✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
बिहार राज्य मत्सोगी-डो संघ के वर्तमान सचिव डॉ आमीर ने ब्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया है.बिहार राज्य मत्सोगी-डो संघ के तत्वावधान में रविवार को मत्सोगी-डो फेडरेशन आफ इ़डिया के दिशा निर्देश पर फेडरेशन के सचिव सुशांत कुमार एवं फेडरेशन एक्जीक्यूटिव मेंबर की उपस्थिति म़े जूम मीटिंग के द्वारा बिहार राज्य संघ कार्यकारणी सदस्यों की उपस्थिति म़े राज्य संघ के तीन योग्य सदस्यों में पूजा कुमारी, दिलीप कुमार व विनय कुमार में से बाकी के अन्य सदस्यों के समर्थन पर विनय कुमार को नि:र्विरोध बिहार राज्य मत्सोगी -डो का दूसरे सचिव के रुप में मनोनित किया गया. फेडरेशन के ऑब्जार्बर शाह आलम खान द्वारा कार्यों के अनुसार विनय कुमार, दिलीप कुमार एवं पूजा कुमारी को अन्य महत्वपूर्ण पदों पर मनोनित किया गया.बेल्टग्रेडिंग, अकांउट, कैम्प एवं महिला वर्ग की सभी कार्यों के लिए पूजा कुमारी को जिम्मेदारी दी गयी.अधिकारिक कार्य, सूचना, जनसंपर्क कार्यों के लिए दिलीप कुमार को मनोनित किया गया.साथ ही अन्य ऐसे सभी पद एवं कार्य जिसकी मनोनयन नहीं हो सका.
वो सचिव के अधीन होगा.फेडरेशन के अन्य सभी कार्य पूजा कुमारी द्वारा किया जाएगा.राज्य के मत्सोगी-डो के विकास के लिए सभी जिम्मेदारियां सचिव की होगी.पूर्व सचिव डॉ आमीर उल हक के नवनिर्वाचित सचिव को बधाई देते हुए कहा कि हमे उम्मीद है राज्य संघ की विकास की जिम्मेदारियां विनय द्वारा अच्छे से निभाई जाएगी.राज्य संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता नीरज कुमार ने नवनिर्वाचित सचिव को बधाई दिया है.और उम्मीद जताया है कि जैसे पूर्व सचिव डॉ अमीर ने कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी और कड़ी मेहनत से राज्य संघ को जिस बुलंदी तक पहुंचाया है.
विनय कुमार उसे आगे तक ले जाएगें.विनय कुमार ने बहुत कम समय में अपना सफर 2018 में कोंच के रूप में शुरु किया और आज राज्य के सचिव पद तक पहुंच गये.ऐ अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है.सचिव बनते ही विनय कुमार ने छठी स्टेट चंपियन शीप सितंइ माह में करा लिए जाने की घोषणा की.जून माह में सभी स्कूलों में आत्मनिर्भर एवं आत्म रक्षा हेतु ट्रेंनिंग कैप लगाये जाएगे. जिसके लिए राज्य संघ द्वारा अतिशीघ्र बैठक की जाएगी विनय कुमार के सचिव बनते ही सिर्फ सीवान जिले से ही नहीं बल्कि राज्य के विभिन्न जिले से बधाइयों का तांता लगा हुआ है.विभिन्न खेल संघों के तरफ से बधाइया मिल रही है.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…