परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना में तैनात एक कांस्टेबल को गश्त के दौरान शराब तस्कर ने बाइक से धक्का मार कर घायल कर दिया और स्वयं भी दुर्घटना का शिकार हो गया। घायल कांस्टेबल व धंधेबाज को सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घायल कांस्टेबल की पहचान सोनू कुमार तथा शराब धंधेबाज की पहचान पुरुषोत्तम मुड़ा निवासी प्रदीप ठाकुर के रूप में हुई। इस दौरान पुलिस ने पुलिस ने एक बाइक और करीब 92 लीटर देसी शराब जब्त की है।
बताया जाता है कि गुरुवार की अलसुबह थाने की पड़री-पुरुषोत्तम रोड में पड़री चंवर में थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस की गाड़ी पुरुषोत्तम मुड़ा के समीप पहुंची। तभी नेवारी मोड़ की ओर से एक अपाची बाइक पर सवार दो शराब धंधेबाज शराब से भरे बोरा लादकर तेज गति से आ रहे थे। इस क्रम में कांस्टेबल ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी तेज गति में होने के कारण अनियंत्रित हो गई और बाइक की चपेट में आकर सोनू घायल हो गए। इस दौरान बाइक से गिरकर एक शराब धंधेबाज भी घायल हो गया जबकि दूसरा शराब धंधेबाज भागने में सफल रहा। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायल शराब धंधेबाज को मौके पर ही दबोच लिया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…