परवेज अख्तर/सिवान: सीवान-मलमलिया मुख्य मार्ग पर सहायक सराय थाना के माहपुर गांव के समीप शनिवार की दोपहर अनियंत्रित बस चालक ने बाइक सवारों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में जहां बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार उसका एक अन्य साथी गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक बड़हरिया थाना के हरदोबारा गांव निवासी ब्रजेश सिंह था। जबकि दुर्घटना में जख्मी युवक उसका पड़ोसी अशोक कुमार है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से जहां जख्मी युवक को इलाज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं कागजी कार्रवाई के बाद पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। प्राप्त सूचना के अनुसार शनिवार की दोपहर युवक अपने एक साथी के साथ हरदोबारा से जीबीनगर के रास्ते सीवान किसी आवश्यक काम से जा रहा था। इसी बीच माहपुर गांव के समीप पटना से सीवान की तरफ जा रही एक तेज गति अनियंत्रित बस ने पीछे से बाइक सवारों को रौंद डाला। फलस्वरूप इस दुर्घटना में बाइक चालक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि बाइक पर सवार उसका साथी गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं दुर्घटना के बाद चालक मौके का फायदा उठाकर घटनास्थल पर ही बस छोड़कर फरार हो गया। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को जब्त कर घटना की छानबीन में जुट गई है। वहीं ग्रामीणों ने परिवार के लिए मुआवजा व बस चालक की गिरफ्तारी की मांग की है।
परिजनों के चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन
जैसे ही ब्रजेश के सड़क हादसे में मौत की मनहूस खबर आई। परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। ब्रजेश की पत्नी सविता देवी, मां लाइची कुंवर मौत की खबर सुनते ही बार-बार बेसुध हो जा रही थीं। जबकि बहन संजू देवी व मंजू देवी के जमीन पर लोट कर रोने से सबकी आंखें नम हो गईं। ब्रजेश की मां भी बीमार है। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके अन्य दो भाई सुरेश सिंह व शिवशंकर सिंह हैं। परिजनों के अनुसार युवक विदेश जाने के लिए मडिकल कराने सीवान गया था।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…