परवेज़ अख्तर/सिवान:
सिवान जिले के बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी विधायक श्याम बहादुर सिंह ने अपना नामांकन मंगलवार को किया। लोगों के जनसैलाब उमड़ने के कारण तरवारा-सिवान हाईवे घण्टों जाम रहा। तरवारा से लेकर बैशाखी बाजार के समीप तक गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई थी। उधर यातायात को सुदृढ़ करने के लिए स्थानीय जी.बी नगर व सराय थाने की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लगे जाम को समाप्त करवाया। बतादें की मंगलवार को सुबह में वे अपने आवास तरवारा बाजार से नामांकन के लिए अपने समर्थकों के साथ सिवान के लिए रवाना हुए और इसी कड़ी में सबसे पहले उन्होंने तरवारा बाजार स्तिथ दुर्गा मां के मंदिर में पूजा अर्चना व साकिर बाबा के मजार पर जाकर मन्नते मांगी। उसके बाद उन्होंने सिवान के लिए प्रस्थान किया।
इस दौरान सिवान शहर कुछ देर के लिए ठहर गया था। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेरी सरकार जात-पात पर नही बल्कि काम पर बिश्वास रखती है।उन्होंने कहा कि मैं अपने 15 वर्षों के कार्यकाल में गरीबों को सताने का काम नही किया हूँ बल्कि उनके हरेक सुख -दुःख में हाथ बंटाने का काम किया हूं। मेरी पहचान आम जनता की बदौलत है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आम जनता का स्नेह और आशीर्वाद मुझे पूर्ण रूप से मिल रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए कार्यों का मजदूरी लोग ईवीएम का बटन दबा कर देंगे। अंत में उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि बहरूपियों के बहकावे में आने की जरूरत नही है। क्षेत्र में चुनावी बहरूपिया तरह-तरह के हथकंडे अपनाएंगे।उससे दिग्भ्रमित होने की जरूरत नही है। इस मौकेे पर एनडीए गठबंधन के तमाम नेता व कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…