परवेज अख्तर/सिवान: शैक्षणिक सत्र 2023-24 के चार माह बीत जाने के बाद भी जिले में कक्षा पहली, छठवीं व नौवीं में बच्चों का नामांकन शत प्रतिशत नहीं हो सका है। विभाग ने इसको गंभीरता से लेते हुए सभी स्तर के पदाधिकारियों व कर्मियों से लेकर विद्यालय के शिक्षक तक की जवाबदेही निर्धारित की है। 14 अगस्त तक अवधि में बढ़ोतरी करते हुए सभी कंप्लेक्स रिसोर्स सेंटर के संचालक, समन्वयक व हेडमास्टर को निर्देश जारी किया गया है। जारी निर्देश में कहा गया है कि संकुल व उसके अधीन विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन नहीं हाेने की स्थिति में इसकी जवाबदेही संकुल संचालक/समन्वयक, संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी हेडमास्टर व शिक्षकाें की होगी।
ऐसे में सभी विद्यालयों के विद्यालय शिक्षा समिति, जीविका दीदी, टोला सेवक, तालिमी मरकज व आंगनबाड़ी सेविका आदि की मदद लेते हुए निर्धारित तिथि तक पहली, छठवीं व नौंवी कक्षा में शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराने को कहा गया है। जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय के पोषक क्षेत्र में छह वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी बच्चों का कक्षा एक में नामांकन कराया जाना है। इस आयुवर्ग के बच्चों की सूची बालपंजी, आंगनबाड़ी सेविका व जीविका दीदियों से प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है। सूची के आलोक में एक-एक बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने को कहा गया है। संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक इस आलोक में प्रमाण पत्र समर्पित करेंगे कि उनके पोषक क्षेत्र में छह वर्ष तक का कोई भी बच्चा अनामांकित नहीं है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा पांच में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं का कक्षा छह में नामांकन कराना है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…