेमाम किया जाता है. आमतौर पर शब ए बारात में चने का हलवा व सूजी का हलवा बनता है.

गुनाहों की होती है माफी

शहर के पुरानी बाजार स्थित शाही जामा मस्जिद के इमाम मौलाना इसरारुल हक बताते है कि इबादत, तिलावत और सखावत के इस त्योहार के लिए मस्जिदों और कब्रिस्तानों में खास सजावट की जाजी है. रात में मनाए जाने वाले शब-ए-बरात के त्योहार पर कब्रिस्तानों में भीड़ का आलम रहता है. पिछले साल किए गए कर्मों का लेखा-जोखा तैयार करने और आने वाले साल की तकदीर तय करने वाली इस रात को शब-ए-बरात कहा जाता है. इस रात को पूरी तरह इबादत में गुजारने की परंपरा है. नमाज,तिलावत-ए-कुरआन, कब्रिस्तान की जियारत और हैसियत के मुताबिक खैरात करना इस रात के अहम काम है. वहीं शहर के मोहन बाजार स्थित मदरसा अजीजीया असफीया मदरसा के शिक्षक सह मौलाना जमुरुद्दिन रिजवी कहते हैं कि शब ए बरात में शब का अर्थ रात्रि व बारात का मतलब बड़ी होना है. उन्होंने कहा कि इस रात की बहुत अहमियत है.

इस माह में अल्लाह अपने बंदों को खैर व बरकत से ज्यादा नवाजता है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस बार अकीदत से इबादत करें. कुरान की तिलावत करें. इसमें गुनाहों की माफी व दुआएं कबूल होती है. मुस्लिम धर्मावलंबियों के प्रमुख पर्व शब-ए-बरात के मौके पर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में शानदार सजावट होगी तथा जल्से का एहतेमाम किया जाएगा. रात में मुस्लिम इलाकों में शब-ए-बरात की भरपूर रौनक होगी. शब-ए-बरात की रात नगर में कई स्थानों पर जलसों का आयोजन किया जाएगा. इस्लामी मान्यता के मुताबिक शब-ए-बरात की सारी रात इबादत और तिलावत का दौर चलता है. साथ ही इस रात मुस्लिम धर्मावलंबी अपने उन परिजनों, जो दुनिया से रूखसत हो चुके हैं, की मगफिरत की दुआएं करने के लिए कब्रिस्तान भी जाते हैं.

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024