परवेज अख्तर/सिवान: सीवान प्रखंड मुखिया संघ भगवानपुर हाट के आधा दर्जन मुखिया सदस्यों ने प्रखंड स्तरीय समस्याओं को लेकर जिलाध्यक्ष अजय भाष्कर चौहान के नेतृत्व में डीडीसी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में भगवानपुर हाट प्रखंड में पंचायती राज के माध्यम से विकास कार्य नहीं होने के कारणों का उल्लेख करते हुए उसके निदान की जल्द से जल्द मांग की गई है. उनकी मांगों में बीपीआरओ को कार्यपालक पदाधिकारी का दर्जा नहीं दिए जाने के कारण उनका डिजीटल सिग्नेचर नहीं बन पाया है इससे पंचायतों का डोंगल निष्कि्रय है. डोंगल निष्क्रिय होने के कारण पंचायतों में विकास की कोई फाइल आगे नहीं बढ़ पा रही है और विकास बाधित हो रहा है. चुनाव चार माह माह बाद भी प्रखंड के किसी पंचायत में विकास कार्य का प्रारंभ नहीं होने का मुख्य कारण यही है.
सभी पंचायतों में जनवितरण के लिए निगरानी समिति का गठन किया जाए ताकि जनवितरण के माध्यम से राशन उठाव की निगरानी और नियंत्रण हो सके. पंचायत के अधीनस्थ कर्मियों को उनके रोस्टर के अनुसार पंचायत में बैठने की व्यवस्था की जाए इसके लिए डीडीसी स्तर से निर्देश जारी हों. सभी पंचायतों में शीघ्र आरटीपीएस काउंटर खोले जाएं ताकि लोगों को किसी भी ऑन लाइन कार्य के लिए प्रखंड का चक्कर नहीं लगाना पड़े. सरकार द्वारा पेंशनधारकों के केवाईसी के लिए 28 फरवरी का समय निर्धारित किया गया है लेकिन बहुत सारे लाभुक इससे वंचित है इसके लिए हर पंचायत में कैंप लगाकर केवाईसी कराया जाए. इसके अलावा अन्य पंचायत की समस्याओं को भी डीडीसी के समक्ष रखा गया. शिष्ठमंडल में सांसद प्रतिनिधि अवधेश पांडे, मुखिया बड़का गांव विकास सिंह, द.सागर सुल्तानपुर के मुखिया मनमोहन मिश्र, मुखिया विठुना राजेंद्र सिंह, मुखिया सराय पडौली मंटू दूबे, मुखिया सहसरांव राजेश्वर साह, मुखिया महम्मदपुर वर्मा साह आदि थे.
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…