परवेज अख्तर/सिवान: सिवान सदर प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। इस दौरान महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी सतीश कुमार तिवारी ने की। उन्होंने बताया कि स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव निश्चय याेजना के अंतर्गत गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस दौरान बताया गया कि सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के पांच वर्ष तक रख-रखाव की जिम्मेदारी अधिष्ठापन एजेंसी की होगी। इसके लिए कुल निविदित राशि का 6 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से भुगतान ग्राम पंचायत द्वारा एजेंसी को किया जाता रहेगा।
यह भुगतान वित्तीय वर्ष के माह अप्रैल और अक्टूबर में दो किस्तों में तीन प्रतिशत की दर से किया जाएगा। भुगतान के पूर्व ग्राम पंचायत का यह दायित्व होगा कि वह आश्वस्त हो लें कि अधिष्ठापन एजेंसी द्वारा किया गया कार्य संतोषजनक है। कार्यान्वयन एजेंसी की यह जिम्मेदारी होगी कि वे सतत् तौर पर सभी “सोलर स्ट्रीट लाईट” का सफल संचालन सुनिश्चित करे। अधिष्ठापित इकाई में किसी भी प्रकार की कोई खराबी होने की स्थिति में वे अपने खर्च पर उसे प्रतिस्थापित करेंगे। आपदा की स्थिति में हुई क्षति के लिए निर्धारित दर पर ग्राम पंचायत द्वारा अलग से प्रतिपूर्ति की जाएगी। बैठक में सभी ग्राम पंचायत के मुखिया व कनीय अभियंता उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…