सिवान: सबसे अधिक सोये अवस्था में काटता है करैत सांप

सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को दी गयी जानकारी

परवेज अख्तर/सिवान: सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय मझवलिया में शिक्षक राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में हजार्ड हंट की पहचान करते हुए इससे निबटने के उपाय बताए गये. शिक्षक ने बताया कि हजार्ड और हंट दो शब्दों से बना है. इसमें हजार्ड का अर्थ होता है जोखिम और हंट का अर्थ होता है पहचानना, अर्थात जोखिम को पहचानना. उन्होंने कहा कि कहीं भी जोखिम की पहचान पहले कर लिया जाय एवं उसका समाधान समय रहते पहले कर लिया जाय तो खतरा को टाला जा सकता है. बताया कि आजकल का मौसम ठनका, सर्पदंश, बाढ़, आंधी आदि का ज्यादा है. पूरे बरसात में सर्पदंश से बचना बहुत जरूरी है. विशेषकर जुलाई-अगस्त महीने में करैत का दंश बढ़ जाता है. यह सर्प 98 प्रतिशत मामलों में रात को सोए अवस्था में काटता है. अत्यंत विषैले इस सर्प से बचाव के लिए मच्छरदानी अवश्य लगाएं. रात्रि में टार्च का उपयोग अवश्य करें.

इस सर्प के दंश में व्यक्ति सोया रह जाता है. इसलिए जमीन पर न सोएं. अगर जमीन के अलावा कोई विकल्प न हो तो मच्छरदानी अवश्य लगाएं. अगर किसी को सर्प ने काट लिया है तो संभव हो तो उस सांप का फोटो खींच कर हास्पीटल जाएं. सर्प पर टार्च की रोशनी पड़ते ही वह वहीं रूक जाता है. इसी तरह ठनका के समय पक्के मकान में आश्रय लें. पेड़ और बिजली के तार से दूर रहें. अगर खुले स्थान पर हैं तो उकड़ू बैठ कर दोनों हाथों से कान बंद कर सिर झुका लें. इन सबके अलावे भूकंप, आगलगी, सड़क दुर्घटना, लू, भगदड़ आदि पर भी चर्चा की गयी.

वही उत्क्रमित मध्य विद्यालय घरथवलिया में प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह, वर्तवलिया में रामानंद सिंह, वर्तवलिया कन्या में सुनील सिंह, कोदई में रामेश्वर सिंह, मध्य विद्यालय सहलौर में नागेंद्र मांझी, उखई पूर्वी में रवींद्र सिंह, पश्चिमी में अजय कुमार, प्रेमहाता में अतुल श्रीवास्तव, तरवारा में कुमारी मुन्नी, पिपरा में रमाशंकर सिंह, मठनपुरा में इंद्रदेव राम के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किए गये. मौके पर कृष्ण भगवान पांडे, जनार्दन प्रसाद, प्रशांत चंद्र, हरेकृष्ण सिंह, भूपेश कुमार, व्यासमुनी प्रसाद, अनिल सिंह, शशि भूषण सिंह सहित सभी शिक्षक छात्र उपस्थित थे.

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024