परवेज अख्तर/सिवान: बिहार अराजपत्रित शिक्षक संघ के जिला सचिव नेता अशोक कुमार प्रसाद के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को शिक्षकों ने गांधी मैदान से प्रतिरोध मार्च निकाला. 29 मार्च को वे कंधवारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय से आंदर थाना स्थित अपने गांव हसनपुरवा लौटने के क्रम में कुछ लोगों ने उन्हें और उनके भाई अनिल कुमार प्रसाद पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था. जहां पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक नेता पर हमले के बाद हमलावर अभी तक खुलेआम घूम रहे हैं. यह केवल अशोक पर हमला नहीं है, बल्कि पूरे शिक्षक समुदाय पर हमला है.
अविलंब हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो शिक्षक संघ पूरे जिले के शिक्षकों को एकजुट कर चरणबद्ध आंदोलन करेगा. मामले में कांग्रेस नेता सुशील कुमार ने एसपी शैलेष कुमार सिन्हा से दूरभाष पर बात की. जहां एसपी ने कार्रवाई का भरोसा दिया. मौके पर इरफान अली, शशि कुमार, संतोष पांडे, संदीप कुमार, संजय कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, प्रदीप कुमार रमण, नौशाद अली, योगेंद्र कुमार प्रसाद, जावेद आलम, माया नंद प्रसाद, मोहन सिंह, अफरोज आलम, शैलेंद्र कुमार पंडित समेत दर्जनों लोग शामिल थे.
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…