परवेज अख्तर/सिवान: सीवान में दाहा नदी पुल अब पैदल यात्रियों के लिए भी बंद कर दिया गया है। सीवान जाने वाले लोगों को अब पटना या उत्तर प्रदेश की तरफ से ही रास्ता पकड़ना होगा। यूपी गोपालगंज सहित तमाम जिलों से जो लोग सीवान आएंगे उन्हें स्टेट हाईवे या दरोगा राय कॉलेज होते हुए सीवान स्टेशन का रास्ता चुनना होगा।
पुल के स्पैन में आई दरार के बाद विशेषज्ञों की टीम ने इसकी जांच की है। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही सीवान डीएम ने यह आदेश जारी किया है। तकनीकी टीम ने इसे तत्काल रुप से पूरी तरह बंद करने की सलाह दी थी। अगर मरम्मत से इसका समाधान हो भी सकता है तो गाड़ियों के आवागमन से ये दरारें ज्यादा उभर जाएंगी और फिर इसे सही करने में परेशानी बढ़ेगी। पुल को तोड़ने की भी नौबत आ सकती है।
पुल बंद होने से शहर दो भागों में बंट गया है। आधी आबादी का जिला मुख्यालय, कोर्ट व मुख्य बाजार से संपर्क टूट गया है। यहां तक कि जिला मुख्यालय के बहुत सारे कार्यालय और अधिकारियों के निवास भी दाहा नदी पुल के उस पार है। ऐसे में उन्हें कार्यालय आने के लिए बाइपास होकर सात किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है।
अगर स्पैन को बदलने की अनुशंसा होती है तो कम से कम एक माह का समय लग सकता है। इस पुल पर आवागमन बंद करने के लिए दोनों तरफ से बांस व बल्ली लगाकर प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग की है। जिसे लेकर कई लोगों से कहासुनी की नौबत बन पड़ी। मौके पर मौजूद एसडीओ रामबाबू बैठा, एसडीपीओ जितेंद्र पांडे, ट्रैफिक इंचार्ज सहित अन्य ने समझा-बुझाकर शांत कराया।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…