परवेज अख्तर/सिवान: शहर के महादेवा ओपी के अस्पताल रोड में बीजेपी नेता सुभाष सिंह कुशवाहा के अस्पताल में हुई लूटपाट की घटना के बाद गुस्साएं डॉक्टरों का शिष्टमंडल शुक्रवार को डीएम व एसपी से मिला। नेतृत्व आईएमए के सचिव व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शरद चौधरी ने किया। उन्होंने कहा कि एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। एसपी ने कहा कि डॉक्टरों को पूरी तरह से सुरक्षा दी जाएगी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर ली गई है। अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद से फरार हैं। डॉ. चौधरी ने कहा कि किसी अस्पताल के कर्मी व मरीज से लूट की यह पहली घटना है। इस तरह की घटना का अंजाम अपराधियों ने कभी नहीं दिया था।
शिष्टमंडल में आईएमए अध्यक्ष डॉ. शशिभूषण सिन्हा,डॉ. मुन्तजिर, डॉ. शाहनवाज, डॉ नदीम, डॉ. एमए अकबर, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. संजीव पांडेय, डॉ. दुर्गेश कुमार, डॉ. सत्यप्रकाश शंकरा, डॉ विनय कुमार दूबे, डॉ अभिषेक सिंह, डॉ. इन्द्रमोहन कुमार, डॉ. अभिषेक यादव, डॉ. पंकज, डॉ. फिरोज आलम, डॉ. विनय कुमार सिंह, डॉ. संजय सिंह, डॉ. वीरेश्वर कुमार,डॉ. रामएकबाल गुप्ता, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. प्रज्ञा साह, डॉ. प्रशांत शुक्ला, डॉ. मधुरेश व डॉ. देवेश थे। बात दें कि अस्पताल रोड स्थित डॉ. अशोक कुमार के क्लीनिक में बुधवार की रात तीन की संख्या में अपराधियों ने लूटपाट की थी। तीनों के हाथ में पिस्टल था। घटना का विरोध करने पर अपराधियों ने अस्पतालकर्मी दीपक कुमार की पिटाई भी की। वहीं मरीजों से भी लूटपाट की गई।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…