परवेज अख्तर/सिवान: राज्य पुलिस मुख्यालय पटना के निर्देश पर बुधवार को मध निषेध के आईजी अमृत राज ने मुफस्सिल थाना एवं बड़हरिया थाना का करीब ढाई से तीन घंटों तक निरीक्षण किया. आइबी में पहुंचते ही उन्हें सशस्त्र बलों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी. उसके बाद आइजी ने एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के साथ मुफस्सिल थाना पहुंचे. जहां उन्होंने सभी फाइलों का अवलोकन करने लगे. उन्होंने हत्या व लूट सहित अन्य आपराधिक मामले में बारी- बारी से प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की. साथ ही फरार अपराधियों की गिरफ्तारी, समय पर वाहन व बैंक चेकिंग करने, पंजी का अवलोकन के साथ लंबित मामलों का निपटारा व वारंटी को गिरफ्तार करने का निर्देश थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को दिया.
थाना के सिरिस्ता, कंप्यूटर तथा मालखाना कक्षों का भी निरीक्षण किया गया. कांडों से संबंधित रजिस्टर, फाइलों तथा अभिलेखों का बारीकी से घंटों निरीक्षण किया गया. पूछने पर उन्होंने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर वे यहां निरीक्षण करने आए हैं. मुफस्सिल एवं बड़हरिया थाना का निरीक्षण किया जा रहा है. थानाध्यक्ष को कई दिशा-निर्देश दिया गया. जिले अहम केस की गहनत से जांच की गई. कहा कि मैं मध निषेध का आईजी हुं लेकिन मध निषेध से संबंधित निरीक्षण नहीं है, लेकिन मध निषेध पर भी एसपी से बातचीत हुई. सीवान पहले से बहुत बदला है. उन्होंने कहा कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण बेहतर पुलिसिंग तथा अपराध को रोकने के उपायों पर फोकस है.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…