गोरेयाकोठी/बसंतपुर प्रखंड के सूरजपुरा गांव के पूर्व मुखिया डॉ. प्रभुनाथ शर्मा के आवास पर साइबर क्राइम जागरूकता पर चर्चा की गई। जिसमें क्षेत्र में बढ़ते साइबर क्राइम पर चिंता व्यक्त की गई। अपने पैतृक गांव वाजिदपुर आए आगरा जीआरपी के एसपी मो. मुश्ताक ने सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता को बढ़ते साइबर क्राइम के संबंध में चर्चा करते हुए बताया कि झारखंड राज्य का जामताड़ा जिले पूरे देश में साइबर क्राइम का अड्डा बन गया है। यहां के युवाओं द्वारा मोबाइल के माध्यम से लोगों को फोन करके बैंक डिटेल्स मांग कर खाते से रुपया उड़ा ले लेने का कार्य किया जाता हैं। उन्होंने बताया कि लोगों को अनजान नंबर से आए फोन पर अपने बैंक खाते का डिटेल्स नहीं देना चाहिए। उन्होंने बढ़ती छिनतई, लड़कियों के साथ हो रहे अपराध पर भी चर्चा की।
उन्होंने बताया कि इस तरह की घटनाओं को लोग परेशानी समझ कर नजरअंदाज कर देते हैं या छुपा लेते हैं। जिससे समस्या का समाधान नहीं हो पाता है। लोगों को चाहिए कि उसे शीघ्र स्थानीय पुलिस को सूचना दें। ताकि घटना के अनुसार अपराधियों पर पुलिस की निगाह जा सके और उन्हें दंडित किया जा सके। पूर्व मुखिया डॉ. प्रभुनाथ शर्मा ने वरिष्ठ आईपीएस मो. मुश्ताक व उनके पिता मो. अजहरुद्दीन को फूल माला व शाल देकर सम्मानित किया। चर्चा में शामिल लोगों में राजद नेता मो. मंसूर आलम, पूर्व मुखिया नंदू राय, पुष्पेंद्र कुमार शर्मा, राम नरेश शर्मा, रियाज अहमद, मो. अख्तर, हरि किशोर शर्मा, ध्रुव नाथ राय, अब्दुल रहमान थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…