✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव में मंगलवार की सुबह घर का छज्जा गिरने से एक महिला की मौत हो गई जबकि एक महिला घायल हो गई। घायल महिला को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया तथा सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। मृतका की पहचान श्रीराम भगत की पत्नी संकेशरी देवी तथा घायल महिला की पहचान शिवजी भगत की पत्नी कलपतिया देवी के रूप में हुई है।बताया जाता है कि कलपतिया देवी अपने दरवाजे के बाहर बैठकर संकेशरी देवी से आपस में बात कर रही थी। तभी उसके घर का छज्जा भरभरा कर गिर गया, जिसके मलवे में दोनों दब गई। दोनों करीब पांच- सात मिनट तक मलवे में दबी रही। छज्जा गिरने की आवास सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने मलवे को हटाया तो देखा कि उसमें संकेशरी देवी तथा कलपतिया देवी दबी हुई है।
ग्रामीणों ने दोनों को मलवे से बाहर निकाला। इस दौरान संकेशरी देवी की मौके पर मौत हो चुकी थी जबकि कलपतिया देवी घायल थी। उसके मुंह एवं गर्दन से खून निकल रहा था। स्वजन आसपास के ग्रामीणों के सहयोग उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले गए जहां उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया तथा सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। उसकी भी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। स्वजनों के रोने की आवाज से माहौल गमगीन हो गया। वहीं स्वजन शव का बिना पोस्टमार्टम कराए दाह संस्कार कर दिए। इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।
वहीं संकेशरी देवी की मौत के बाद उसकी बहू तथा दोनों पुत्रियों समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। बताते हैं कि मृतका को एक पुत्र है जो हैदराबाद में प्राइवेट नौकरी करता है तथा दो पुत्री पाशपति कुमारी एवं प्रतिभा कुमारी है, दोनों की शादी हो चुकी है। मां की मौत की सूचना मिलते ही दोनों पुत्रियां पहुंच रोने लगी। दोनों रोते बेहोश हो जा रही थी जिससे आसपास की महिलाएं किसी तरह संभाल रहीं थी। बताते हैं कि वहीं मृतका के पति का कुछ वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। संकेशरी देवी घर पर अपनी बहू के साथ रहती थी। इस घटना के गांव में शोक का माहौल है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…