सिवान: तीन दिनों से रुक-रुक कर हाे रही वर्षा से गेहूं की फसल को हुआ नुकसान, किसान परेशान

जगह-जगह जल जमाव से हुई परेशानी, गेहूं की फसल व आम व लीची के मंजर गिरने से नुकसान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही वर्षा से जन जीवन अस्त प्रभावित हो रहा है। सबसे ज्यादा गेहूं की फसल और पेड़ों में लगे आम व लीची के मंजर को नुकसान हुआ है। कई जगह तेज हवा व वर्षा के कारण गेहूं की फसल गिर गई। जहां किसानों को पेड़ों पर मंजर देख उन्हें आम, लीची के अधिक उत्पादन की उम्मीद थी वर्षा बाद पड़ों से काफी मात्रा में मंजर गिरने से उनमें मायूसी देखी गई। भगवानपुर हाट स्थित कृषि विज्ञान केंद्र की अध्यक्ष सह वरीय वैज्ञानिक डा. अनुराधा रंजन कुमारी ने बताया कि इस वर्षा से किसानों को गेहूं, तेलहन, दलहन, सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचा है वहीं तेज हवा व वर्षा से आम व लीची के मंजर गिरने से इसके उत्पादन पर काफी असर पड़ सकता है। कहा कि ओलावृष्टि तो नहीं हो पाई है, लेकिन तेज हवा के साथ वर्षा जरूर हुई है। इससे कहीं-कहीं गेहूं की फसल गिरने से किसानों को क्षति हुई है। किसानों ने बताया कि हवा के साथ हुई वर्षा ने आम तथा लीची की फसल को प्रभावित किया है।

वर्षा के दौरान श्रीनगर में गिरा पेड़, स्कार्पियो व ठेला क्षतिग्रस्त, विद्युत पोल व तार क्षतिग्रस्त :

तेज आंधी व वर्षा के कारण शहर के श्रीनगर शिव मंदिर के समीप सोमवार को एक बड़गद का पेड़ गिर गया। इस कारण मौके पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। पेड़ गिरने के समय वहां एक स्कार्पियो व ठेला खड़े थे जो आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं स्थल के समीप एक विद्युत पोल व तार क्षतिग्रस्त हो गया इस कारण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। समाचार प्रेषण तक पेड़ को हटाने एवं विद्युत पोल व तार को ठीक करने में कर्मी जुटे हुए थे और आपूर्ति बाधित थी। वहीं दूसरी ओर वर्षा के पानी से जगह-जगह जल जमाव तथा कीचड़ होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वर्षा के कारण ठंड बढ़ने के कारण लोग बक्से में रखे गर्म कपड़े पुन: निकाल कर ठंड से बचाव करते देखे गए। वर्षा से बबुनिया मोड़, रामराज्य मोड़, डीएवी मोड़, सब्जी मंडी, मखदुम सराय, फतेहपुर, श्रीनगर, महादेवा, बड़हरिया बस स्टैंड, स्टेशन रोड, डाकबंगला रोड, शुक्ला टाेली, गांधी मैदान, मौलेश्वरी चौक आदि जगहों पर जल जमाव व कीचड़ होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी वर्षा से जनजीवन प्रभावित :

वहीं बसंतपुर प्रखंड कार्यालय, नगर पंचायत, विद्युत कार्यालय, महाराजगंज रोड समेत अन्य जगहों पर जल जमाव व कीचड़ से लोगों को परेशानी हुई। इसके अलावा मैरवा, बड़हरिया, गुठनी, भगवानपुर हाट, जीरोदई, आंदर, महाराजगंज, दारौंदा, लकड़ी नबीगंज, पचरुखी, नौतन आदि जगहों पर कहीं तेज हवा के साथ वर्षा हुई तो कहीं पूरे दिन बूंदाबांदी हाेती रही है। इस कारण लोगों का दैनिक कार्य भी प्रभावित हुआ। बता दें कि शहर में 18 मार्च की रात जहां तेज हवा व गरज के साथ वर्षा हुई, वहीं रविवार की देर रात से सोमवार तक जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में रुक-रुक वर्षा होती रही। इस कारण जगह-जगह जल जमाव तथा कीचड़ होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024