परवेज अख्तर/सिवान: राज्य में चल रहा वर्ष 2017, 2019 व 2020 से सचिवालय, न्यायालय, जिला कार्यालय, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों में समूह ग, समूह घ, न्यायालय में निम्नवर्गीय लिपिक, कार्यालय परिचारी, स्वास्थ्य विभाग में एएनम, जीएनम सहित विभिन्न विभागों में नियमित प्रक्रिया लंबे अरसे से चल रही है. नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया न्यायालय में दाखिला के कारण विलंब होता गया. पूर्व जिलाधिकारी के पैनल के आधार पर होता था. परंतु सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार कोटिवार क्रमवार सूचि न बनाकर लिखित परीक्षा के आधार पर नियुक्ति होगी. जिसके लेकर जिलाधिकारी पैनल मान्य होगा. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जिलावार पैनल सूचि एवं नये सिरे आवेदन लिया गया. समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा पदों की संख्या में विभागवार बढ़ोत्तरी कर दी गई.जिसकी प्रक्रिया पूर्ण करने में समय लगा. कभी चुनाव, बाढ़, फिर करोना वैश्विक महामारी के लेकर परीक्षा तिथि विभिन्न आयोगों द्वारा कई बार घोषित किया गया. परंतु लंबी अवधि के विस्तार बाद भी परीक्षा नहीं हो सका.
सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव शिवमहादेव प्रसाद के पत्र द्वारा पैनल अभ्यर्थियों, आवेदन अभ्यर्थियों का मूल प्रमाण जांच, जाति/आयु, कार्यानुभव प्रमाण पत्र, चरित्र सत्यापन जांच की प्रक्रिया पूर्ण दिनांक 30-4-2021 को हुई. सरकार के उप सचिव गुफरान अहमद के पत्र के आलोक में विभिन्न विभागों बिहार लोक सेवा आयोग, बिहार कमचारी चयन आयोग, केंद्रीय सिपाही चयन पार्षद, राज्य विधिक प्राधिकार सेवा आयोग, पंचायती राज्य विभाग सहित विभिन्न विभागों को सुपुर्द कर दिया गया. फिर तिथि निर्धारित हुआ. परंतु करोना काल के वजह से न्यायालय द्वारा अनापत्ति प्रमाण नहीं दिया गया, जिसके लेकर परीक्षा तिथि टलती गई. बार-बार तिथि बदलने से जालसाज सक्रिय हो गए. राज्य में फर्जी बेबसाईड बनाकर अभ्यर्थियों से ठगने लगे. स्वास्थ्य विभाग एएनम, न्यायालय में निम्नवर्गीय लिपिक, अनुसेवी शिक्षा विभाग में अनुसेवकों की जाली नियुक्ति पत्र जारी हो गया. राज्य सरकार द्वारा तुरंत सभी विभागों प्रमुखों, जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जालसाज पकड़ने की आदेश हुआ।जिसके लेकर कई जिलों में प्राथमिकी दर्ज हुई.
फिर विभिन्न विभागों द्वारा निर्धारित लिखित परीक्षा 20 जून को लेकर लगातार बैठक हुई. केंद्र की सूची मिलान हुआ, परंतु फर्जी मामले जांच हेतु सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा एक बार फिर पैनल अभ्यर्थियों, आवेदन अभ्यर्थियों को जो सीडी,पैन ड्राइव या जिनको शंका हो उनके जांच हेतु 28-6-20210को मुख्य सचिवालय में तिथि निर्धारित की गई. बार-बार सरकार द्वारा अभ्यर्थियों को अखबार या बेबसाईट के माध्यम से सूचित किया जाता रहा है,कि प्रक्रिया लंबे अरसे से चल रही है. बार-बार तिथि निर्धारित भी बदलनी पड़ी, परंतु जालसाज के चक्कर में न फंसे. प्रक्रिया पूर्ण होने के एक साल मान्य होता है. परीक्षा निर्धारित तीन माह तक मान्य होता है. फिर सामान्य प्रशासन विभाग एवं विभिन्न विभागों के आयोगों द्वारा संचालित परीक्षा की बैठक में तय हुआ कि 28-6-2021 के जांच बाद परीक्षा ली जायेगी. इसी क्रम सरकार के अवर सचिव शालिग्राम पांडेय एवं सरकार के उप सचिव गुफरान अहमद के पत्र के आलोक में परीक्षा 25-7-2021 (रविवार) को दो पाली में होगी. प्रवेश-पत्र का प्रकाशन एक सप्ताह पूर्व 19-7-2021को संध्या में संबंधित वेबसाइट पर होगा. किसी कारण वंश निर्धारित तिथि को फिजिकल परीक्षा नहीं होने पर परीक्षा आनलाईन होगी. आनलाईन हेतु पंजीकरण में तीस दिन समय लगता है. इसलिए परीक्षा अवधि में विस्तार किया गया है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग में नये सिरे चल रहे संविदा एवं नियमित के आवेदन की प्रक्रिया चलती रहेगी. विदित हो कि न्यायालय द्वारा निर्धारित परीक्षा तिथि हेतु अनापत्ति प्रमाण दे दिया गया है.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…