परवेज अख्तर/सिवान: विधान परिषद सदस्य सह विधान परिषद निवेदन समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार जायसवाल द्वारा राज्य के जन सरोकार से संबंधित कई अति महत्वपूर्ण मुद्दे जो निवेदन समिति के समक्ष विचाराधीन हैं, उनकी विभाग वार समीक्षा मंगलवार को पदाधिकारियों के साथ अतिथि गृह में की। बैठक में जिले में कला संस्कृति एवं युवा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, राजस्व विभाग, गृह विशेष विभाग, तथा पंचायती राज विभाग आदि की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में जिला के विकास से संबंधित जिन महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। अध्यक्ष ने कहा कि एकता इंडोर स्टेडियम का जीर्णोद्धार तथा सौंदर्यीकरण।
वहीं अन्य विभागों के जन सरोकार से जुड़े मामलों के क्रियान्वयन में हो रहे विलंब की समीक्षा एक-एक कर की गई। बैठक से अनुपस्थित रहे जिला योजना पदाधिकारी और दारौंदा सीओ के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुए शो काज करने का निर्देश एडीएम को दिया। बैठक में एमएलसी डा. विरेंद्र नारायण यादव, डीडीसी भूपेंद्र प्रसाद यादव, एडीएम जावेद अहसन अंसारी, जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल, सदर डीसीएलआर शहबाज खां, डीपीओ लेखा राजेन्द्र सिंह व डा. अनिल कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…